कैलाथिया की ख़ास बात
इस पौधे की चमकीले सफ़ेद नसों वाली इसकी खूबसूरत पत्तियां घर को एक बहुत ही अलग लुक देती हैं। यह पौधा घर के किसी भी कमरे को दिलचस्प और अनोखी बनावट प्रदान करता है।
Calathea Plant Care: कैलाथिया एक ऐसा पौधा है जो सामान्यतौर पर हर भारतीय घर में पाया जाता है। यह बात और है कि इस पौधे को कुछ लोग कैलाथिया को आमतौर पर कैथेड्रल, मोर या ज़ेबरा प्लांट के नाम से जानते हैं। यह एक बहुत ही लोकप्रिय घरेलू पौधा है। यह ख़ूबसूरत पौधा अपने हरे, लाल और क्रीम रंग के पत्तों के साथ बहुत ही ख़ूबसूरत दिखाई देता है। इस पौधे की चमकीले सफ़ेद नसों वाली इसकी खूबसूरत पत्तियां घर को एक बहुत ही अलग लुक देती हैं। यह पौधा घर के किसी भी कमरे को दिलचस्प और अनोखी बनावट प्रदान करता है। कैलाथियास मैरंटेसी परिवार से संबंधित बारहमासी पौधा है जो एक अच्छे इनडोर पौधे के तौर ओर जाना जाता है। कैलाथिया ब्राजील के मूल निवासी है। यह पौधा कुछ घंटों की सीधी धूप को सहन कर सकता है, लेकिन यह ठंडे तापमान में अच्छा नहीं रहता। इस पौधे की पत्तियों का ऊपरी भाग गहरा हरा और निचला भाग बैंगनी होता है।
Also read: क्या घर में दो मनी प्लांट रखने से बढ़ती है सकारात्मक ऊर्जा? जानें सच: Money Plant Myth
कैलाथिया को प्रकाश की जरूरतें

कैलाथिया एक ऐसा पौधा है जिसे सीधी धूप की ज़रूरत होती है। लेकिन उन्हें बहुत ज़्यादा रोशनी देने से सावधान रहें। यह हल्की रोशनी वाले छायादार कमरे में सबसे अच्छे से विकसित होते हैं। इस तरह के पौधों को सूरज की रोशनी वाली किसी भी खुली खिड़की से दूर रखना चाहिए। ऐसा करने से पौधा का विकास बहुत ही तेज़ी से होता है और यह बहुत अच्छी तरह से ग्रो करते हैं।
कैलाथिया और आर्द्रता का स्तर

कैलेथिया एक उष्णकटिबंधीय पौधा है जो ब्राज़ील से आते हैं जिसकी वजह से ये नमी को पसंद करते हैं। यदि आपके घर में यह पौधा है तो आप कमरे में ह्यूमिडिफायर लगाकर या गमले में लगे पौधों को कंकड़ से भरे तश्तरी के ऊपर रखकर पर्याप्त नमी प्रदान कर सकते हैं। कंकड़ में पानी डालें जिसकी वजह से नमी कंकड़ और गमले से होते हुए पौधे की जड़ों तक पहुँच जाएगी।
कैलाथिया पौधों को खाद और पानी कैसे दें

कैलेथिया एक ऐसा पौधा है जिसे ज़्यादा पानी की ज़रूरत नहीं होती है। लेकिन इसे नल के पानी के बजाय फ़िल्ट्रेड वॉटर दें। आप चाहें तो वैकल्पिक रूप से, आप अपने पौधों के लिए वर्षा जल बचा सकते हैं। जब सतह से एक इंच नीचे मिट्टी सूख जाए, तो उन्हें कमरे के तापमान का पानी दें। गर्मियों के महीनों में इस पौधे को नियमित रूप से पानी डेट रहे और सर्दियों में इसे हर दिन पानी देने की ज़रूरत नहीं। पौधे के लिए केमिकल खाद की बजाय जैविक खाद अच्छा होता है। इसलिए इसे समय-समय पर खाद देते रहें।
कैलाथिया पौधे का रखरखाव

कैलेथिया पौधे का रखरखाव करना बहुत ही आसान होता है लेकिन इसे नियमित रूप से खाद और पानी देते रहे। साथ ही इस बात का भी ध्यान रखे कि इन पौधों को पर्याप्त मात्रा में प्रकाश मिल रहा है कि नहीं। यह पौधे की ग्रोथ को सुनिश्चित करते हैं। यदि पत्तियों पर धूल जाम जाए तो साफ़ और नम कपड़े को पोछते रहे। पौधों की पत्तियों पर पानी छिड़कें ताकि पौधे के सभी हिस्सों को नमी और नमी मिलती रहे। अपने पौधे को मजबूत और बढ़ते रखने के लिए पीली पत्तियों को हटा दें।
