पर्दों को ऐसे करें साफ, नहीं बचेगा एक भी निशान: Curtains Cleaning Hacks
Curtains Cleaning Hacks

Curtains Cleaning Hacks: घर की सफाई चकाचक हो ये तो हर कोई चाहता है, लेकिन हर बार कहीं न कहीं कोई छोटी सी कमी रह जाती है। ऐसे में अगर आपके साफ सुथरे घर में एक कोना भी जरा सा गंदा रह जाए तो ये कहीं न कहीं आपके पूरे घर के लुक को खराब कर सकता है। अक्सर जब कभी हम अपने घर की सफाई करते हैं तो खिड़कियों और दरवाजों पर टंगे पर्दे भी इसी तरह गंदे रह जाते हैं। रोज की धूल, कुछ हाथो के निशान और कुछ जिद्दी निशानों के कारण आपके सुंदर पर्दो का लुक भी बिल्कुल खराब हो जाता है।

ऐसे में अगर आप इन पर्दों को साफ नहीं कर पाते हैं, तो इस लेख में हम आपके लिए लाए हैं वो खास टिप्स जिनकी मदद से आप अपने पर्दों के जिद्दी निशानों सहित सारी गन्दगी को गुडबाय कह सकते हैं। आइए विस्तार से जानते हैं, उन टिप्स के बारे में जिनसे आपके पर्दे बिल्कुल नए की तरह चमक उठेंगे।

Read More : आपके बेडरूम और लिविंग रूम को स्मार्ट बनाएंगे ये 10 स्मार्ट होम फर्नीचर आइडिया: Home Furniture Ideas

पर्दो को इस तरीके से साफ करेंगे तो नए जैसे चमक उठेंगे: Curtains Cleaning Hacks

वॉशिंग मशीन में ऐसे चमक जाएंगे पर्दे

Curtains Cleaning Hacks
Curtains Cleaning Hacks in Washing Machine
  • जब कभी हम अपने घर की डेकोरेशन का सामान खरीदते हैं, तो ऐसे में हम बेहतर से बेहतर पर्दों के लिए सर्च ऑपरेशन को अंजाम देते हैं। ऐसे में अगर आपके मनपसंद और महंगे पर्दों पर कोई जिद्दी निशान आ गया है, तो टेंशन न लें। हम आपको बताएंगे ऐसे खास वॉशिंग मशीन टिप के बारे में, जिसके जरिए आप आसानी से अपने पर्दे को पूरी तरह साफ कर पाएंगे।
  • अगर आप चाहते हैं कि आपके पर्दे पर मौजूद गहरा निशान गायब हो तो ऐसे में सफेद सिरके का प्रयोग कर ये काम आसानी से कर सकते हैं। वॉशिंग मशीन में डिटर्जेंट और पानी के मिक्सचर में एक कप सफेद सिरका एड करके आप अपना पर्दा आसानी से साफ कर सकते हैं।

पर्दों को धुलते वक्त ये खास बात ध्यान रखें

जब कभी आप मिशन सफाई को अंजाम दे रहे हों तो ध्यान रखें पर्दे को सही ढंग से साफ करना भी इसी मिशन का हिस्सा है। ऐसे में अपने पर्दे को मशीन में साफ करते वक्त ध्यान रखें, पर्दे के साथ कभी भी कोई अन्य कपड़ा मशीन में नहीं धुलना चाहिए। क्योंकि इससे न सिर्फ आपके पर्दों की गंदगी आपके कपड़ो को मटमैला कर सकती है, बल्कि साथ ही इससे आपकी मशीन भी खराब हो सकती है।

Read More : अपने गार्डन को खूबसूरत बनाने के लिए ज़रूर लगाएं ये पौधे: Gardening Tips

अगर हाथों से धुलने हैं पर्दे

Curtains Cleaning Hacks

कुछ पर्दों का कपड़ा इतना कॉस्टली और डेलिकेट होता है कि उनको मशीन में धुलने से पर्दा खराब हो सकता है। बता दें सिल्क और टिश्यू के पर्दे इतने डेलिकेट कपड़े के होते हैं कि इनकोवॉशिंग मशीन में धोने से पर्दा पूरी तरह खराब हो जाएगा। ऐसे में इन्हें हाथ से धोना ही बेहतर होता है। हाथ से पर्दे धोने से पहले, आप उनको सफेद सिरके के पानी में भिगो सकते हैं। जिसके बाद साधारण धुलने वाली प्रक्रिया से भी आपके पर्दे नए की तरह चमक उठेंगे। आप चाहें तो इस तरह से अपने पर्दों के हैंगिंग रिंग्स को निकलने से भी बचा सकते हैं। ये तरीका पर्दों को धुलने का बेस्ट तरीका है, क्योंकि इससे दाग चले जाते हैं और न ही पर्दा खराब होता है।

ड्राई क्लीनिंग का खर्चा न बचाएं

कुछ खास परदे इतने खास होते हैं कि उनको घर पर धोना ही उनको खराब कर सकता है। ऐसे में चंद पैसे बचाने के लिए उन्हे घर पर धोने की बजाय ड्राई क्लीनिंग के लिए भेज दें। अगर आपके पर्दे साटन या फिर लेनिन जैसे डेलिकेट फैब्रिक के हैं तो इनको ड्राई क्लीनिंग से साफ कराना ही बेस्ट है।याद रखें सिर्फ ऐसे डेलिकेट फैब्रिक के पर्दे ही नहीं बल्कि अन्य भी किसी पर्दे को धुलने के लिए हार्ड डिटर्जेंट का इस्तेमाल नही करना चाहिए।

मैं रेनुका गोस्वामी, विगत पांच वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। डिजिटल पत्रकारिता में एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और हेल्थ पर लेखन का अनुभव और रुचि है, वर्तमान में गृहलक्ष्मी टीम का हिस्सा हूं। पत्रकारिता में स्नातक...