Curtains Cleaning Tips: अक्सर घर के पर्दों की सफाई करना सबसे मुश्किल काम लगता है। घर में लगा पर्दा आपके पूरे घर की शोभा बढ़ा सकता है। फेस्टिव सीजन आ चुका है। ऐसे में घर के हर हिस्से की सफाई करते हुए पर्दों को साफ करना न भूलें। अगर आपको इन बड़े-बड़े पर्दों को साफ करना मुश्किल लग रहा है, तो आज हम आपको ऐसे ही कुछ आसान हैक्स बताएंगे, जिनकी मदद से आप आसानी से बिना पानी के ही अपने पर्दों को नई जैसी चमक दे सकते हैं।
ड्राई क्लीनिंग है बेस्ट
अगर आपको कपड़े धोना मुश्किल काम लगता है, तो आपको पर्दों को आसानी से बिना पानी के साफ करने के लिए ड्राई क्लीन करवाना चाहिए। इसके लिए आपको बहुत ज्यादा मेहनत करने की भी जरूरत नहीं होगी।
डस्टिंग करें

लंबे वक्त तक पर्दे एक ही जगह पर लगे रहते हैं और उनमें धूल जम जाती है। ऐसे में उन्हें साफ करने के लिए आप पर्दे की डस्टिंग कर सकती हैं। मुलायम ब्रश की मदद से आप इस काम को आसानी से कर सकते हैं। इसके लिए ब्रश को ऊपर से नीचे की ओर लाएं। इससे सारी धूल आसानी से निकल जाएगी। इसके अलावा आप लिंट रोलर की मदद से रोएं भी हटा सकती हैं।
वैक्यूम क्लीनर
बिना किसी मेहनत के आप वैक्यूम क्लीनर की मदद से अपने पर्दों को मिनटों में नई चमक दे सकते हैं। इसके लिए आपको बहुत ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी होगी। हालांकि इसके इस्तेमाल से पहले पर्दे के क्लिनिंग इंस्ट्रक्शन को एक बार जरूर पढ़ लें।
स्टीमिंग से करें साफ

अगर आपके पर्दों पर एक ही जगह पर पड़े-पड़े चिकने और गंदे दाग दिखने लगे हैं, तो इसे साफ करने के लिए आप स्टीमिंग की मदद ले सकते हैं। इसके लिए आपको एक स्टीम क्लीनर चाहिए होगा। इसे पर्दे पर ऊपर से नीचे की ओर घुमाएं। इसके बाद आपको अपने कमरे के पंखे चला दें। इससे पर्दे सूख जाएंगे और नए जैसे भी चमकेंगे।
झाड़कर करें साफ
आप पर्दों को किसी डंडे की मदद से मारकर भी साफ कर सकते हैं। इसके लिए किसी टेबर पर चढ़ें और डंडे से पर्दे पर मारें। इससे उसमें जमी सभी तरह की धूल बाहर निकलने लगेगी। इसके साथ ही आप पर्दों को जोर-जोर से हिलाकर भी साफ कर सकते हैं।
यह भी देखें-नहीं सूखेगी तुलसी, जान लीजिए इसे हरा भरा बनाने के रामबाण तरीके: Tulsi Plant Care
दाग कैसे हटाएं

अगर पर्दों पर किसी जगह दाग दिख रहे हैं, तो उन्हें साफ करने के लिए विनेगर और सोडा का घोल बनाकर दाग पर लगाएं और इसके बाद स्टीम क्लीनर की मदद से उसे साफ कर लें।
