Automatically generate alt text for images in over 130 languages. Start Free Trial Click to select or drop a new image Use setting Optional A small, white, pedal-operated trash bin is placed on a kitchen floor next to cream-colored cabinets
Dustbin cleaning hacks

Summary: डस्टबिन को दें हाइजीन का टच

किचन डस्टबिन की सही देखभाल से घर बैक्टीरिया-फ्री रहता है। धोकर सुखाएं, नीचे अखबार व बेकिंग सोडा डालें, गीला कचरा पैक करें और हफ्ते में एक बार डीप क्लीन करें।

Dustbin Cleaning Hacks: हम सभी चाहते हैं कि हमारा घर एकदम साफ सुथरा और बैक्टीरिया फ्री रहे। हम अक्सर अपने घर को साफ रखने में सफल हो पाते हैं। लेकिन अपने घर की रसोई में मौजूद डस्टबिन को क्लीन और बैक्टीरिया फ्री रखना अपने आप में किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं। जाहिर है कि आप अपने डस्टबिन को साफ रखने के लिए आप नियमित तौर पर उसे साफ कर पॉलिथिन के साथ कवर करती ही होंगी लेकिन इन सभी के बावजूद भी अगर आपके एक्स्ट्रा हाइजीन मेंटेन करने के लिए कुछ एक्स्ट्रा मेहनत करनी होगी।

साफ है पर साफ नहीं

अक्सर ही महिलाएं अपने डस्टबिन पर पॉलिथिन चढ़ाकर रखती हैं। इससे डस्टबिन गंदा नहीं होता। डस्टबिन को जब भी खाली करती हैं उसे धोकर दोबारा पॉलिथिन चढ़ा दी जाती है। बस इसी प्रोसेस में कई बार गड़बड़ हो जाती है। आप जब भी डस्टबिन को खाली कर उसे धोएं, तो आप सुनिश्चत करें कि वो पूरी तरह से सूखा हो। कई बार डस्टबिन गीला रह जाता है। और गीलेपन की वजह से बैक्टीरिया पनपते हैं। इसे धोने के बाद आप इसे उल्टा रख दें। या अगर आपको जल्दी है तो आप पुराने न्यूज पेपर से इसे पोंछ भी सकती हैं।

रद्दी पेपर और बेकिंग सोडा

A glass jar labeled "Baking Soda,
Baking soda is useful for dustbin cleaning.

पॉलिथिन लगाने की वजह से अक्सर डस्टबिन में गीला कूढ़ा लीक नहीं होता। लेकिन फिर भी अगर आप कुछ सावधानियां और बरतेंगी तो इसमें कोई बुराई नहीं है। आप पॉलिथिन लगाने से पहले डस्टबिन के बॉटम पर कोई रद्दी पेपर साइज के अनुसार काटगर लगा दें। इससे अगर कोई लीकेज भी होगा तो पेपर में वो एब्जॉर्व हो जाएगा। इसके साथ ही आप पैंदे पर ही बेकिंग सोडा छिड़क सकती हैं। इससे कूढ़े की वजह से जो डस्टबिन में एक अजीब सी स्मैल आती है वो भी नहीं आएगी।

वीकली डीप क्लीनिंग

घर को साफ सुथरा रखने के डेली, वींकली और मंथली प्लान सभी के होते हैं। लेकिन आपके डस्टबिन को भी आपकी इस सफाई की बहुत जरुरत है। रोजाना डस्टबिन को पानी से साफ कर दूसरी पॉलिथिन लगा देना ही काफी नहीं है। आपको अपने डस्टबिन को वीक में एक बार साबुन से अच्छी तरह मांझना चाहिए। इसके साथ ही इसे मांझकर गर्म पानी से धोएं और लगभग एक घंटे के लिए धूप में रखें। धूप में रखने से ना केवल कीटाणु खत्म होंगे बल्कि अगर कोई स्मैल बस गई है तो वो दूर होगी।

कुछ आदतें

Two hands holding a variety of vegetable scraps, fruit peels, and an eggshell against a dark background, promoting composting.
Be smart with your kitchen waste.

कई बार हम ना चाहते हुए भी कुछ गड़बड़ियां कर देते हैं। माना कि हम गीला कूढ़ा और सूखा कूढ़ा अलग ही रखते हैं। लेकिन गीले कूड़े को हम ऐसे ही डस्टबिन में डाल देते हैं। अगर आपकी कोई सब्जी या दाल सड़ गई है तो उसे किसी छोटी पॉलीथिन में या फॉयल में पैक करके ही डस्टबिन में डालें। ऐसा ही खुला ना डालें। इससे बहुत बदबू फैलती है। इसके अलावा आप गीले कूढ़े में इस बात का ध्यान रखें कि जो भी चीजें आप छानकर फेंक सकते हैं। उन्हें छानें। ऐसा ना करने से डस्टबिन में बहुत मैस क्रिएट होता है। अपने किचन वेस्ट को स्मार्टली हैंडल करिए।

उम्मीद है कि आप इस तरह की छोटी छोटी बातों का ध्यान रख अपने किचेन को और भी खुशबूदार और कीटाणुमुक्त बनाने में सफल होंगी।