Surya Gochar 2025 Effect
Surya Gochar 2025 Effect

Overview: स्वाराशि में आकर सूर्य किन राशियों को देंगे लाभ

17 अगस्त 2025 को सूर्य सिंह राशि में प्रवेश करेंगे। यह गोचर मिथुन, सिंह, वृश्चिक और मकर राशि वालों को करियर, धन, सेहत व मान-सम्मान में शुभ फल देगा।

Surya Gochar 2025: ज्योतिष शास्त्र में सूर्य ग्रह का सबसे खास स्थान होता है। नवग्रह में सूर्य को ग्रहों का राजा कहा जाता है जोकि आत्मा, पिता, नेतृत्व, आत्मविश्वास, स्वास्थ्य और तेज आदि के कारक ग्रह भी माने जाते हैं। सूर्य की कृपा से ही व्यक्ति में आत्मविश्वास की वृद्धि होती है, करियर कारोबार में सफलता मिलती है, नेतृत्व क्षमता व मान सम्मान बढ़ता है और आरोग्यता का आशीर्वाद प्राप्त होता है। वहीं अगर किसी जातक की कुंडली में सूर्य अशुभ स्थिति में हो तो उसका जीवन मानसिक तनाव से भर जाता है, पिता के साथ संबंध अच्छे नहीं होते, स्वास्थ्य समस्याएं घेरे रहती हैं और कार्यों में अड़चन पैदा होती है।

बात करें सूर्य के राशि परिवर्तन या गोचर की तो, सूर्य देव किसी एक राशि में लगभग 30 दिनों तक रहते हैं। इस तरह से साल के पूरे 12 महीनों में सूर्य सभी 12 राशियों का भ्रमण करते हैं। सूर्य जिस राशि में प्रवेश करते हैं उस दिन उस राशि के नाम की संक्रांति भी मनाई जाती है। 17 अगस्त को सूर्य सिंह राशि में प्रवेश करेंगे और इस दिन ‘सिंह संक्रांति’ मनाई जाएगी। सिंह राशि सूर्य के स्वामित्व वाली ही राशि है। साथ ही 17 अगस्त को रविवार का दिन भी रहने वाला है। इसलिए ज्योतिष में सूर्य का यह गोचर बहुत ही शुभ माना जा रहा है। रविवार का दिन और स्वराशि में सूर्य प्रवेश कर सिंह समेत कई राशियों को शुभ फल प्रदान करेंगे। आइए जानते हैं इन राशियों के बारे में।

मिथुन राशि पर सूर्य गोचर का प्रभाव

Surya Gochar 2025-Effects of Surya transit on gemini
Effects of Surya transit on gemini

सूर्य का यह गोचर मिथुन राशि वाले जातकों के लिए भी शुभ रहने वाला है। इस दौरान कामकाज में आने वाली परेशानियां दूर होंगी और लंबे समय से रुके कार्य अब बन पड़ेंगे। धन लाभ के भी योग बन रहे हैं और वैवाहिक जीवन में खुशहाली का आगमन हो सकता है।

सिंह राशि के लिए सूर्य गोचर का प्रभाव

Effects of Surya transit on leo
Effects of Surya transit on leo

सिंह राशि वालों के लिए सूर्य का गोचर सबसे अधिक लाभकारी साबित होगा, क्योंकि यह सूर्य के स्वामित्व वाली राशि है। स्वराशि में प्रवेश कर सूर्य करियर में आने वाली बधाओं को दूर करेंगे। साथ ही सेहत का लाभ भी मिलेगा। विवाहित लोगों के जीवन में चल रही परेशानियां आपसी समझदारी से दूर होंगी। अगर आप किसी नए काम की शुरुआत करना चाहते हैं या निवेश करना चाहते हैं तो यह समय शुभ रहेगा।

वृश्चिक राशि के लिए सूर्य गोचर का प्रभाव

Effects of Surya transit on vrishchik
Effects of Surya transit on vrishchik

सूर्य सिंह राशि में गोचर कर वृश्चिक राशि वालों के लिए भी शुभ साबित होंगे। खासकर जो लोग तांबे या सोना आदि का कारोबार करते हैं, उन्हें इस दौरान काफी लाभ होगा। पुरानी बीमारियों से छुटकारा मिलेगा और सामाजिक मान-प्रतिष्ठा में बढ़ोतरी होगी। किसी नए काम की शुरुआत से पहले घर के बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद जरूर लें, काम जरूर सफल होगा।

मकर राशि के लिए सूर्य गोचर का प्रभाव

Effects of Surya transit on Capricorn
Effects of Surya transit on Capricorn

सूर्य के गोचर करते ही मकर राशि वालों के जीवन में खुशियों का आगमन हो सकता है। आय़ के नए-नए स्रोत खुलेंगे। पिता का सहयोग मिलेगा, जिससे कार्य में प्रगति करेंगे। सेहत सामान्य रहने वाली है। बिजनेसमैन का बिजनेस प्रगति करेगा और आप अपने प्रतिद्वंदियों को कड़ी टक्कर देंगे।

मेरा नाम पलक सिंह है। मैं एक महिला पत्रकार हूं। मैं पिछले पांच सालों से पत्रकारिता क्षेत्र में सक्रिय हूं। मैं लाइव इंडिया और सिर्फ न्यूज जैसे संस्थानों में लेखन का काम कर चुकी हूं और वर्तमान में गृहलक्ष्मी से जुड़ी हुई हूं। मुझे...