Gifts for Teachers: 5 सितंबर यानी टीचर्स डे नजदीक है। भारत के दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के अवसर पर हर साल 5 सितंबर को टीचर्स डे यानी शिक्षक दिवस मनाया जाता है। साल 2023 की थीम ‘टीचर्स एट द हार्ट ऑफ एजुकेशन रिकवरी’ यानी शिक्षक शिक्षा पुनर्प्राप्ति के केंद्र में हैं, रखी गई है। इस दिन को अपने टीचर्स के लिए और भी खास बनाने की तैयारियों में सभी स्टूडेंट्स जुटे हैं । हालांकि अक्सर पेरेंट्स के सामने यह समस्या खड़ी हो जाती है कि वह ऐसे में बजट कैसे मेंटेन करें, क्योंकि गिफ्ट अनोखा भी होना चाहिए और यूनिक भी। अगर आप या फिर आपके बच्चे भी इस खास दिन पर अपने फेवरेट टीचर्स को कुछ स्पेशल देने का मन बना रहे हैं तो चलिए हम आपको बताते हैं कुछ ऐसे यूनिक बजट फ्रेंडली गिफ्ट, जिन्हें देखकर आपके टीचर्स खुश हो जाएंगे।
पर्सनलाइज मग

अगर अपने टीचर्स को कुछ खास देने चाहते हैं तो आप उनके लिए कॉफी मग पर्सनलाइज करवा सकते हैं। आप अपने टीचर के सोशल मीडिया हैंडल या फिर उनकी वॉट्सऐप पिक्चर से उनकी फोटो लें और उसे मग पर प्रिंट करवाएं। यह काफी यूनिक भी लगेगा और बजट फ्रेंडली भी रहेगा।
प्लांट विद पॉट

अक्सर स्टूडेंट्स टीचर्स डे पर टीचर्स को फ्लावर देते हैं, लेकिन ये फूल कुछ ही दिनों में मुरझा जाते हैं और फिर इन्हें फेंकना पड़ता है। ऐसे में आप फूल की जगह अपने टीचर को प्लांट विद पॉट दें। समय के साथ—साथ यह पौधा बड़ा होगा और आपके टीचर को आप हमेशा याद रहेंगे।
डायरी और पेन

किसी भी टीचर के लिए बेस्ट गिफ्ट होता है स्टेशनरी से जुड़े आइटम। इसलिए आप अपने टीचर्स को डायरी और पेन गिफ्ट कर सकते हैं। यह बेस्ट ऑप्शन होता है और बजट फ्रेंडली भी। आप अपने बजट के अनुसार उन्हें चुन सकते हैं।
कस्टमाइज्ड वाटर बॉटल

टीचर्स को क्लास रूम में लेक्चर के दौरान काफी बोलना पड़ता है। ऐसे में उनके लिए वाटर बॉटल बहुत जरूरी होती है। आप चाहें तो कस्टमाइज्ड वाटर बॉटल उन्हें गिफ्ट कर सकते हैं। आप अपने बजट के अनुसार बॉटल पसंद करें और फिर उसपर उनकी फोटो प्रिंट करवाएं। यह बहुत ही खास तोहफा होगा।
टोट बैग

अगर आप अपनी लेडी टीचर को कुछ गिफ्ट करना चाहते हैं तो टोट बैग एक अच्छा विकल्प हो सकता है। दरअसल, टीचर्स के पास अक्सर काफी सारा सामान होता है जो उन्हें स्कूल में कैरी करना होता है। ऐसे में टोट बैग उनके लिए यह काम आसान कर देगा। वो जब भी इसे यूज करेंगी आपको जरूर याद करेंगी। आजकल बाजार में आपको हर रेंज के टोट बैग्स मिल जाएंगे। इनकी शुरुआत 130 रुपए से हो जाती है।
अजस्टबल फुट रेस्ट
अगर आपका बजट थोड़ा ज्यादा है तो अजस्टबल फुट रेस्ट बहुत ही अच्छा विकल्प है। अक्सर टीचर्स को घंटों टेबल कुर्सी पर बैठना होता है। ऐसे में कई बार उनके पैरों में दर्द और सूजन की समस्या हो जाती है। अजस्टबल फुट रेस्ट उन्हें इस परेशानी से आराम दिला सकता है। इसपर पैर रखकर वे दर्द से राहत महसूस करेंगे।
व्हाइट बोर्ड
बोर्ड और टीचर्स को गहरा रिश्ता है। इसके बिना उनका हर काम अधूरा है। अगर आपका बजट करीब 500 रुपए है तो आप अपने टीचर को एक व्हाइट बोर्ड भी गिफ्ट कर सकते हैं। यह उनके काफी काम आएगा।
ऑयल डिफ्यूजर

अच्छी खुशबू किसे पसंद नहीं होती। अगर आप भी अपने टीचर को कुछ यूनिक देने की सोच रहे हैं तो ऑयल डिफ्यूजर एक अच्छा विकल्प हो सकता है। इन दिनों ये काफी ट्रेंड में भी हैं। इनकी शुरुआत 250 रुपए की रेंज से हो जाती है। यह काफी यूजफुल और अलग गिफ्ट होगा।
