10 बेस्ट इनडोर प्लांट्स लिस्ट
इन पौधों को अपने घर में रखने से घर के अंदर के तापमान में भी कमी आएगी, पॉल्यूशन से राहत मिलेगी, घर के हरे भरे वातावरण से हमारा मन भी शांत रहेगा।
Best Indoor Plants: बागवानी के तौर तरीके बदल रहे हैं और साथ ही साथ ज़रूरत भी। पौधे पहले सिर्फ़ घर या गार्डन की शोभा बढ़ाने के लिए लगाए जाते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं है। लोग पौधों के गुणों और अपनी ज़रूरत के हिसाब से अपने घर के अंदर या बाहर, बालकनी या टैरेस पर पौधे लगा रहे हैं। ख़ासकर, शहरों में जहां जगह की कमी होती है वहाँ पर इंडोर प्लांट का क्रेज़ बहुत ही तेज़ी से बढ़ रहा है। आज हम आपको दस ऐसे पौधों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपके घर के भीतर के तापमान को 10 संतुलित करने के साथ ऑक्सीजन बढ़ाने का काम करते हैं।
अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने भी इन पौधों को अपने घर में लगाने का सुझाव दिया है। कुछ ऐसे पौधों को घर में लगाने के उपाय बताए हैं, जिससे घर में ऑक्सीजन का स्तर बना रहता है। ये सभी इंडोर प्लांट्स हैं, ये कम पानी और धूप में आसानी से लगाए जा सकते हैं, इनकी देखभाल आसान है। इन पौधों को अपने घर में रखने से घर के अंदर के तापमान में भी कमी आएगी, पॉल्यूशन से राहत मिलेगी, घर के हरे भरे वातावरण से हमारा मन भी शांत रहेगा।
1- एरिका पाम

एरिका पाम एक ऐसा पौधा है जो आपको हर जगह पर दिख जाएगा। यह कम धूप और पानी में आसानी से उग जाता है और इसकी देखभाल करना भी आसान है। आप अपने घर में कंधे के बराबर दो या तीन एरिका पाम रखेंगे तो आपके लिए काफी फायदेमंद होगा। दरअसल, एरिका ऐसा प्लांट है जो कार्बन डाइऑक्साइड को लेता है और ऑक्सीजन छोड़ता है। यह पौधा हवा में मौजूद फॉर्मेल्डिहाइड, टोलुइन और जाइलीन को सोखने करने की क्षमता रखता और हवा को शुद्ध रखता है।
2- स्नेक प्लांट

स्नेक प्लांट की सबसे ख़ास बात है कि यह कहीं भी किसी भी स्थित में ग्रो कर जाता है। इस पौधे को बहुत ही कम धूप और पानी की आवश्यकता होती है और इसकी देखभाल बेहद ही आसान है। स्नेक प्लांट की सबसे खास बात यह है कि यह रात के समय भी ऑक्सीजन छोड़ता है। इस पौधे में बेनजेन, ट्राईक्लोरोएथिलीन, फॉर्मेल्डिहाइड, ट्राइक्लोरो, टोलुइन और जाइलीन जैसी जहरीली गैसों को ऑब्जर्व करने की क्षमता होती है। जिससे आपके आसपास का वातावरण शुद्ध रहता है।
3- मनी प्लांट

मनी प्लांट की सबसे ख़ास बात यह है कि यह बेहद ही आसानी से उपलब्ध हो जाता है और इसे पानी अथवा मिट्टी दोनों में ही बहुत आसानी से उगाया जा सकता है। इस प्लांट को आप किसी भी ख़ाली बोतल में पानी भरकर लगा सकते हैं। यह प्लांट काफी कम रोशनी में भी ऑक्सीजन तैयार कर लेता है। यह प्लांट हवा में मौजूद बेनजेन, फॉर्मेल्डिहाइड, टोलुइन, जाइलीन और ट्राई क्लोरो एथिलीन जैसी जहरीली गैसों को ऑब्जर्व करके आपके घर के अंदर के वातावरण को प्यूरिफ़ाई करने का काम करता है।
4- गरबेरा डेजी

गरबेरा डेजी भी मनी प्लांट की ही तरह रात में ऑक्सीजन उत्पन्न करने की अनोखी क्षमता रखता है। यह देखने में भी काफ़ी खूबसूरत और आकर्षक होता है। यह हमारे भारतीय घरों में ज़्यादातर होम डेकोरेशन के लिए इस्तेमाल किया जाता है। नासा ने अपने शोध में इस बात की पाया है कि यह प्लांट वातावरण से बेनजेन और ट्राई क्लोरो एथिलीन को ऑब्जर्व करता है। गरबेरा डेजी इंडोर प्लांट है लेकिन इस पौधे को डायरेक्ट सनलाइट और नियमित वॉटरिंग की जरूरत होती है। इस पौधे को आप अपने घर में कमरे की खिड़की पर रख सकते हैं।
5- चाइनीज एवरग्रीन

