अपने बॉस को करें इन 5 तरीकों से खुश: How to Make Boss Happy
National Boss Day 

बॉस को खुश करना है आसान, बस रखें इन बातों का ध्यान

आप कुछ आसान तरीकों से अपने बॉस को खुश करके तारीफ बटोर सकते हैंI

How to Make Boss Happy: हर ऑफिस जाने वाले व्यक्ति की यही शिकायत रहती है कि वे कुछ भी कर दें, लेकिन उनका बॉस उनसे कभी खुश नहीं होता हैI इसी वजह से वे हर समय अपने बॉस की बुराई ही करते रहते हैं और बॉस में कोई न कोई कमी निकालते ही रहते हैंI लेकिन बॉस को खुश करने और ऑफिस के माहौल को खुशनुमा बनाना इतना मुश्किल काम भी नहीं हैI आप कुछ आसान तरीकों से अपने बॉस को खुश करके तारीफ बटोर सकते हैंI

Also read: तनाव दूर करने के लिए रोजाना करें ये काम, ऑफिस में भी तरोताजा महसूस करेंगे

Praise your boss

तारीफ सुनना सभी को अच्छा लगता हैI ऐसे में आप अपने बॉस को खुश करने के लिए उनकी तारीफ करें, बॉस की पर्सनालिटी की अच्छी बातों को उन्हें बताएं, साथ ही उन्हें यह भी बताएं कि आपको उनसे कैसे प्रेरणा मिलती हैI आपके इस तरह से तारीफ करने से बॉस तो खुश होते ही हैं, साथ ही ऑफिस का माहौल भी खुशनुमा बनता है, जिससे आपको ऑफिस में काम करने में आसानी होती है और आप बोरियत महसूस नहीं करते हैंI

Have a surprise party for the boss

नेशनल बॉस डे पर अगर आप अपने बॉस को खुश करना चाहते हैं तो उनके लिए ऑफिस के अंदर या ऑफिस के बाहर सरप्राइज पार्टी रख सकते हैंI ऐसा करने से आपके बॉस को भी लगेगा कि आप सब अपने बॉस से प्यार करते हैंI आपकी इस छोटी सी कोशिश से बॉस के साथ आपकी बॉन्डिंग तो अच्छी होती ही है, साथ ही आपको साथ मिलकर काम करने में भी आसानी होती हैI    

अगर आप अपने बॉस को खुश करना कहते हैं तो इसके लिए आपको बहुत ज्यादा मेहनत करने की बिलकुल भी जरूरत नहीं हैI आप अपना काम समय से पूरा करके भी अपने बॉस को खुश कर सकते हैंI जी हाँ, कुछ लोगों को आदत होती है कि वे अपना काम समय से पूरा नहीं करते हैंI उनकी इस आदत के कारण बॉस को गुस्सा आता है और वे गुस्से में उन्हें डांट भी देते हैंI अगर आप नेशनल बॉस डे पर अपना काम समय से पूरा कर दें तो बॉस के लिए इससे ज्यादा ख़ुशी की बात और कुछ नहीं हो सकती हैI

Understand the pressure of your boss

जब हम ऑफिस में काम करते हैं तो हमें ऐसा लगता है कि हमें ही सबसे ज्यादा प्रेशर है और हमें ही प्रेशर में डाल कर काम करवाया जाता हैI इसी वजह से हम अक्सर अपने बॉस को गलत समझ बैठते हैंI यहाँ तक कि यह भी कहते हैं कि बॉस के तो मजे हैं, सारा काम हमसे करवाते हैं और खुद आराम करते हैंI लेकिन ऐसा बिलकुल भी नहीं है, आपके बॉस के ऊपर आपसे ज्यादा प्रेशर है, जिसका अंदाज़ा आपको भी नहीं होगाI इसलिए इस दिन आप अपने बॉस के प्रेशर को समझने की कोशिश करें और हो सके तो खुद से मदद का हाथ भी बढ़ाएंI

Give a thank you card to the boss

नेशनल बॉस डे पर अपने बॉस को खुश करने के लिए आप उन्हें थैंक्यू कार्ड भी दे सकते हैंI ऐसा करने से भी आपके बॉस को अच्छा लगेगा और वे आपकी इस पहल को देख कर काफी खुश होंगेI

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...