इन इलाकों में गर्मी में भी ले पाएंगे ठंड का मजा
आज हम आपको कुछ प्रसिद्ध जगहों के बारे में बता रहे हैं, जहाँ आप गर्मी के मौसम में भी ठंड का मजा ले सकते हैं और सुकून से घूम सकते हैं।
Places To Visit in Summer: गर्मी का मौसम आते ही हम सभी की यही चाहत होती है कि हम किसी ऐसी जगह पर चले जाएँ जहाँ गर्मी के मौसम में भी ठंड का एहसास हो। जहाँ तेज धूप और चिलचिलाती गर्मी के कारण बाहर घूमने में किसी तरह की कोई परेशानी हो, बस हम घूमने का आनंद ले सकें और सुकून से कुछ पल अपनों के साथ बिता सकें। आज हम आपको ऐसे ही कुछ प्रसिद्ध जगहों के बारे में बता रहे हैं, जहाँ इस गर्मी आप घूमने के लिए जरूर जाएँ।
कश्मीर

अगर आप गर्मी में सुकून से कुछ पल बिताना चाहते हैं तो आप ‘भारत के स्वर्ग’ यानी कश्मीर घूमने के लिए जा सकते हैं। गर्मी के मौसम में यह जगह घूमने के लिए बेस्ट है। यहाँ की खूबसूरत वादियां, ऊंची-ऊंची पहाड़ियां, घाटियों के बीच बहती झीलें देख आप हैरान रह जाएंगे। यहाँ आप डल झील में बोटिंग का मजा ले सकते हैं।
मनाली

भारत में गर्मी के मौसम में घूमने के लिए मनाली सबसे पसंदीदा जगहों में से एक है। यह हिमाचल प्रदेश के उत्तरी छोर पर स्थित है। यहाँ बर्फ से ढके पहाड़, घने जंगल, पहाड़ी इलाके और नदियों की खूबसूरती देख पर्यटक यहाँ से वापस ही नहीं जाना चाहते हैं। यहाँ पूरे साल पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है। गर्मी के मौसम में चिलचिलाती धूप के प्रकोप से बचने के लिए आप यहाँ घूमने जा सकते हैं और घूमने का सुखद अनुभव प्राप्त कर सकते हैं।
दार्जिलिंग

गर्मी के मौसम में ठंड का मजा लेने के लिए भारत के पूर्व में हिमालय की खूबसूरत वादियों और ऊंचे-ऊंचे पहाड़ों के बीच बसा दार्जिलिंग सबसे बेस्ट जगह है। दार्जिलिंग घूमने के लिए बहुत ही कम लोग जाते हैं, लेकिन यहाँ घूमने के लिए कई खूबसूरत जगहें हैं, जैसे बौद्ध मठ, खूबसूरत व्यू पॉइंट और मंदिर। यहाँ आप संदकफू ट्रैक करने के साथ-साथ रोपवे की सैर भी कर सकते हैं।
लद्दाख

वैसे तो आप लद्दाख घूमने के लिए किसी भी मौसम में जा सकते हैं, लेकिन अगर आप गर्मी में ठंडी जगह पर घूमने का लुफ्त उठाना चाहते हैं तो लद्दाख घूमने के लिए जरूर जाएँ। लद्दाख काफी सुन्दर और शांत जगह है, यहाँ की खूबसूरती देखने लायक है। इसे भारत का ‘कोल्ड डिजर्ट’ भी कहा जाता है। लद्दाख घूमने जाते हैं तो आप सिपटुक मठ घूमने जरूर जाएं। यह एक तिब्बती बौद्ध मठ है, जहाँ आपको अलग ही सुकून का एहसास होगा।
माउंट आबू

अगर आप चिलचिलाती गर्मी में कहीं ठंडी जगह पर घूमने जाना चाहते हैं तो राजस्थान के इकलौते हिल स्टेशन माउंट आबू घूमने भी जा सकते हैं। आरावली की पहाड़ियों में बसे इस खूबसूरत हिल स्टेशन पर आपको सुकून का एहसास तो होगा ही, साथ ही यहाँ आप बोटिंग, ट्रैकिंग के साथ-साथ वाइल्ड लाइफ सैंचुअरी में घूमने का भी आनंद ले सकते हैं।
रानीखेत
गर्मी में अगर आप शांति में कुछ पल परिवार के साथ बिताना चाहते हैं तो आप रानीखेत घूमने के लिए भी जा सकते हैं। रानीखेत, उत्तराखंड के अल्मोड़ा में स्थित एक छोटा सा शहर है, लेकिन यहाँ की खूबसूरती पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती है। यहाँ का वातावरण इतना शांत है कि यहां आने के बाद आपको यहाँ से जाने का बिलकुल भी मन नहीं करेगा।
