गणेश चतुर्थी पर 10 दिन करें ये 8 उपाय, घर आएगी खुशहाली: Ganesh Chaturthi Upay
Sankashti Chaturthi 2024

गणेश चतुर्थी पर 10 दिन करें ये 7 उपाय, घर आएगी खुशहाली : Ganesh Chaturthi Upay

गणेश चतुर्थी का त्योहार पूरे देश भर में धूमधाम के साथ मनाया जाता है। इन दस दिनों तक श्रद्धा भाव से। गणपति की विधिवत पूजा करने से जीवन खुशियों से भर जाता है।

Ganesh Chaturthi Upay: गणेश चतुर्थी का त्योहार पूरे देश भर में धूमधाम के साथ मनाया जाता है। इन दस दिनों तक श्रद्धा भाव से। गणपति की विधिवत पूजा करने से जीवन खुशियों से भर जाता है। विघ्नहर्ता प्रसन्न हो जाएं तो सारे विघ्न दूर हो जाते हैं। ऐसे में कुछ वास्तु टिप्स अपनाकर आप बप्पा को खुश करके अपने घर के सभी संकटों को दूर कर सकते हैं। चलिए जानते हैं कि गणेश चतुर्थी के 10 दिन में आप किन वास्तु टिप्स को आजमा सकते हैं।

Also Read: वास्तु के अनुसार,सोते समय इन वस्तुओं को पास रखने की न करें भूल: Vastu Tips

विघ्नहर्ता को दूर्वा बेहद प्रिय है। ऐसे में गणपति की विशेष कृपा पाने के लिए बप्पा को दूर्वा घास चढ़ाना नहीं भूलना चाहिए। माना जाता है कि इस घास को गणेश जी के मस्तक पर वे खुश होते हैं और मनोकामना पूरी करते हैं। इसके अलावा गणपति बप्पा को शमी का पत्ता चढ़ाने से जीवन की सभी बाधाएं दूर होने लगेंगी और नौकरी में प्रमोशन के योग बनेंगे।

पूरे 10 दिन तक चलने वाले गणेश उत्सव में पूजा का विशेष महत्व होता है। इस दौरान बप्पा को प्रसन्न करने के लिए लोग कई उपाय करते हैं। इस दौरान गणेश जी का गंगाजल से अभिषेक करना बेहद शुभ माना जाता है। इस दौरान ॐ गणेशाय नमः और ॐ गं गणपतये नमः का 108 बार मंत्र जाप करने से गणपति बप्पा की कृपा सदैव बनी रहेगी और घर में खुशियों का वास होगा।

Ganesh Chaturthi Upay
Ganesh Chaturthi Vastu Upay Credit: Istock

गणेश जी की कृपा पाने के लिए 10 दिनों तक इन्हें पीले या लाल रंग के चन्दन का तिलक लगाएं और पीला फूल चढ़ाएं। इसके अलावा घी और शहद से अभिषेक करें। ऐसा करने से जीवन में आने वाली मुश्किलें दूर होती हैं।

वास्तु शास्त्र के अनुसार, बाधाओं को हरने वाले भगवान गणेश की पूजा के कुछ जरूरी नियम भी हैं। यदि आप कर्ज से परेशान हैं तो प्रातः काल में ऋणहर्ता गणेश स्तोत्र या गणेश चालीसा का पाठ जरूर करना चाहिए। ऐसा करने से आर्थिक दिक्कतें दूर होने लगेंगी।

अपने जीवन की तमाम परेशानियों को दूर करने के लिए आप गणेश चतुर्थी के दसों दिनों में हाथी को हरा चारा खिलाएं और गणेश मंदिर जाकर अपनी परेशानियों का निदान करने के लिए प्रार्थना करें। इससे आपके जीवन की परेशानियां कुछ ही दिनों में दूर हो जाएंगी।

ganesh chaturthi Pooja Samagri List
ganesh chaturthi Pooja

अगर आपने भी घर में इस बार गणपतिजी की स्‍थापना की है तो हम आपको ऐसा एक उपाय बताएंगे जो आपकी खाली झोलियां भर देगा। गणेशजी को हल्दी की पांच गांठें श्री गणाधिपतये नम: मंत्र का उच्चारण करते हुए चढ़ाएं। इसके बाद 108 दूर्वा पर गीली हल्दी लगाकर श्री गजवकत्रम नमो नम: का जाप करके चढ़ाएं। यह उपाय लगातार 10 दिन तक करने से प्रमोशन होने की संभावनाएं बढ़ सकती हैं।

Bread Malpua
Malpua Bhog

यदि आपके घर में विवाह योग पुत्र और पुत्री है और उनकी शादी में देरी हो रही है तो गणेश चतुर्थी के मौके पर आप अपने बच्चों की सुखी जीवन के लिए मालपुए का भोग लगाए एवं व्रत रखें। ऐसा करने से उनके विवाह का योग बन सकता है, ऐसा वास्तु शास्त्र में रहते हैं।

भगवान गणेश को मोदक बहुत प्रिय है। ऐसे में उन्हें गणेश चतुर्थी के दौरान रंग-बिरंगे कपड़ों के साथ मोदक मालपुआ या लड्डुओं का भोग लगाने से घर में सुख शांति का वास होता है और बप्पा भी काफी प्रसन्न होते हैं।
 

स्वाति कुमारी एक अनुभवी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वर्तमान में गृहलक्ष्मी में फ्रीलांसर के रूप में काम कर रही हैं। चार वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली स्वाति को खासतौर पर लाइफस्टाइल विषयों पर लेखन में दक्षता हासिल है। खाली समय...