Overview:
अमेरिका में कोविड का यह नया वेरिएंट पहले से ही कहर बरपा रहा है और अब इसने भारत में भी दस्तक दे दी है। चिंता की बात यह है कि इस वेरिएंट के कई लक्षण लू लगने के कारण सामने आने वाले लक्षणों से मिलते-जुलते हैं।
दुनियाभर को खून के आंसू रुलाने वाला कोरोना एक बार फिर से लोगों को डरा रहा है। कोरोना महामारी के नए वेरिएंट ‘फिलर्ट’ ने हेल्थ एक्सपर्ट्स के साथ ही लोगों की भी टेंशन बढ़ा दी है। अमेरिका में कोविड का यह नया वेरिएंट पहले से ही कहर बरपा रहा है और अब इसने भारत में भी दस्तक दे दी है। चिंता की बात यह है कि इस वेरिएंट के कई लक्षण लू लगने के कारण सामने आने वाले लक्षणों से मिलते-जुलते हैं। ऐसे में लोग इसे लेकर कंफ्यूज भी हो रहे हैं। क्या है कोविड का यह नया वेरिएंट और कैसे आप कर सकते हैं इससे खुद का बचाव, आइए जानते हैं।
Also read : गर्मी में पसीने के कारण फंगल इन्फेक्शन का रहता है खतरा, इन उपायों से करें शांत: Fungal Infection in Summer
जानिए क्या है कोरोना का नया वेरिएंट

यह नया कोरोना वेरिएंट फिलर्ट केपी.2 ओमिक्रॉन का सब-वेरिएंट है। इसे केएन .1 वेरिएंट का वंशज माना जा रहा है। इस केपी.2 म्यूटेशन को ही फिलर्ट नाम दिया गया है। विशेषज्ञ इसे लेकर इसलिए परेशान हैं, क्योंकि यह एंटीबॉडी को भी प्रभावित करता है। जिसके कारण जो लोग कोरोना वैक्सीन लगवा चुके हैं, वे भी इस वेरिएंट से संक्रमित हो सकते हैं। विशेषज्ञों के अनुसार यह वेरिएंट तेजी से इंफेक्शन फैलने का कारण बनता है। यह शक्तिशाली वेरिएंट बहुत ही शातिर है और एंटीबॉडी से बचने की क्षमता भी रखता है। इस वेरिएंट से संक्रमित होने पर कई लक्षण नजर आते हैं। इससे संक्रमित शख्स को तेज बुखार, खांसी, पाचन संबंधी परेशानियां और थकान जैसी समस्याएं होती हैं। यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि तेज बुखार, सिरदर्द, चक्कर आना और घबराहट, मांसपेशियों में ऐंठन, थकान और कमजोरी जैसे लक्षण लू लगने पर भी नजर आते हैं। ऐसे में आप इन्हें लेकर कंफ्यूज नहीं हों, अगर आप लंबे समय से इन परेशानियों का सामना कर रहे हैं तो डॉक्टर की सलाह पर कोरोना टेस्ट करवाएं।
इन लोगों को है ज्यादा खतरा
विशेषज्ञों के अनुसार कोरोना का यह नया वेरिएंट तेजी से फैलता है। यह छींकने या खांसने से भी फैलता है। जिन लोगों की इम्यूनिटी कमजोर है, उन्हें इससे ज्यादा खतरा है। खासतौर पर बुजुर्गों, बच्चों और गर्भवती महिलाओं को संभलकर रहने की जरूरत है। वहीं जो लोग पहले से ही किसी बीमारी से पीड़ित हैं, उनमें भी यह इंफेक्शन होने का डर ज्यादा है।
ऐसे करें इस नए वेरिएंट से बचाव

1. हेल्दी डाइट पर दें ध्यान
हेल्दी डाइट से आप इस नए वेरिएंट से अपना बचाव कर सकते हैं। अपनी डाइट में सभी विटामिन, मिनरल्स, एंटीऑक्सीडेंट आदि शामिल करें। इससे आपका इम्यूनिटी सिस्टम मजबूत होगा और आप वायरस से बच पाएंगे।
2. भीड़ में जाने से बचें
कोरोना के सभी वेरिएंट की तरह यह नया वेरिएंट भी भीड़ भाड़ के कारण ज्यादा फैलने का डर है। इसलिए सोशल गैदरिंग, गेट-टू गेदर, वाटर पार्क आदि में जाने से बचें। सोशल डिस्टेंसिंग अपनाएं। कम लोगों से मिलें, लोगों से हाथ न मिलाएं, गले न मिलें, इन सभी से आप इस वेरिएंट से बच सकते हैं।
3. साफ सफाई का रखें ध्यान
अब वो दौर फिर लौट आया है, जब आप बार-बार अपने हाथ धोएं और हैंड सैनिटाइजर का उपयोग करें। इससे इस वायरस के फैलने की आशंका कम होती है।
4. मास्क करें यूज
एक बार फिर से मास्क यूज करने का समय भी लौट आया है। घर से बाहर निकलते समय चेहरे पर मास्क जरूर लगाएं। इस मास्क को बाहर से आने के बाद वॉश करें और उसके बाद ही यूज करें।
