Places To Visit in Summer
Places To Visit in Summer

इन इलाकों में गर्मी में भी ले पाएंगे ठंड का मजा

आज हम आपको कुछ प्रसिद्ध जगहों के बारे में बता रहे हैं, जहाँ आप गर्मी के मौसम में भी ठंड का मजा ले सकते हैं और सुकून से घूम सकते हैं।

Places To Visit in Summer: गर्मी का मौसम आते ही हम सभी की यही चाहत होती है कि हम किसी ऐसी जगह पर चले जाएँ जहाँ गर्मी के मौसम में भी ठंड का एहसास हो। जहाँ तेज धूप और चिलचिलाती गर्मी के कारण बाहर घूमने में किसी तरह की कोई परेशानी हो, बस हम घूमने का आनंद ले सकें और सुकून से कुछ पल अपनों के साथ बिता सकें। आज हम आपको ऐसे ही कुछ प्रसिद्ध जगहों के बारे में बता रहे हैं, जहाँ इस गर्मी आप घूमने के लिए जरूर जाएँ।

Places To Visit in Summer
Kashmir

अगर आप गर्मी में सुकून से कुछ पल बिताना चाहते हैं तो आप ‘भारत के स्वर्ग’ यानी कश्मीर घूमने के लिए जा सकते हैं। गर्मी के मौसम में यह जगह घूमने के लिए बेस्ट है। यहाँ की खूबसूरत वादियां, ऊंची-ऊंची पहाड़ियां, घाटियों के बीच बहती झीलें देख आप हैरान रह जाएंगे। यहाँ आप डल झील में बोटिंग का मजा ले सकते हैं।

Manali
Manali

भारत में गर्मी के मौसम में घूमने के लिए मनाली सबसे पसंदीदा जगहों में से एक है। यह हिमाचल प्रदेश के उत्तरी छोर पर स्थित है। यहाँ बर्फ से ढके पहाड़, घने जंगल, पहाड़ी इलाके और नदियों की खूबसूरती देख पर्यटक यहाँ से वापस ही नहीं जाना चाहते हैं। यहाँ पूरे साल पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है। गर्मी के मौसम में चिलचिलाती धूप के प्रकोप से बचने के लिए आप यहाँ घूमने जा सकते हैं और घूमने का सुखद अनुभव प्राप्त कर सकते हैं।

Darjeeling
Darjeeling

गर्मी के मौसम में ठंड का मजा लेने के लिए भारत के पूर्व में हिमालय की खूबसूरत वादियों और ऊंचे-ऊंचे पहाड़ों के बीच बसा दार्जिलिंग सबसे बेस्ट जगह है। दार्जिलिंग घूमने के लिए बहुत ही कम लोग जाते हैं, लेकिन यहाँ घूमने के लिए कई खूबसूरत जगहें हैं, जैसे  बौद्ध मठ, खूबसूरत व्यू पॉइंट और मंदिर। यहाँ आप संदकफू ट्रैक करने के साथ-साथ रोपवे की सैर भी कर सकते हैं।

Ladakh
Ladakh

वैसे तो आप लद्दाख घूमने के लिए किसी भी मौसम में जा सकते हैं, लेकिन अगर आप गर्मी में ठंडी जगह पर घूमने का लुफ्त उठाना चाहते हैं तो लद्दाख घूमने के लिए जरूर जाएँ। लद्दाख काफी सुन्दर और शांत जगह है, यहाँ की खूबसूरती देखने लायक है। इसे भारत का ‘कोल्ड डिजर्ट’ भी  कहा जाता है। लद्दाख घूमने जाते हैं तो आप सिपटुक मठ घूमने जरूर जाएं। यह एक तिब्बती बौद्ध मठ है, जहाँ आपको अलग ही सुकून का एहसास होगा।

Mount Abu
Mount Abu

अगर आप चिलचिलाती गर्मी में कहीं ठंडी जगह पर घूमने जाना चाहते हैं तो राजस्थान के इकलौते हिल स्टेशन माउंट आबू घूमने भी जा सकते हैं। आरावली की पहाड़ियों में बसे इस खूबसूरत हिल स्टेशन पर आपको सुकून का एहसास तो होगा ही, साथ ही यहाँ आप बोटिंग, ट्रैकिंग के साथ-साथ वाइल्ड लाइफ सैंचुअरी में घूमने का भी आनंद ले सकते हैं।

गर्मी में अगर आप शांति में कुछ पल परिवार के साथ बिताना चाहते हैं तो आप रानीखेत घूमने के लिए भी जा सकते हैं। रानीखेत, उत्तराखंड के अल्मोड़ा में स्थित एक छोटा सा शहर है, लेकिन यहाँ की खूबसूरती पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती है। यहाँ का वातावरण इतना शांत है कि यहां आने के बाद आपको यहाँ से जाने का बिलकुल भी मन नहीं करेगा।

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...