सेलेब्रिटी का जीवन अनिश्चितताओं से भरा होता है, आज हिट है तो अगले ही पल फ्लॉप। वह अपनी हर फिल्म में दिल से पूरा सहयोग देते हैं लेकिन किसी कारणवश या तो फिल्म बनने से पहले ही बंद हो जाती है या रिलीज नहीं हो पाती और या फिर हम दर्शकों के द्वारा नापसंद कर दी जाती है। उनकी एक फिल्म के हिट या फ्लॉप होने पर वह पल में ही आकाश छू लेते हैं और पल में ही फर्श पर आ गिरते हैं।

इन सब बातों से बचने के लिए वे फिल्मों के साथ-साथ अपने घर-परिवार की शांति और अपने करियर की सफलता के लिए अनेक प्रकार के अंधविश्वासों पर दिल से विश्वास करते हैं। उन्हें यकीन होता है कि इनके सहारे वे जिंदगी की हर खुशी को पा सकते हैं। वे अपनी गुड लक के लिए कई टोटके आजमाते हैं। कई बॉलीवुड सेलेब्रिटी किसी खास तारीख या खास दिन या किसी खास शब्द को लकी चार्म के रूप में भी इस्तेमाल करते हैं। आइए आपकी मुलाकात कुछ ऐसे सेलेब्रिटीज से करवाते हैं, जो हर कदम उठाने से पहले ज्योतिषी से राय लेना अनिवार्य समझते हैं या फिर किसी-न-किसी टोटके आदि पर विश्वास करते हैं।

अंक शास्त्र में विश्वास रखते हैं गोविंदा

‘हीरो नंबर 1’ और कॉमेडी फिल्मों के नायक के नाम से पहचाने जाने वाले गोविंदा से कौन परिचित नहीं है। गोविंदा का पूरा नाम गोविंद अरुण आहूजा है। कहा जाता है कि बॉलीवुड में खास जगह बनाने के लिए गोविंदा बहुत संघर्ष कर रहे थे। उन्होंने एक ज्योतिषी से सलाह ली तो उनकी कुंडली देखकर गोविंद के नाम के पीछे ‘आ’ लगाने की सलाह दी जिससे उनका नाम गोविंदा पड़ा था। वह ज्योतिष में पूरा विश्वास रखते हैं। वह अपनी फिल्म की फीस या अन्य कोई भी पेमेंट गुरुवार के दिन नहीं लेते। सीढ़ी के नीचे से गुजरने को अशुभ मानते हैं। यहां तक कि जब वह किसी भी फिल्म की शूटिंग कर रहे होते हैं तो उनके सेट पर जाने-माने ज्योतिषी उपस्थित रहते हैं। कहा जाता है कि वे अंक शास्त्र में भी विश्वास रखते हैं। बिल्ली के रास्ता काटने को भी वह काफी अशुभ मानते हैं। सेट पर मौजूद ज्योतिषी उनके लिए ‘लकी एंगल’ पर कैमरा सेट करने को भी कहते हैं। 

नीलम है अमिताभ का भाग्य रत्न

बॉलीवुड के महानायक बिग बी अमिताभ बच्चन और उनका पूरा परिवार ज्योतिष में विश्वास रखते हैं। 90 के दशक में जब अचानक अमिताभ बच्चन के जीवन में निराशाजनक समय आया तो वह अपना सब कुछ खो चुके थे। इसके बाद वह एक ऐसे रास्ते पर आकर खड़े हो गए जहां से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी। तब ऐसे समय में उन्होंने ज्योतिषी की सलाह पर नीलम रत्न धारण किया तो उन्हें परिणाम स्वरूप ‘कौन बनेगा करोड़पति’ मिला जिसके साथ ही उनकी एक नई शुरुआत हुई और उन्होंने दोबारा मुड़कर पीछे नहीं देखा। उनका मानना है कि कठिन परिस्थितियों में अनुभवी ज्योतिषी की सलाह मिल जाए तो जीवन का रुख ही बदल जाता है। ज्योतिष में विश्वास के कारण ही उन्होंने अपना वर्चस्व कायम किया है। उन्होंने एक हाथ में नीलम और दूसरे हाथ में पन्ना धारण किया हुआ है। वह कभी भी इंडिया का लाइव मैच नहीं देखते क्योंकि उनका मानना है कि जैसे ही वह मैच देखना शुरू करते हैं इंडिया के विकेट गिरने शुरू हो जाते हैं, इसलिए वह रिकॉर्डेड मैच ही देखते हैं।

555 है शाहरुख का गुड लक

बॉलीवुड के ‘किंग खान’ कहे जाने वाले शाहरुख अपने दाएं हाथ की छोटी उंगली में हरे रंग का पन्ना रत्न धारण किए हुए हैं। शाहरुख अंक ज्योतिष में बहुत विश्वास रखते हैं। उनके पास जितनी भी गाड़ियां हैं सबके नंबर में 555 आता है। इतना ही नहीं अपनी टीम ‌कोलकाता नाइट राइडर्स की असफलता से दु:खी होकर इन्होंने अपनी टीम की जर्सी का रंग भी ज्योतिषी के कहने पर बैंगनी कर दिया था। उनका कहना है कि अंधविश्वासी तो नहीं हैं लेकिन अंक ज्योतिष पर वह पूरा भरोसा रखते हैं।

