premanand maharaj viral AI photo
premanand maharaj viral AI photo

Premanand Ji Maharaj Lesson: कई बार हम कुछ ऐसी चीजें कर लेते हैं जिनके बारे में हमें बाद में अफसोस होता है। कई बार हमारे इरादे तो नेक होते हैं लेकिन अनजाने में ही हमसे कुछ ऐसी गलतियां हो जाती हैं जिनको लेकर हमें हमेशा निराशा महसूस होती है और हम उन्हें पाप मान लेते है। लेकिन बहुत से लोगों का यह सवाल भी होता है कि जाने अनजाने में की गई इन गलतियों या पापों से हमें कैसे मुक्ति मिलती है? प्रेमानंद जी महाराज ने इस बारे में बताया है। आइए जान लेते हैं इस स्थिति में आप को क्या करना चाहिए।

प्रायश्चित कर लें

प्रेमानंद महाराज जी ने अनजाने में हुई गलतियों से मुक्ति पाने का एक तरीका बताया है। वह कहते हैं कि अगर आपसे जाने अनजाने में कोई पाप हो गया है तो उसका प्रायश्चित कर लें और भगवान से क्षमा मांग लें। ऐसा करने पर आपके पाप नष्ट हो जाते हैं। वह कहते हैं कि आप भगवान से अगर गलती नहीं मानते हैं और प्रार्थना नहीं करते हैं तो आप को इसे भोगना जरूर पड़ेगा।

अगर आप को पाप मिटाने हैं तो भगवान की शरण में जरूर जाना पड़ेगा। इसके लिए आप अपने इष्ट देव का नाम जाप करते रहें। ऐसा करने से आप के पाप नष्ट होते जाते हैं। लेकिन आप को हमेशा इस बात का ध्यान करना चाहिए कि आपसे भूल कर भी कोई पाप न हो पाए।

ऐसा तब ही हो पाएगा जब आप अंदर से इसे अपनाएंगे। बाहर से केवल चाहने मात्र से कुछ नहीं होता है। आपको सच्ची श्रद्धा से भगवान की शरण में जाना चाहिए और अपने पापों को प्रायश्चित करने की कोशिश करनी चाहिए।

प्रेमानंद जी महाराज बताते हैं कि आपको नाम जाप करते समय गिनती नहीं करनी है बल्कि बिना गिने केवल भगवान का नाम लेते रहना है।

मेरा नाम सुनेना है और मैं बीते पाँच वर्षों से हिंदी कंटेंट लेखन के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विशेष रूप से महिला स्वास्थ्य, मानसिक सेहत, पारिवारिक रिश्ते, बच्चों की परवरिश और सामाजिक चेतना से जुड़े विषयों पर काम किया है। वर्तमान में मैं...