साड़ी का लहजा कुछ इतना गजब का होता है कि इसको पसंद करने वाले सिर्फ भारत में नहीं हैं बल्कि पूरी दुनिया में हैं। इस परिधान को खूब पसंद किया जाता है। इस पर भी साड़ी का कलर, पैटर्न और लुक बिलकुल अलग हो तो समझिए कि साड़ी को पहनने के बाद आप बिलकुल अलहदा ही लगेंगी। यही वजह है कि हर महिला के पास एक से एक साड़ी का कलेक्शन होता ही है। साड़ियों का शौक आपको भी है और अक्सर आप नए पैटर्न वाली साड़ी ढूंढती ही रहती हैं तो हम आपके लिए बिलकुल नए स्टाइल की साड़ियों का कलेक्शन ले आए हैं-

बादामी पर अनेक रंग-
बादामी कलर एक हल्का रंग है और इसके साथ डार्क रंग ही अच्छे लगते हैं। इस साड़ी में भी वही किया गया है। इसका बेस बादामी है लेकिन बॉर्डर पर प्रिंट बेहद अनोखे रंगों से बनाए गए हैं। बार्डर डिजाइन के साथ काला है तो उसके ऊपर वैसी ही डिजाइन में रेड कलर है। फिर इसमें नीले और दूसरे रंगों में डिजाइन भी है।  इसके ब्लाउज की बात करें तो इसमें नीले और सफेद में चेक प्रिंट हैं। जो बिलकुल ही अलग नजर आ रहा है। 
दुपट्टे वाली साड़ी-
ये साड़ी ऐसी है कि इसके पल्लू को देख कर लगता है कि ये अलग से एक दुपट्टा है। पल्लू जहां नारंगी नीले, काले और पीले रंग का है वहीं बाकी साड़ी सफ़ेद और काले प्रिंट की है। इसके स्लीवलेस ब्लाउज में पाइपिन लाल रंग की है तो इस पर नीले और काले रंगों का भी खूब अच्छे से इस्तेमाल हुआ है। 
काले रंग की अनोखी साड़ी-
काली साड़ी चाहिए तो आपको इससे सुंदर कहीं नहीं मिलेगी। इस पर बेस कलर में काले रंग का इस्तेमाल हुआ है तो इस पर नारंगी और लाल रंग के बड़े फूलों को भी बड़ी सुंदर तरीके से बनाया गया है। ब्लाउज स्पेकडी पैटर्न का इस्तेमाल हुआ है। लाल रंग के इस ब्लाउज में भूरे प्रिंट भी हैं। ट्रेडिशनल पहनावा होते हुए भी ये मॉडर्न लुक दे रहा है। 
सफेद साड़ी काला प्रिंट-
इस सफेद साड़ी पर काले प्रिंट हैं, जो बेहतरीन कॉम्बिनेशन हैं। पल्लू में प्रिंट कम हैं तो बाकी साड़ी में प्रिंट खूब हैं। इसके बार्डर पर लाल रंग का इस्तेमाल हुआ है। ब्लाउज भी कुछ-कुछ टॉप पैटर्न में है, जिस पर साड़ी जैसे ही प्रिंट हैं। ये ऐसी साड़ी है जो ऑफिस मीटिंग्स की आपको जान बना देंगी। साथ ही इन्हे छोटे गेट-टूगेदर पर भी पहना जा सकता है।