ज्येष्ठ माह में बड़ा मंगल पर अपनाएं ये विशेष उपाय, हनुमान जी लगाएंगे बेड़ा पार: Bada Mangal 2023
Bada Mangal 2023

Bada Mangal 2023: हिंदू पंचांग में हर महीना अपने आप में खास होता है। 6 मई 2023 से हिंदू कैलेंडर का तीसरा माह ज्येष्ठ शुरू हो गया है। ज्येष्ठ माह में कई प्रमुख वार, व्रत व त्योहार हैं। यह महीना बड़ा ही मंगल करने वाला रहता है। ज्येष्ठ माह में संकष्टी चर्तुथी, कालाष्टमी, अपरा एकादशी, शनि जयंती, व्रत सावित्री जैसे प्रमुख त्योहार आते हैं। इसी तरह ज्येष्ठ माह के सभी मंगलवार भी विशेष रहते हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ज्येष्ठ माह हनुमान जी की पूजा के लिए विशेष काल माना जाता है। यूं तो हर मंगलवार ही हनुमान जी की स्तुती करनी चाहिए। लेकिन, ज्येष्ठ माह के हर मंगलवार को बड़ा मंगल के रूप में माना जाता है। इसलिए ज्येष्ठ माह के मंगलवार को हनुमान जी की पूजा करने से विशेष कृपा बरसती है। तो चलिए जानते हैं बड़ा मंगल का क्या महत्व और इस दिन हनुमान जी की पूजा कैसे करनी चाहिए।

ज्येष्ठ माह में बड़ा मंगल का महत्व

Bada Mangal 2023
Importance of Bada Mangal

पंडित इंद्रमणि घनस्याल बताते हैं कि ज्येष्ठ माह के मंगल को बुढ़वा मंगल भी कहा जाता है। इस दिन हनुमान जी के वृद्ध रूप की पूजा की जाती है। बड़ा मंगल को लेकर कई प्रचलित धार्मिक कथाएं हैं। पौराणिक कथाओं के अनुसार, महाभारत के समय जब भीम को अपने बल पर घमंड हो गया था, जब हनुमान जी ने बूढ़े वानर के रूप में अवतार लेकर भीम के घमंड को तोड़ा था। एक अन्य कथा के अनुसार, इस दिन भगवान श्रीराम और हनुमान जी की मुलाकात वन में हुई थी। मान्यता है कि बड़ा मंगल पर हनुमान जी की पूजा अर्चना करने से जीवन के दुख दर्द दूर हो जाते हैं। शास्त्रों में बड़ा मंगल से जुड़े कई उपाय भी बताए गए हैं। इन उपायों को अपनाकर आप बजरंगबली की कृपा प्राप्त कर सकते हैं।

ज्येष्ठ माह में कब कब है बड़ा मंगल?

Bada Mangal 2023
Bada Mangal in May Month

ज्येष्ठ महीने पहला बड़ा मंगल- 09 मई 2023
ज्येष्ठ महीने दूसरा बड़ा मंगल- 16 मई 2023
ज्येष्ठ महीने तीसरा बड़ा मंगल- 23 मई 2023
ज्येष्ठ महीने चौथा बड़ा मंगल- 30 मई 2023

बड़ा मंगल पर आजमाएं ये उपाय

Bada Mangal
Upay in Bada Mangal

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, बड़ा मंगल पर हनुमान जी की पूजा पाठ के समय उनको पान का बीड़ा चढ़ाना चाहिए, इससे नौकरी व करियर में आ रही बाधाएं दूर होती हैं। इसी तरह अगर आप आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं तो बड़ा मंगल पर हनुमान जी को सिंदूर अर्पित करें। इससे आर्थिक परेशानियों से छुटकारा मिलता है। वहीं, बड़ा मंगल पर हनुमान जी को गुलाब के फूल के केवड़े चढ़ाने से जीवन में आ रहे कष्ट दूर होते हैं और सुख—समृद्धि बनी रहती है।

बड़ा मंगल पर हनुमान जी के इस मंत्र का जाप करना बेहद ही शुभ होता है।

ॐ नमो हनुमते रुद्रावताराय विश्वरूपाय अमित विक्रमाय
प्रकटपराक्रमाय महाबलाय सूर्य कोटिसमप्रभाय रामदूताय स्वाहा।

यह भी पढ़ें: मंदिर में जल का पात्र रखने का क्या है धार्मिक कारण? जानें इसके लाभ: Home Temple Vastu Tips