Budget-Friendly Places
Budget-friendly places to visit in india

Budget-Friendly Places: बच्चों के स्कूल की छुट्टियाँ शुरू होने ही वाली हैं, ऐसे में हर परिवार की यही कोशिश होती है कि वे छुट्टियों में बच्चों को कहीं बाहर घुमाने के लिए लेकर जाएँ, जहाँ ज्यादा गर्मी ना हो ताकि बच्चे खुलकर एन्जॉय कर सकें। लेकिन खर्चे के बारे में सोच कर वे कहीं घूमने जाने का प्लान नहीं बनाते हैं, पर भारत में कुछ ऐसी जगहें भी हैं जहाँ आप गर्मी के मौसम में कम बजट में भी घूमने का भरपूर आनंद ले सकते हैं और खूब मस्ती कर सकते हैं। आइए जानते हैं कम खर्चीली जगहों के बारे में जो आपके बजट पर कोई प्रभाव नहीं डालेंगी। 

Spiti Valley (Himachal Pradesh)
Spiti Valley (Himachal Pradesh)

स्पीति घाटी हिमाचल प्रदेश में स्थित है और गर्मियों के मौसम में घूमने के लिए यह सबसे प्रमुख पर्यटन स्थल है। यह समुद्र तल से तकरीबन 12,500 फीट की ऊंचाई पर स्थित है और चारों तरफ से हिमालय से घिरी हुई है। स्पीति घाटी की सबसे खास बात यह है कि गर्मियों के मौसम में भी यहाँ का तामपान लगभग 15 डिग्री सेल्सियस के आस-पास ही रहता है। इसी वजह से यहाँ गर्मियों में घूमने में काफी मजा आता है।

Darjeeling (West Bengal)
Darjeeling (West Bengal)

दार्जीलिंग, पश्चिम बंगाल का एक प्रमुख पर्यटन स्थल है। यह गर्मियों में घूमने के लिए एक अच्छी जगह है। दार्जीलिंग अपने ठंडे मौसम और चाय के बागानों के लिए विश्व में प्रसिद्ध है। गर्मियों के मौसम में भी यहाँ का अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस ही रहता है। यहाँ की खूबसूरती और ठंडे मौसम के कारण पर्यटक यहाँ आना पसंद करते हैं।

Tawang (Arunachal Pradesh)
Tawang (Arunachal Pradesh)

तवांग, अरूणाचल प्रदेश में स्थित हैं। यह गर्मियों में घूमने के लिए सबसे खूबसूरत जगह है। यहाँ कई सारे मठ हैं जिसमें  सबसे खास तवांग मठ है। गर्मियों के मौसम में यहाँ का तापमान 5 से 21 डिग्री सेल्सियस के ही बीच रहता है। यहाँ काफी ज्यादा ठण्ड पड़ती है, इसलिए यह गर्मियों में ही घूमने के लिए सबसे अच्छी जगह है।

Ranikhet (Uttarakhand)
Ranikhet (Uttarakhand)

रानीखेत जंगलों और हिमालय पर्वत की पहाड़ियों को जोड़ता है। रानीखेत उत्तराखंड का सबसे ठंडा और प्रमुख खूबसूरत हिल स्टेशन है। यह स्थान अपने शांत वातावरण और प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है। यहाँ का तापमान गर्मी के मौसम में भी 8 से 22 डिग्री सेल्सियस के बीच ही रहता है, यही कारण है कि पर्यटक यहाँ गर्मी के मौसम में घूमने आना पसंद करते हैं। 

Mount Abu (Rajasthan)
Mount Abu (Rajasthan)

गर्मियों के मौसम में सुहावने मौसम का आनंद लेने के लिए राजस्थान का माउंट आबू भी एक खूबसूरत हिल स्टेशन है। यहाँ की शांत जलवायु और पर्वत के मैदानों का खूबसूरत दृश्य पर्यटकों को काफी ज्यादा आकर्षित करता है। गर्मी में यहाँ का अधिकतम तापमान केवल 33 डिग्री सेल्सियस ही रहता है। इसलिए यहाँ गर्मी के मौसम में घूमने के लिए भारी संख्या में पर्यटक आते हैं। यहाँ घूमने के लिए निकी झील, हनीमून और सनसेट पॉइंट, दिलवाड़ा मंदिर खूबसूरत जगहें हैं, जहाँ आप अपने परिवार के साथ खूब एन्जॉय कर सकती हैं।

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...