जब बच्चे बड़े होने लगते हैं तो उनकी शादी को लेकर माता-पिता खासे चिन्तित रहते है और अगर कहीं लड़का या लड़की की कुण्डली में मांगलिक दोष हो तो स्ट्रेस काफी बढ़ जाता है। आइए, जानते हैं मांगलिक दोष से पीड़ित युवक-युवतियों के शीघ्र विवाह के लिए क्या ज्योतिषीय उपाय किए जाने चाहिए?
लड़का या लड़की मांगलिक है
- जिन लोगों की कुण्डली में मांगलिक दोष के कारण विवाह में बाधाएं आ रही हैं। वे लोग शनिवार के दिन 16 बार पीपल की परिक्रमा करें और पीपल को जल दें। ऐसा करने से विवाह जल्दी हो जाता है।
- अगर लड़का या लड़की मांगलिक है तो हर मंगलवार को चण्डिका स्त्रोत का पाठ करने से जल्दी शादी के योग बनते हैं।
- शनिवार या मंगलवार के दिन सुन्दरकाण्ड का पाठ सम्पुट लगाकर करने से भी मांगलिक दोष युक्त युवक-युवतियों का विवाह जल्दी हो जाता है।
- हर शुक्रवार को मां काली की आराधना और स्त्रोत का पाठ करने से भी मांगलिक दोष वाले जातकों के विवाह में आ रही बाधा दूर होकर जल्दी विवाह हो जाता है।
- मांगलिक दोष के शिकार लड़के-लड़कियां हर मंगलवार को हनुमान जी के मन्दिर में घी का दीपक जलायें और हनुमान जी को सिन्दूर चढ़ायें। ये उपाय करने से विवाह में आ रही बाधा दूर होगी।
भगवान शिव की विशेष उपासना
- जिन जातकों की जन्मपत्री में मांगलिक दोष है, वे लोग भगवान शिव की उपासना करें और ‘ऊं श्रीं वर प्रदाय श्री नामः’ मन्त्र की कम से कम एक माला का रोज जाप करें। इस उपाय को करने से भगवान शंकर की कृपा से शीघ्र विवाह होता है।
- मांगलिक दोष युक्त लड़के-लड़कियों का शीघ्र विवाह चाहते है तो हर सोमवार को 1200 ग्राम चने की दाल, सवा लीटर कच्चा दूध मन्दिर में दान करें। यह उपाय कम से कम 16 सोमवार तक करना होगा।
ये भी पढ़ें-
विवाह में आ रही हर बाधा को दूर करेंगे ये 5 उपाय
शादी होने में आ रही है रूकावट तो अपनाएं ये ज्योतिषीय उपाय
राशि के अनुसार चुनें अपना जीवनसाथी
आप हमें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकती हैं।
