Vastu Tips for Job-Business
Vastu Tips for Job-Business

Vastu Tips for Job-Business: वास्तु शास्त्र में घर-मकान के साथ ही कार्यस्थल और कार्यक्षेत्र से जुड़े भी कई नियम और उपाय बताए गए हैं, जिसे अपनाकर आप इसका लाभ उठा सकते हैं। जिस तरह घर पर वास्तु दोष होने या नकारात्मक ऊर्जा का संचार होने से कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है, ठीक उसी तरह से ऑफिस, दुकान और कार्यस्थल पर भी नकारात्मक ऊर्जाएं होती हैं, जिस कारण मेहनत के बाद भी करियर का ग्रोथ नहीं होता और तरक्की रुक जाती है। अगर आपके करियर या व्यवसाय में भी मन मुताबिक सफलता नहीं मिल रही है तो वास्तु शास्त्र में बताए इन नियमों का पालन जरूर करें।

वास्तु शास्त्र में बताए उपायों को करने से करियर ग्रोथ का ग्राफ ऊंचा होगा, बिजनेस में खूब तरक्की होगी और नौकरी में पदोन्नति के योग बनने लगेंगे। साथ ही आर्थिक और मानसिक समस्याएं भी दूर हो जाएंगी। आइये जानते हैं वास्तु शास्त्र में बताए नौकरी-व्यापार संबंधित उपायों के बारे में-

नौकरी में तरक्की के लिए वास्तु उपाय

Vastu Tips for Job
Vastu Tips for Job
  1. वास्तु शास्त्र के अनुसार कुछ गलत आदतों के कारण भी हम कार्यक्षेत्र में तरक्की नहीं कर पाते हैं और करियर में बाधा उत्पन्न होती है। वास्तु के अनुसार, ऑफिस में कभी भी क्रॉस लेग करके नहीं बैठना चाहिए। ऐसा करने से तरक्की रुक जाती है।
  2. इसके साथ ही ऑफिस में काम करते समय आपको दक्षिण-पूर्व में बैठना चाहिए। यह दिशा करियर को नया आयाम देती है और काम में सफलता भी मिलती है।
  3. ऑफिस में आप जिस टेबल या डेस्क पर काम करते हैं, ध्यान रखें कि वहां ढेर सारे इलेक्ट्रॉनिक्स वायर या उपकरण न रखें। साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि सामान इधर-उधर बिखरे पड़े न हो। क्योंकि इससे नकारात्मक ऊर्जा का संचार तेजी से बढ़ता है।
  4. वातारण को सकारात्मक बनाने और कार्य में सफलता के लिए आप ऑफिस के टेबल पर लॉफिंग बुद्धा, बैम्बू ट्री या मनी प्लांट रख सकते हैं। इससे भाग्य में वृद्धि होती है।

बिजनेस में तरक्की के लिए वास्तु उपाय

Vastu Tips for Business
Vastu Tips for Business
  1. अगर आपका अपना बिजनेस है तो आपको अपने दुकान या ऑफिस पर पांचजन्य शंख को जरूर स्थापित करना चाहिए। यह शंख जहां होता है, वहां धन-समृद्धि की देवी मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है। साथ ही पांचजन्य शंख स्थापति करने से कारोबार में तेजी से लाभ होता है।
  2. बिजनेस से जुड़े लोगों को अपने दुकान या कार्यस्थल पर तरक्की के लिए मंदिर को हमेशा ईशान कोण में भी स्थापित करना चाहिए। ऐसा करने से बिजनेस में तेजी आती है और व्यवसाय में भी लाभ होता है।
  3. अगर आपका खुद का दुकान है तो वास्तु शास्त्र के अनुसार, दुकान का मुख्य दरवाजा दुकान के मध्य (बीच) में होना व्यापार के लिए अच्छा माना जाता है। लेकिन ध्यान रखें कि दाएं या फिर बाएं ओर दरवाजा रखने या बनवाने से बचना चाहिए।
  4. बिजनेस से जुड़े सभी दुकानदारों या व्यापारियों के शोरूम या दुकान में अलमारी जरूर होती है, जिसमें वो कैश और जरूरी चीजें रखते हैं। वास्तु शास्त्र के अनुसार दुकान की अलमारी की दिशा का भी ध्यान रखना चाहिए। वास्तु के मुताबिक अलमारी को उत्तर-पश्चिम दिशा में रखना शुभ होता है। इससे धन आवक में वृद्धि होती है।

मेरा नाम पलक सिंह है। मैं एक महिला पत्रकार हूं। मैं पिछले पांच सालों से पत्रकारिता क्षेत्र में सक्रिय हूं। मैं लाइव इंडिया और सिर्फ न्यूज जैसे संस्थानों में लेखन का काम कर चुकी हूं और वर्तमान में गृहलक्ष्मी से जुड़ी हुई हूं। मुझे...