Birthstone Gemology
Birthstone Gemology

Birthstone Gemology: रत्नशास्त्र में रत्न या स्टोन (पत्थर) का विशेष महत्व होता है। रंग-बिरंगे ये रत्न सभी को लुभान्वित लगते हैं, लेकिन रत्न केवल रंगों की पसंद से ही धारण नहीं किए जाते, बल्कि कुंडली में चल रहे ग्रह-दोष के अनुसार ज्योतिष आपको रत्न धारण करने की सलाह देते हैं। इसी के साथ कुछ ऐसे रत्न भी होते हैं जिनका संबंध आपके जन्म माह से होता है, जिसे बर्थस्टोन कहा जाता है। जी हां, आपका जन्म जिस महीने में हुआ हो, उससे संबंधित अगर आप रत्न धारण करते हैं तो इससे जीवन में चल ही परेशानियों से मुक्ति मिलेगी।

लकी बर्थस्टोन

Lucky Birthstone
Lucky Birthstone

बर्थस्टोन यानी जन्म माह के अनुसार धारण किया गया रत्न इतना प्रभावित होता है कि यह आपका भाग्य और भविष्य बदल सकता है। इसलिए जन्म माह के अनुसार धारण किए गए रत्न को लकी बर्थस्टोन भी कहा जाता है। आपका जन्म जनवरी, फरवरी, मार्च, अप्रैल, मई, जून या साल के किसी भी महीने में क्यों ना हुआ हो, ज्योतिष और रत्नशास्त्र में 12 महीने के अनुसार अलग-अलग बर्थस्टोन बताए गए हैं जिन्हें धारण करना आपके लिए बेहद लाभकारी साबित हो सकता है। हालांकि बर्थ स्टोन धारण करने के कुछ नियम भी होते हैं, इसलिए हमेशा ज्योतिष या रत्न जानकारों की सलाह से ही इसे धारण करें तभी यह आपके लिए लाभदायक साबित हो सकते हैं। आइए जानते हैं किस महीने में जन्मे लोगों के लिए कौन सा रत्न है उनका लकी बर्थस्टोन।

बर्थ मंथ के अनुसार जानें अपना लकी स्टोन

ratna according to birth month
ratna according to birth month
  1. जनवरी लकी बर्थस्टोन:- साल के पहले महीने यानी जनवरी में जन्मे लोगों के लिए गार्नेट (Garnet) रत्न शुभ होता है। इसे रक्तमणि या तामड़ा भी कहते हैं। ज्योतिष के अनुसार जिनका जन्म जनवरी में होता है वे अगर गार्नेट रत्न धारण करते हैं तो इससे वे नकारात्मक विचारों से दूर रहते हैं।
  2. फरवरी लकी बर्थस्टोन:- जिनका जन्म फरवरी महीने में होता है, उनका बर्थस्टोन एमेथिस्ट (Amethyst) है। फरवरी में जन्मे लोग आध्यात्मिक और भावुक प्रवृत्ति के होते हैं। एमेथिस्ट रत्न धारण करने से काम में सफलता मिलती है और भाग्योदय होता है।
  3. मार्च लकी बर्थस्टोन:- मार्च में जन्मे लोगों का बर्थस्टोन एक्वामरीन (Aquamarine) है। इसे धारण करना आपके भाग्य और भविष्य के लिए लाभकारी रहेगा।
  4. अप्रैल लकी बर्थस्टोन:- अप्रैल में जन्मे लोगों का लकी रत्न हीरा (Diamond) है। हीरा पहनान आपके लिए शुभ रहेगा।
  5. मई लकी बर्थस्टोन:- हरे रंग का खूबसूरत पन्ना (Panna) रत्न मई में जन्मे लोगों का लकी बर्थस्टोन होता है। यह देखने मे तो खूबसूरत लगता ही है, साथ ही पन्ना धारण करने से आपका जीवन भी संवर जाएगा।
  6. जून लकी बर्थस्टोन:- जून में जिनका जन्म हुआ है, उन्हें मोती (Pearl) धारण करना चाहिए, इससे आपके व्यक्तित्व में निखार आएगा।
  7. जुलाई लकी बर्थस्टोन:- जुलाई महीने में जन्म लोगों का शुभ रत्न रूबी (Ruby) है।
  8. अगस्त लकी बर्थस्टोन:- पेरिडॉट (Peridot ) रत्न धारण करना अगस्त में जन्मे लोगों के लिए लाभकारी हो सकता है। इससे आपके आत्मविश्वास और कार्यक्षमता मे वृद्धि आएगी।
  9. सितंबर लकी बर्थस्टोन:- शनि देव का रत्न नीलम (Sapphire) सितंबर में जन्मे लोगों का शुभ रत्न होता है।
  10. अक्टूबर लकी बर्थस्टोन:- अक्टूबर महीने में जन्म लेने वाले लोगो का लकी रत्न ओपल (Opal) है।
  11. नवंबर लकी बर्थस्टोन:- नवंबर में जन्मे लोग अगर पुखराज (Topaz) रत्न धारण करेंगे तो इससे आपमें नए विचरों का संचार बढ़ेगा।
  12. दिसंबर लकी बर्थस्टोन:- जिन लोगों का जन्म दिसंबर में हुआ हो, उन्हें फिरोजा (Turquoise) धारण करना चाहिए, क्योंकि यह आपका लकी बर्थस्टोन हैं।

मेरा नाम पलक सिंह है। मैं एक महिला पत्रकार हूं। मैं पिछले पांच सालों से पत्रकारिता क्षेत्र में सक्रिय हूं। मैं लाइव इंडिया और सिर्फ न्यूज जैसे संस्थानों में लेखन का काम कर चुकी हूं और वर्तमान में गृहलक्ष्मी से जुड़ी हुई हूं। मुझे...