जानिए कैसे मिल सकती है कारोबार में सफलता
अगर कारोबार या ऑफिस में कुछ बातों का अगर आप ख्याल करते हैं और कुछ ज्योतिषीय उपाय करते हैं, तो आपको जरूर लाभ मिलेगा।
Business Growth Vastu: कोई व्यक्ति जब अपना कोई व्यापार या कारोबार शुरू करता है, तो वो बस यही चाहता है कि वो दिन दूनी रात चौगुनी अपने सफलता पाएI हर व्यक्ति अपने कारोबार में बरकत के लिए दिन रात मेहनत करता है, लेकिन कभी-कभी ऐसा भी होता है कि आपको मेहनत का सही परिणाम नहीं मिल पाताI चूंकि, कारोबार में उतार-चढ़ाव तो होते ही हैं, लेकिन आपको मेहनत के बावजूद भी लगातार नुकसान झेलना पड़ रहा है, तो ये चिंताजनक है I
हर कोई मुनाफा पाना चाहता है और चाहता है कि उसके ज्यादा से ज्यादा ग्राहक बनें, लेकिन प्रतिस्पर्धा के इस माहौल में हर कोई टिक नहीं कर पाता और नतीजतन ऑफिस या दुकान में ताले लग जाते हैंI
अगर कारोबार या ऑफिस में कुछ बातों का अगर आप ख्याल करते हैं और कुछ ज्योतिषीय उपाय करते हैं, तो आपको जरूर लाभ मिलेगा।
दुकान में बिक्री के कुछ तरीके

*आप दुकान चला रहे हैं, तो उसके खुलने की एक निश्चित समय सीमा निर्धारित करें ताकि आपके ग्राहक किसी और दुकान में ना जाएंI
* ग्राहक की प्राथमिकता का ध्यान देंI आपका दुकान जिस लोकेशन पर हैं वहाँ के ग्राहक ज्यादा किस चीज की खरीदारी करते हैं, वो सामान आप अपने दुकान में उपलब्ध कराएंI
*दुकान को साफ सुथरा रखें और साथ ही पर्याप्त रोशनी का ख्याल रखें I
*ग्राहकों का स्वागत हमेशा मुस्कुरा कर करेंI हर एक कस्टमर को प्राथमिकता दें I
*समय-समय पर डिस्काउंट या ऑफर भी दें I
ये सब तरीके अपनाकर आप ग्राहक को दुकान की तरफ आकर्षित कर पाएंगे I इन सब के अलावा कुछ धार्मिक और ज्योतिषीय वास्तुपरक उपाय भी अपना सकते हैं I
भगवान की पूजा

जब आप दुकान खोले तो साफ करने के बाद भगवान गणेश लक्ष्मी की पूजा करेI पूजा स्थान ईशान कोण में रखेंI धूप अगरबत्ती दिखाने के बाद तरक्की के लिये प्रार्थना करेंI दुकान का ईशान कोण साफ-सुथरा रखेंI शाम के समय भी धूप-बत्ती जरूर करेंI
कैश काउन्टर

दुकान में कैश काउन्टर ऐसी जगह पर हो कि उसका मुख उत्तर में खुलेंI आपके बैठने का स्थान ऐसा हो कि जब आप बैठे तो आपका मुंह उत्तर या पूर्व दिशा में होI
झाड़ू का स्थान

दुकान में उपयोग किए जाने वाले झाड़ू को छुपा कर रखें, जहाँ किसी बाहरी व्यक्ति की नजर नहीं पड़ती हो क्योंकि झाड़ू को माता लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है I
नींबू मिर्च के उपाय

दुकान में वृद्धि और नजर दोष को दूर करने के लिए 7 हरी मिर्च और नींबू की माला बनाकर ऐसे स्थान पर टांग दें, जहाँ पर इसपर सबकी नजर पड़ेI ये उपाय सकारात्मक परिणाम देगाI
इनवसब उपायों को आजमाकर आप अपने दुकान या कारोबार में तरक्की कर सकते हैं, लेकिन आप अपने कार्य के प्रति सकारात्मक रवैया अपनाएं और मन में ईश्वर के प्रति आस्था बनाए रखें, आपको ज़रूर सफलता मिलेगीI
