एक कॉफ़ी या चाय की एक प्याली दिन भर स्फूर्तिदायक बनाये रखे के लिए पर्याप्त हैI
मां होने के नाते एक्टिव और एनर्जेटिक रखें अपना दिन

Stress free-स्ट्रेस फ्रीअगर आप एक माँ हैं तो इस नाते आप पर बहुत सारी जिम्मेदारियां होती हैं जो परिवार, घर या बाहर की दुनिया से संबंधित हो सकती हैंI अगर सुबह की शुरुआत अच्छे से हो तो विश्वास कीजिये पूरा दिन अच्छे से गुजरता हैI लेकिन महिलाएं इस लाइफ स्टाइल और आदतों को नजरअंदाज कर देती हैंI अगर आप भी चाहती हैं सुबह ताजगी भरी हो, मूड फ्रेश रहे और दिन हंसी ख़ुशी और पॉजिटिव तरह से बीते तो कुछ बहुत ही अच्छे टिप्स फॉलो कर सकती हैं जो हम आपको यहां बता रहे हैंI

यह भी देखे-डेटिंग लाइफ को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहें ये बॉलीवुड स्टार कपल, देखिए लिस्ट: New Bollywood Couple 2023

मेडिटेशन और योग करें

खुद की पर्सनालिटी को जानने और समझने के लिए व्यायाम बेहद जरूरी है


दिन की शुरुआत अगर सही तरीके से करना चाहती है तो मेडिटेशन और योग करना सबसे बेस्ट तरीका हो सकता हैI खुद की पर्सनालिटी को जानने और समझने के लिए व्यायाम करना बेहद जरूरी है I योग और ध्यान से यह फायदा होगा स्वयं को मानसिक तौर पर तैयार कर सकते हैंI गहरी सांस लेने की आदत डालें इससे दिन भर के थकाऊ रूटीन से खुद को फ्री कर सकती हैंI

रोजाना एक गिलास पानी पिएं

एक से डेढ़ गिलास पानी जरूर पिएं इससे बॉडी के टॉक्सीन दूर होते हैं


रोजाना कम से कम एक से डेढ़ गिलास पानी जरूर पिएं इससे बॉडी के टॉक्ससिंस दूर होते हैं I शरीर को नयी स्फूर्ति मिलती है शरीर को अगर नई इम्युनिटी देनी है तो भी पानी पीना भी कारगर उपाय में से एक हैIपानी में आधा नींबू निचोड़ें या खट्टे फलों के कुछ स्लाइस में डालें और इस तरह आप सुबह में एक फ़्लेवर्ड पानी का आनंद ले सकते हैं. दिनभर एक्टिव रहे उसके लिए भी यह जरूरी एक्सरसाइज हैI

सुबह एक कप चाय या कॉफी लें

एक कॉफ़ी या चाय की एक प्याली दिन स्फूर्तिदायक बनाये रखने के लिए पर्याप्त हैI

एक कॉफ़ी या चाय की एक प्याली दिन स्फूर्तिदायक बनाये रखने के लिए पर्याप्त हैI इससे रोजाना के काम भी बेहतर तरीके से कर पाएंगे और अपनी दिनचर्या पर बने रहने में मदद करेंगे  चाय सुबह एक ऐसी मेडिसिन की तरह काम करती है जो जल्दी जागने की वजह से होनेवाली इरिटेशन को कम करने में भी मददगार होती है I यदि आप चाय या कॉफ़ी के शौकीन नहीं हैं तो अपने लिए कोई एनर्जेटिक फल का जूस या स्मूदी भी ले सकते हैं I

स्किनकेयर को भी समय दें

सुबह दिन की शुरुआत अच्छी चाहते हैं तो स्किन को भी रिलैक्स देना बेहद जरूरी हैI

सुबह की शुरुआत अच्छी चाहते हैं तो स्किन को भी रिलैक्स होना बेहद जरूरी हैI  यह पूरे दिन की कॉन्फ़िडेट भरी तैयारी और सीसे के सामने ख़ुद से प्यार जताने का एक कारगर तरीक़ा हैI स्नान करने के बाद सुबह की स्कीन केयर रूटीन को थोड़ा समय देंI त्वचा की भली प्रकार से देखभाल कर सके इसके लिए हनी या ऑलिव, एलोवेरा,जैसी चीजों को प्रायोरिटी दें इसके अलावा फ्रूट और जूस आदि का भी सेवन कर सकते हैं

स्नूज़ को कहें ना

सुबह के लिए फ़ाइनल अलार्म सेट करें

सुबह के लिए फ़ाइनल अलार्म सेट करें और इसके बजने के ठीक 5 से 10  सेकेंड बाद ख़ुद को बिस्तर से बाहर ले आएंI यह थोड़ा कठिन कार्य है Iजब यह आदत बन जाएगी तो आनेवाले सालों में हेल्थ और वर्किंग लाइफ़ के लिए फ़ायदेमंद रहेगाI बार बार स्नूज बजते रहने से दिक्कत होती है जो आपकी स्फूर्ति को घटा सकता हैI

सुबह उठकर सकारात्मक विचार मन में लाएं

दिनभर के कामों के लिए सकारात्मक विचारों को मन में लाएंI

दिनभर के कामों के लिए सकारात्मक विचारों को मन में लाएंI यह कुछ भी हो सकता है जैसे मैं अपने सभी कार्यों को समय से पूरा करूंगा या कंरूगीI आज मेरा दिन बहुत बेहतरीन रहेगाI इससे सुबह तो अच्छी होगी ही साथ ही अपने परिवार के साथ भी पॉजिटिव रह सकेंगेI

सुबह ईश्वर का ध्यान करें

सुबह उठकर ईश्वर का ध्यान करें I

सुबह उठकर ईश्वर का ध्यान करें I ऊपर आकाश की तरफ देखें और उनका आभार करेंI इससे आपमें स्फूर्ति रहेगी जिनको भी अपना इष्ट मानते हैं, उनका मन से नाम लेंI एक माँ होने के नाते भी यह आपके दैनिक जीवन में स्फूर्ति लाने के लिए बहुत ही जरूरी हैI

Leave a comment