अपने लिए ज्वेलरी चुनने की बारी आती है तो आप उस लुक को चुनना चाहती हैं, जो बिलकुल अलग हो। जो किसी के पास न हो, वो आपके पास हो। ये कुछ ऐसा हो कि आप बिलकुल अलहदा लगें। मगर ऐसी डिजाइन मिलेगी कहां? ताकि अपने लिए बेस्ट को चुन सकें। कौन सा डिजाइनर करेगा हमारी मदद? कोई डिजाइनर नहीं बल्कि हम करेंगे आपकी मदद। क्योंकि हम ले आएं हैं लेटेस्ट ज्वेलरी डिजाइन। इनके साथ आप लगेंगी इतनी प्यारी कि पूरी महफिल की नजर सिर्फ आप पर होगी। महिलाएं आपकी ज्वेलरी देख कर जलेंगी तो पुरुषों की भी नजर आप पर से हटेगी नहीं। अपनी पुरानी ज्वेलरी बदलने और नया-नया फील करने का मन है तो नए डिजाइन की ज्वेलरी में से अपने लिए जरूर चुन लीजिए। ऐसे जेवरों के डिजाइन हम ले आएं हैं, चलिए इन ज्वेलरी पर नजर डालते हैं-
हरे रंग वाला रॉयल नेकपीस-
ये पीस इसलिए भी खास है क्योंकि ये सिर्फ एक रंग में नहीं रंगा है। आधे में हरे नगों और आधे में चमकते नगों से सजा ये नेकपीस आपको पार्टी की जान बना देगा। इसमें मैचिंग ईयररिंग, अंगूठी और हैंड कफ भी है, जो आपके लुक को पूरा करेगा। 
मैचिंग हैंड कफ-
नीले और हरे रंग के नागों से बना ये हैंड कफ आपकी भी डार्क ड्रेस के साथ खूब लगेगा। लेकिन इसे इन रंगों के साथ ही मैच करें तो और भी अच्छा है। किसी छोटे गेटटूगेदर में भी ये इसको पहनना अच्छा रहेगा। दोस्तों के साथ छोटी पार्टी में भी ये बेस्ट लगेगा। 
टेंपल ज्वेलरी-
टेंपल ज्वेलरी एक ऐसा आभूषण है, जो आपको सिर्फ ज्वेलरी पहनने भर से ट्रेडीशनल बना देती है। इसको पहन कर आप हल्के मेकअप में भी पूरी तरह से पार्टी के लिए तैयार हो जाएंगी। इस जेवर के अलावा कोई भी ज्वेलरी पहनें या नहीं कोई फर्क नहीं पड़ेगा। 
ब्रेसलेट का हटकर लुक-
ज़्यादातर बार लड़कियां ऐसा ब्रेसलेट चुनती हैं, जो हर ड्रेस पर चल जाए। लेकिन ब्लू नग और हरे नगों वाला ये ब्रेसलेट आपको खूब भाएगा और आपके कलेक्शन को भी बेस्ट बना देगा। इसको पहनने भर से आपका लुक पूरी तरह से बदल जाएगा। 
एलिगेंट नेकपीस-
ये नेकपीस मॉडर्न ड्रेसेज पर खूब फबेगा। किसी भी वनपीस ब्लेक ड्रेस पर इसे पहनकर बेस्ट लुक पाया जा सकता है। इसके अलावा किसी दूसरे सॉलिड कलर जैसे रेड, ब्लू के साथ भी ये बेहतरीन लगेगा। इसलिए इसको अपना जरूर बनाइए। 
ट्रेडीशनल लुक-
ये एक ऐसा हैंड कफ है, जो पूरी तरह से रॉयल और ट्रेडीशनल लुक देता है। इसको भारी काम वाली ड्रेस के साथ पहनना सही रहेगा, जैसे साड़ी, सूट या फिर लहंगा। 
ऑफिस वाला ब्रेसलेट-
सिल्वर पर ब्लू का ये कॉम्बिनेशन ऑफिस लुक को पूरा कर देता है। इसमें सिल्वर के ऊपर ब्लू कलर का काम है, जो इसे अनोखा अंदाज मिलेगा। 
गोल्डन हार-
ये एक ऐसा गोल्डन हार है, जो हर फंक्शन के लुक पर मैच कर जाता है। ये वो ज्वेलरी है, जो हर किसी के पास होनी ही चाहिए ताकि जब कोई ज्वेलरी पीस न मिले तो इससे काम चल जाए। 
सफायर इयररिंग-
ब्लेक और सिल्वर सफायर के साथ ये इयरिंग बेहद प्यारे लगते हैं। आपको दूसरों से बिलकुल अलग लुक भी देते हैं। साइज में थोड़े बड़े और चमकते हुए इन इयररिंग को पहन कर आप बहुत अच्छी लगेंगी। 
राजसी अंगूठी-
इस अंगूठी को जो कोई भी पहली बार देखेगा, उसे राजसी ही कहेगा। इसमें एक बड़ा नीला नग है तो छोटे-छोटे सिल्वर नग अलग से जड़े हुए हैं, जो एक छोटी सी अंगूठी भर से आपके लुक पर चार-चांद लगा देंगे। 
जड़ाऊ कड़े-
बहुत ही एलिगेंट लुक देने वाले ये कड़े हर ड्रेस और हर लुक को पूरा करेंगे। इन जड़ाऊ कड़ों को भी ‘मस्ट हेव’ ज्वेलरी माना जाना चाहिए। 
कृष्णजी वाली अंगूठी-
मोर वाली इस अंगूठी जैसे ज्वेलरी आपने पहले कभी नहीं देखी होगी। कृष्ण की छवि के साथ इस अंगूठी को बिलकुल नया लुक मिल जाता है। ये सिर्फ आपके हाथों की ही नहीं बल्कि पूरे लुक को सुधार देती है।  
ग्रे और व्हाइट कॉम्बिनेशन-
ग्रे और व्हाइट, ये ऐसे रंग हैं, जो ज्वेलरी में अक्सर नहीं देखे जाते हैं। लेकिन फिर भी जब इस नेकपीस में ये रंग चुना गया तो इसका लुक बेहतरीन हो गया। 
विक्टोरिया लुक वाली अंगूठी-
बाकी सारी ज्वेलरी के साथ अगर अंगूठी हल्की पहन लो तो आपका लुक पूरा नहीं हो पाता है। उसमें कुछ अधूरापन महसूस होता है। मगर ये भारीभरकम अंगूठी ये अधूरापन बिलकुल नहीं रहने देती है। 
कानों की खूबसूरती-
नीले छोटे मोती और सफ़ेद बड़े मोती के साथ छोटे चमकीले नग इस इयररिंग को पर्फेक्ट लुक देते हैं। इन्हें काले रंग की ड्रेस के साथ-साथ मैचिंग रंगों वाली ड्रेस के साथ भी मैच किया जा सकता है। 
सी ग्रीन देगा अलग कलेवर-
आपके लुक को अलग कलेवर चाहिए तो ये सी ग्रीन और सिल्वर कलर का नेकलेस आपके लिए बेस्ट है। इसमें मैचिंग इयररिंग भी आपको पर्फेक्ट दिखाएंगे। 
सुंदर हैंड कफ-
सिल्वर लुक के साथ ये हैंड कफ कुछ ऐसा है कि इसे पार्टी के साथ ऑफिस में भी पहना जा सकता है। ये बहुत सुंदर होते हुए भी भड़काऊ लुक बिलकुल भी नहीं देता है।