गणेश जी की मूर्ति दूर करती है कई वास्तु दोष, जानिए उपाय: Ganesh Idol Vastu Tips
Ganesh Idol Vastu Tips

गणेश जी की मूर्ति दूर करती है कई वास्तु दोष, जानिए उपाय: Ganesh Idol Vastu Tips

गणेश जी की कई रंग की मूर्तियां होती हैं और उन सभी मूर्तियों को अलग-अलग उपाय के साथ अपने घर में रखने से कई तरह के वास्तु दोष से खत्म हो सकते हैं।

Ganesh Idol Vastu Tips: देवी-देवताओं में भगवान गणेश न केवल प्रथम पूजनीय है बल्कि वह कष्ट हरता भी है। उनकी कृपा से घर के बड़े-बड़े वास्तु दोष तुरंत नाश हो सकते हैं। गणेश जी के वास्तु उपाय से आप अपने घर के सभी नकारात्मक ऊर्जा और दोषों को एक मिनट में खत्म कर सकते हैं। वास्तु शास्त्र के अनुसार गणेश जी की कई रंग की मूर्तियां होती हैं और उन सभी मूर्तियों को अलग-अलग उपाय के साथ अपने घर में रखने से कई तरह के वास्तु दोष से खत्म हो सकते हैं। आइए जानते हैं कि घर के वास्तु दोष को खत्म करने के लिए आपको गणेश जी की मूर्ति से कौन से वास्तु उपाय करने है।

Also read: वास्तु के अनुसार,सोते समय इन वस्तुओं को पास रखने की न करें भूल: Vastu Tips

Ganesh Idol Vastu Tips
Habits for Success

वास्तु शास्त्र के अनुसार, ऑफिस डेस्क पर भी भगवान श्री गणेश की मूर्ति लगाना बहुत ही शुभ माना जाता है। ऑफिस डेस्क पर गणेश जी की सफेद रंग की मूर्ति लगानी चाहिए। इसके अलावा अपने कार्य स्थल पर गणेश जी की खड़ी हुई प्रतिमा लगाना अधिक शुभ माना जाता है। हालांकि, इस बात का ध्यान रखें कि गणेश जी का मुख दक्षिण दिशा में नहीं होना चाहिए।

Car Vastu Tips
Vighanharta Ganesh

पूजा-पाठ के लिए घर के उत्तर-पूर्वी कोने में गणपति जी की मूर्ति स्थापित करनी चाहिए। वहीं घर के मुख्य द्वार पर भी गणेश जी की मूर्ति लगाना उत्तम माना जाता है, क्योंकि यह घर का सबसे महत्वपूर्ण स्थान होता है क्योंकि यहीं से सकारात्मक ऊर्जा घर के अंदर प्रवेश करती है। ऐसे में यदि आपका मुख्य द्वार उत्तर या दक्षिण दिशा में है, तो गणेश जी की मूर्ति लगाना शुभ माना जाता है। मूर्ति इस प्रकार लगाएं की बप्पा का मुख अंदर की ओर हो। वास्तु शास्त्र के अनुसार, मुख्य द्वार पर सिंदूरी लाल रंग की मूर्ति लगाना बेहद ही शुभ होता है।

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में पूजा पाठ के लिए गणेश जी की सफेद या पीले रंग की मूर्ति स्थापित करनी चाहिए, जबकि मुख्य द्वार के लिए आप सिंदूरी लाल रंग की गणेश जी की मूर्ति स्थापित कर सकते हैं और ऑफिस के लिए हमेशा गणेश जी की मूर्ति खड़ी रहनी चाहिए।

इन टिप्स बनाएं अपने बच्चों को मानसिक रूप से मजबूत: Mental Health Tips for Kids
Ganesh Idol Vastu Tips For kids

बच्चों के स्टडी रूम या पढ़ने की टेबल पर पीले या हल्के हरे रंग की गणेश जी की मूर्ति लगाएं। इस बात का ध्यान रखें कि घर में ढेर सारी गणेश जी की मूर्तियों इकट्ठा न करें। यदि घर में धन संबंधी समस्याएं हैं तो तिजोरी या पैसों के स्थान पर गणपति की सफेद रंग की प्रतिमा रखें।

अपने पूजा घर में गणेश जी की तीन मूर्ति या फोटो एक साथ कभी भी न रखें। गणेश जी की वही प्रतिमा घर में स्थापित करें, जिसमें उनकी सूंड बाईं तरफ हो। वास्तु के अनुसार, मूर्ति की ऊंचाई बारह अंगुली से ज्यादा न हो तो बेहतर होगा। ध्यान रखें कि गणेश जी की पूजा के दौरान उन्हें कभी भी तुलसी अर्पित नहीं करनी है। इससे वास्तु दोष लग सकता है।

स्वाति कुमारी एक अनुभवी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वर्तमान में गृहलक्ष्मी में फ्रीलांसर के रूप में काम कर रही हैं। चार वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली स्वाति को खासतौर पर लाइफस्टाइल विषयों पर लेखन में दक्षता हासिल है। खाली समय...