Apple ने एक नया लैपटॉप लॉन्च किया है। कंपनी ने ऑफिशियली पहला 15 इंच मैकबुक एयर लॉन्च कर दिया है। आपको बता दें कि ये दुनिया सबसे बेहतरीन 15 इंच लैपटॉप में से एक माना जा रहा है। इसकी थिकनेस की बात करें, तो ये 11.5mm का है। वहीं इसका वजन केवल 1.49 किलो है। इसके फीचर्स भी बहुत ही दमदार है। इसमे आपको 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज मिलने वाला है।
Apple MacBook Air 15 के फीचर्स
MacBook Air के अंदर 15.3 इंच का लिक्विड रेटिना डिस्प्ले मिलने वाला है। इसके अंदर 500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस का फीचर मौजदू है। MacBook 15 में M2 प्रोसेसर दिया गया है। ये दमदार लैपटॉप Intel Core i7 प्रोसेसर से लैस है। इसके अलावा इसमें आपको 8-कोर सीपीयू, 10-कोर सीपीयू, 2 टीबी तक एसएसडी स्टोरेज और 24 जीबी इंटीग्रेटिड मेमोरी मिलने वाली है। इन फिचर्स से ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये लैपटॉप काफी अच्छी स्पीड होगी। इसके अंदर आपको 1080p फेसटाइम वेब कैमरा भी मिलेगा।
Introducing the first-ever MacBook Air 15″. Featuring a six-speaker system with Spatial Audio. Sound that really fills a room.
— Apple (@Apple) June 16, 2023
Apple MacBook Air 15 की खिसायत
ये आपको फैनलेस डिजाइन के साथ मिलने वाला है। इस लैपटॉप में 18 घंटे तक के बैटरी बैकअप की भी सुविधा मिलती है। इसकी सबसे बड़ी खासियत ये है कि इसमें यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ आपको 6 स्पीकर का सेटअप दिया जाएगा।
Apple MacBook Air 15 की कीमत
अगर Apple MacBook Air 15 की बात की जाए, तो बेस मॉडल की कीमत 1,34,900 रुपये है। वहीं इसके 13 इंच एम2 मैकबुक एयर की कीमत में गिरावट आएगी। इस लैपटॉप में आपको चार कलर ऑप्शन्स मिडनाइट, स्टारलाइट, सिल्वर और स्पेस ग्रे कलर मिलेगा।