सलमान को सलामत à¤°à¤–ता है फिरोजा

सलमान खान भी कम अंधविश्वासी नहीं हैं। वह अपनी हर फिल्म के हिट होने के लिए उसे ईद पर ही रिलीज करने की कोशिश करते हैं। उन्होंने फिरोजा रत्न वाला ब्रेसलेट भी पहना हुआ है, जो उनके पिताजी ने उन्हें दिया था। सलमान का मानना है कि यह ब्रेसलेट उन्हें बुरी नजरों से बचाता है और सही सलामत रखता है।

फेंगशुई और वास्तु में है à¤¶à¤¿à¤²à¥à¤ªà¤¾ का विश्वास

शिल्पा शेट्टी अपनी आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स के मैच के दौरान एक हाथ में दो घड़ियां पहनती हैं। उनका मानना है कि इससे उनकी टीम को विजय अवश्य मिलती है। अपने घर किनारा में पॉजिटिविटी बनाए रखने के लिए शिल्पा पक्षी और वास्तु के नियमों का पूरा ध्यान रखती हैं। 

रत्नों और क अक्षर से एकता à¤•ा लगाव

टेलीविजन क्वीन एकता कपूर ज्योतिष विद्या को बहुत मानती हैं। उन्होंने अपने हाथों की तकरीबन सभी उंगलियों में पुखराज, मूंगा, मोती, पीला पुखराज, और ना जाने कितने ही रत्नों वाली अंगूठियां धारण कर रखी हैं। एकता कपूर ने बालाजी टेलिफिल्म्स के नाम से अपना प्रोडक्शन हाउस शुरू किया था। 19 वर्ष की आयु में अपना काम शुरू करने वाली एकता अब तक लगभग 80  से ज्यादा धारावाहिकों का निर्माण कर चुकी हैं। इसके अलावा उन्होंने कई हिट बॉलीवुड फिल्में भी निर्देशित कीं। एकता न्यूरोलॉजी को भी बहुत मानती हैं। इसी के चलते उन्होंने अपनी अधिकतर फिल्मों व धारावाहिकों का नाम ‘क’ अक्षर से रखने शुरू कर दिए थे। 

धार्मिक है दीपिका पादुकोण

अपनी हर फिल्म की रिलीज से पहले दीपिका मुंबई स्थित सिद्धिविनायक मंदिर जरूर जाती हैं ताकि उनकी फिल्म अच्छा बिजनेस कर सके। इसके अतिरिक्त घर में सुख-शांति व समृद्धि के लिए वह वास्तुशास्त्र के नियमों का भी पालन करती हैं।

जन्मतिथि को लकी मानते हैं सैफीना

21 सितंबर को पैदा होने वाली करीना ‘3’ अंक को सौभाग्यशाली मानती हैं। उनकी कार का नंबर हो या मोबाइल नंबर, दोनों में सभी अंकों का जोड़ तीन ही होता है। वहीं सैफ 7 अंक को अपना लकी अंक मानते हैं। उनसे जुड़े हर नंबर के अंकों का जोड़ सात ही होता है।

रितिक रोशन का लकी अंगूठा

उनके एक हाथ में एक अतिरिक्त अंगूठा है। उन्हें उसे ऑपरेशन के जरिए हटाने की सलाह दी गई थी लेकिन इसके लिए वह तैयार नहीं थे। वे अपने अंगूठे को अपना गुडलक मानते हैं। वह मेकअप करते समय जिस आईने का इस्तेमाल करते हैं वह भी बहुत लकी है। उनकी अधिकतर फिल्में ‘क’ अक्षर से ही हैं।

संजय दत्त का लक्की नंबर

9 अंक को अपने लिए संजय दत्त लकी नंबर मानते हैं। यही वजह है कि उनकी सभी कारों का नंबर 4545 होता है, जिसका जोड़ 9 ही बनता है।

राजकुमार राव का ज्योतिष प्रेम

पहले उनका नाम राजकुमार यादव था परंतु ज्योतिष की राय पर उन्होंने अपना सरनेम बदलकर राव रख लिया, जिसके बाद से उनकी बढ़ती लोकप्रियता से सब वाकिफ हैं।

ज्योतिष में विश्वास रखने वालों में अजय देवगन, रानी मुखर्जी, आमिर खान, कपिल शर्मा, टाइगर श्रॉफ, उर्वशी रौतेला आदि कई दिग्गज कलाकार भी शामिल हैं। बॉलीवुड में कई जाने-माने ज्योतिषी बेजान दारूवाला, अजय भांबी, संजय बी जुमानी, सुनीता मैनन और केएन राव आदि प्रमुख एस्ट्रोलॉजर्स हैं, जिनकी ज्योतिष सलाह पर बॉलीवुड सितारे अटूट विश्वास रखते हैं। 

यह भी पढ़ें –बॉलीवुड सितारों के मेकअप सीक्रेट्स