Feng Shui Camel
Feng Shui Camel

Feng Shui Camel: फेंगशुई शास्त्र में जीवन में सुख और समृद्धि लाने के लिए कई प्रकार के उपाय हम खोजते हैं। दरअसल, कभी कारोबार तो कभी निजी जिंदगी में उतार चढ़ाव को लेकर हम कई तरह की परेशानियों से खुद को घिरा हुआ महसूस करने लगते हैं। हम इन परेशानियों से बाहर निकलने के लिए अलग अलग तरीके अपनाने लगते हैं। अगर आप भी कुछ ऐसी ही दुविधा में है, तो फेंगशुई ऊंट को सही स्थान और दिशा में रखकर व्यापार और नौकरी से संबधित उलझनों से बाहर निकल सकते हैं और तरक्की का मार्ग भी प्रशस्त होता है। न केवल इसे घर पर रखने से धन लाभ या आर्थिक उन्नति होती है बल्कि समाज में रूतबा भी बढ़ता है। तो आइए जानते हैं फेंगशुई ऊंट के बारे में कुछ खास बातें…..

ऑफिस में रखें फेंगशुई ऊंट, मिलेगी सफलता

आप कारोबार में उंचाइयों को छूना चाहते हैं तो फेंगशुई ऊंट को अपने कारोबार के स्थान पर ज़रूर रखें। इसे रखने के बाद धन से जुड़े मामले या कारोबार में सफलता के रास्ते अपने आप बनने लगते हैं। फेंगशुई ऊंट की मूर्ति आपकी आर्थिक उन्नति के द्वार खोलती है। इसके अलावा अगर आपके कार्यक्षेत्र में कर्मचारी काम को उचित प्रकार से अंजाम नहीं दे पा रहे हैं या काम से जी चुरा रहे हैं, तब भी आपके लिए फेंगशुई ऊंट की मूर्ति बेहद कारगर साबित हो सकती है।

फेंगशुई ऊंट बढ़ाए एकाग्रता

अगर आप विद्यार्थी है और आपका पढ़ाई में मन नहीं लग रहा है, तो फेंगशुई ऊंट को आप अपने स्टडी टेबल पर अवश्य रखें। इससे पढ़ाई में आपकी रूचि बढ़ेगी और आपको मनचाहे नतीजे हासिल होंगे। फेंगशुई ऊंट को रखने से आपको अपनी मेहनत का फल अवश्य मिलता है। इससे स्टडी के प्रति आपका फोकस बढ़ेगा और अगर आप अपने करियर को लेकर दुविधा में हैं, तो आपको उससे संबधी अच्छे परिणाम भी मिलने लगते हैं।

Feng Shui Camel
Keeping Feng Shui Camel gives you the fruits of your hard work

ऊंट के जोड़ों की मूर्ति से होगा धन लाभ

अगर अथक परिश्रम के बावजूद भी आपकी आर्थिक स्थिति कमज़ोर बनी हुई है और कई जगहों से आने वाला धन रूका हुआ है, तो ऊंट के जोड़ों की मूर्ति या तस्वीर को घर में टांगने या कहीं रखने से आपको लाभ मिल सकता है। इससे अचानक धन लाभ के संयोग भी बनने लगते हैं और आपकी आर्थिक स्थिति में भी सुधार आने लगता है। 

एक से अधिक ऊंट वाली तस्वीर से घर में होगी सुख शांत

उत्तर-पश्चिम दिशा में अगर आप एक से अधिक ऊंट की तस्वीर या मूर्ति रखते हैं, तो इससे आपके घर का माहौल खुशनुमा होने लगता है। घर में खुशहाली का वास होता है और अपनों के बीच बढ़ रही दूरियां भी कम होने लगती हैं।

मूर्ति बढ़ाती है सहनशक्ति

अगर जीवन के हर कदम पर मुश्किलें आपका दामन नहीं छोड़ रही हैं , तो ऐसी परिस्थितियों में ऊंट की मूर्ति रखना शुभ माना जाता है। कहते हैं कि ऊंट की मूर्ति व्यक्ति की सहन-शक्ति को बढ़ाती है। जिससे व्यक्ति सही निर्णय लेने में सफल होता है।

Leave a comment