Malavya Rajyog 2026
Malavya Rajyog 2026

Overview: जन्माष्टमी के बाद खुलेगी 3 राशियों की किस्मत

17 अगस्त को सूर्य के मघा नक्षत्र में प्रवेश से सिंह, तुला और धनु राशि वालों के लिए यह समय बेहद शुभ रहेगा। करियर में तरक्की, आर्थिक लाभ, मान-सम्मान और धार्मिक अवसर प्राप्त होंगे। फंसा धन वापस मिलेगा और जीवन में सकारात्मक बदलाव महसूस होंगे।

Surya Nakshatra Parivartan: 17 अगस्त को सूर्य अश्लेषा नक्षत्र से निकलकर मघा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। मघा नक्षत्र का स्वामी केतु है, जिसे अध्यात्म और रहस्य का कारक माना जाता है, जबकि सूर्य आत्मा, ऊर्जा और नेतृत्व का प्रतीक है। जब सूर्य केतु के नक्षत्र में आता है, तो कई राशियों के जीवन में सकारात्मक और शुभ बदलाव देखने को मिलते हैं। इस बार भी तीन राशियां ऐसी हैं जिन पर यह गोचर बेहद अनुकूल असर डालने वाला है।

सिंह राशि

सिंह राशि के लिए सूर्य का यह नक्षत्र परिवर्तन खास महत्व रखता है, क्योंकि सूर्य इनके स्वामी ग्रह हैं। केतु के नक्षत्र में सूर्य का आना आपके आत्मविश्वास को कई गुना बढ़ा देगा। इस दौरान कार्यक्षेत्र में आपकी मेहनत को सराहना मिलेगी और आपके काम को ऊंचा दर्जा मिलेगा। कुछ लोगों को अतिरिक्त जिम्मेदारियां भी मिल सकती हैं, जो आगे चलकर आपके करियर को मजबूती देंगी।

पारिवारिक जीवन में सुख और शांति बनी रहेगी। धार्मिक कार्यों में भाग लेने के अवसर मिलेंगे और संभव है कि आप किसी तीर्थ या आध्यात्मिक स्थान की यात्रा पर जाएं। यह समय आपके लिए मान-सम्मान बढ़ाने और समाज में पहचान बनाने का भी है।

तुला राशि

तुला राशि के जातकों के लिए यह गोचर कई अच्छे अवसर लेकर आएगा। जो लोग लंबे समय से नौकरी की तलाश में हैं या नौकरी बदलना चाहते हैं, उनके लिए यह समय शुभ है। दोस्तों और नजदीकी लोगों का सहयोग आपके आत्मविश्वास को मजबूत करेगा।

मन में चल रही चिंताएं और उलझनें अब सुलझ सकती हैं। वैवाहिक जीवन में भी सुधार और सामंजस्य का माहौल बनेगा। काम के सिलसिले में यात्राएं हो सकती हैं और ये यात्राएं लाभदायक साबित होंगी। स्वास्थ्य के लिहाज से भी आप खुद को बेहतर महसूस करेंगे और पुरानी परेशानियों से राहत मिलेगी।

धनु राशि

धनु राशि के जातकों के लिए सूर्य का मघा नक्षत्र में प्रवेश आर्थिक और सामाजिक स्तर पर उन्नति देने वाला होगा। भाग्य का पूरा सहयोग मिलेगा और करियर में रुका हुआ प्रमोशन अब मिल सकता है। आध्यात्मिक क्षेत्र में रुचि बढ़ेगी और आप किसी ज्ञानी व्यक्ति के संपर्क में आ सकते हैं, जो आपके जीवन के नजरिए को बदल देगा।

संचित धन में वृद्धि होगी, फंसा हुआ पैसा वापस मिल सकता है और आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। पिता के साथ रिश्ते मधुर रहेंगे और संभव है कि उनके साथ कहीं घूमने जाएं। कुल मिलाकर यह समय आपको संतोष और खुशी देने वाला होगा।

सूर्य का प्रभाव : सिर्फ पैसे ही नहीं, सम्मान भी बढ़ेगा

फिलहाल सूर्य कर्क राशि और अश्लेषा नक्षत्र में हैं, लेकिन 17 अगस्त को मघा नक्षत्र में प्रवेश करने के बाद 30 अगस्त तक यहीं रहेंगे। इस दौरान इन तीन राशियों के लिए पैसा, तरक्की, सम्मान और आध्यात्मिक संतोष सब कुछ एक साथ मिलने की संभावना है। बिजनेस में मुनाफा, फंसा हुआ धन मिलना और नए आय के स्रोत बनने की पूरी संभावना है।

मैं आयुषी जैन हूं, एक अनुभवी कंटेंट राइटर, जिसने बीते 6 वर्षों में मीडिया इंडस्ट्री के हर पहलू को करीब से जाना और लिखा है। मैंने एम.ए. इन एडवर्टाइजिंग और पब्लिक रिलेशन्स में मास्टर्स किया है, और तभी से मेरी कलम ने वेब स्टोरीज़, ब्रांड...