चाइनीज एवरग्रीन एक ऐसा पौधा है जो हमें अक्सर लोगों के घरों में देखने को मिल जाता है। यह पौधा कम रोशनी और कम पानी के बावजूद आसानी से पनप जाता है। इसकी देखभाल आसान होती है। इस पौधे की पत्तियां बड़ी और आकर्षक होती हैं पर पौधा सिर्फ तीन फीट तक ऊंचा हो सकता है। यह प्लांट वातावरण से बेनजेन और फॉर्मेल्डिहाइड को ऑब्जर्व करने की क्षमता रखता है। इसे सप्ताह में एक से दो बार पानी देने की ज़रूरत होती है। इसे आप लीविंग रूम में रख सकते हैं।
6- स्पाइडर प्लांट

स्पाइडर प्लांट आसानी से उगने और हर भारतीय घर में पाया जाने वाला पौधा है। इस प्लांट को रिबन प्लांट के नाम से जाना जाता है और ख़ास बात यह कि इसकी ऊंचाई महज़ दो फीट तक ही होती है जिसकी वजह से आसानी से घर के किसी हिस्से में रखा जा सकता है। वैसे तो यह 18 डिग्री से 32 डिग्री सेल्सियस तापमान पर अच्छे से ग्रो करता है लेकिन 2 डिग्री तक की ठंड को भी सहन कर लेता है। यह प्लांट वातावरण से कार्बन मोनोऑक्साइड और जाइलीन जैसी गैसों को सोख लेता है।
7- एलोवेरा प्लांट

एलोवेरा एक औषधीय पौधा है इसे तो हर घर में होना ही चाहिए। यह धूप में पनपने वाला एक ऐसा पौधा है जिसे पानी की बहुत ज़्यादा ज़रूरत पड़ती है और अक्सर लोग इसे अपने घर की बालकनी या फिर छत पर रखते हैं। हमारे कई धर्म ग्रंथों और आयुर्वेद में इस पौधे के औषधीय महत्व का जिक्र किया गया है। एलोवेरा जेल का उपयोग हम सब अपने किचन, ब्यूटी और हेल्थ बेनिफिट के लिए करते हैं। एलोवेरा की पत्तियां काफ़ी मोटी और आसपास के वातावरण में पाए जाने वाले बेनजेन और फॉर्मेल्डिहाइड को सोख सकती हैं।
8- ब्रॉड लेडी

ब्रॉड लेडी को हमारे भारतीय घरों में बम्बू पाम भी कहा जाता है। यह कम धूप और नियमित पानी में आसानी से उग जाता है। इसकी सबसे ख़ास और विशिष्ट बात यह कि ये हवा को तो साफ करने के साथ ही ऑक्सीजन की मात्रा को भी बढ़ाता है। यह हमारे वातावरण में मौजूद बेनजेन, फॉर्मेल्डिहाइड, ट्राई क्लोरो एथिलीन और जाइलीन कम करने की क्षमता रखता है। ब्रॉड लेडी के पत्तों का रंग फीका ना पड़े इसलिए इसे छांव वाली जगह पर रखना चाहिए और हर रोज़ पानी देते रहना चाहिए।
9- ड्रैगन ट्री

ड्रैगन ट्री के पौधे को हम सब रेड-एज ड्रेसिना के नाम से भी जानते हैं। यह काफ़ी सुंदर और सदाबहार पौधा है जो हमेशा हरा भरा रहता है। ड्रैगन ट्री को कम पानी और अच्छी धूप की ज़रूरत होती है इसलिए इसे धूप वाली जगह पर रखना उपयुक्त रहता है। सभी इंडोर पौधों की तरह इसमें भी बेनजेन, फॉर्मेल्डिहाइड, टोलुइन, जाइलीन और ट्राई क्लोरो एथिलीन को सोखने की क्षमता होती है। यह इन सभी को वातावरण से सोखकर हवा का शुद्धीकरण करता है जिससे घर के अंदर की हवा काफ़ी अच्छी रहती है।
10- वीपिंग फिग

वीपिंग फिग एक ऐसा पौधा है जिसे महारानी विक्टोरिया के समय से ही भारतीय घरों में पसंद किया जाता है। यह प्लांट कहने को तो इंडोर प्लांट है लेकिन प्राकृतिक रूप से बीस मीटर तक ऊंचा हो सकता है। दरअसल, वीपिंग फिग एक ऐसा पौधा है, जिसके तनों से ही जड़ निकलने लगती है। इसकी लटकती पत्तियों को देखकर ऐसा लगता है, जैसे आंसू टपक रहे हों, इसी कारण इसका नाम वीपिंग ट्री दिया गया। यह कार्बन डाइऑक्साइड को सोखकर कर ऑक्सीजन रिलीज करता है।
