अभी हाल ही में ‘कोउतुर रनवे वीक 3′ ओखला में होटल क्राउन प्लाजा में आयोजित किया गया था। जिसमें फैशन का अलग ही ट्रेंडी फैशन देखने को मिला। देसी अटायर से लेकर वेसटर्न तक ने शो में चका-चोंद लगा कर रख दी।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अनीता सिंह (सांसद सदस्य संजय सिंह की पत्नीAAP), सेलिब्रिटी डिजाइनर अजय मेहरा और सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट मीनाक्षी दत्त आदि उपस्थित थे।
इस फैशन इवेंट में बच्चों की यूनिक और फैशनेबल ड्रेसेस का भी प्रदर्श हुआ।
वहीं इस इवेंट ने सभी को भावुक भी किया क्योंकि कार्यक्रम में कैंसर रोगीयो ने अपने रैंप वॉक से सभी का मन लुभाया। इस दौरान सभी युवाओं को कैंसर के प्रति जागरूक किया गया।

अब देखिए फैशन इंडस्ट्री के मशहूर डिजाइनर आकरशन मानी, पुष्पांजली नंदा और इतीर की डिजाइनर और फैशनेबल ड्रेसेस को।

ड्रेसेस में फ्लोरल लुक के साथ पार्टी वियर लुक भी दिया गया है।
इस तरह की ड्रेस को आप किसी भी पार्टी में वियर कर सकती हैं।
पेस्टल कलर की यह ड्रेसेसे बेहद खूबसूरत लग रही हैं इनमें हर कॉम्प्लेक्शन की वुमन का लुक निखर कर आएगा।
