Tanya Mittal has come to Bigg Boss 19 with 800 sarees said I will change 3 sarees every day
Tanya Mittal has come to Bigg Boss 19 with 800 sarees said I will change 3 sarees every day

Overview: 800 साड़ियों के साथ बिग बॉस 19 में आईं हैं तान्या मित्तल

तान्या ने अपनी एंट्री के साथ ही सबको चौंका दिया। उन्होंने बताया कि वे बिग बॉस के घर में सिर्फ कुछ दिनों के लिए नहीं, बल्कि एक शाही जीवन जीने के लिए आई हैं। उनका सबसे हैरान कर देने वाला खुलासा था कि वे अपने साथ 800 से भी ज्यादा साड़ियां लेकर आई हैं।

Tanya Mittal Has Come to Bigg Boss 19 with 800 Sarees(Tanya Mittal 800 Saree): भारतीय टेलीविजन के सबसे बड़े और विवादास्पद रियलिटी शो बिग बॉस के 19वें सीजन, की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है। हमेशा की तरह, इस बार भी शो की कमान बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान ने संभाली है, जिन्होंने एक शानदार प्रीमियर एपिसोड में 16 नए और दिलचस्प कंटेस्टेंट्स का परिचय कराया। हर साल की तरह, इस बार भी घर में आने वाले सदस्य कुछ न कुछ ऐसा कर रहे हैं जो सुर्खियां बटोर रहा है, लेकिन इस सीजन की सबसे बड़ी चर्चा का विषय बनी हैं इन्फ्युलेंसर और एंटरप्रेन्योरशिप तान्या मित्तल।

बिग बॉस के घर में 800 साड़ियों के साथ एंट्री

तान्या ने अपनी एंट्री के साथ ही सबको चौंका दिया। उन्होंने बताया कि वे बिग बॉस के घर में सिर्फ कुछ दिनों के लिए नहीं, बल्कि एक शाही जीवन जीने के लिए आई हैं। उनका सबसे हैरान कर देने वाला खुलासा था कि वे अपने साथ 800 से भी ज्यादा साड़ियां लेकर आई हैं। जी हां, आपने सही सुना, 800! उन्होंने अपने अंदाज में कहा, “मैं अपनी लग्जरी को पीछे नहीं छोड़ रही हूं। मेरे गहने, एक्सेसरीज और 800 से ज्यादा साड़ियां घर के अंदर मेरे साथ जा रही हैं। मैंने हर दिन के लिए 3 साड़ियां तय की हैं, जिन्हें मैं दिन भर बदलती रहूंगी।” यह बात साफ करती है कि तान्या घर में भी अपने स्टाइल और शान-शौकत से कोई समझौता नहीं करना चाहतीं।

बॉडीगार्ड्स लेकर घुमती हैं तान्या मित्तल

तान्या की एंट्री सिर्फ उनके कपड़ों तक ही सीमित नहीं थी। उन्होंने अपने बॉडीगार्ड्स के बारे में भी कई चौंकाने वाले बयान दिए। उन्होंने बताया कि उनके बॉडीगार्ड्स ने कुंभ मेले के दौरान 100 लोगों की जान बचाई थी, जिसमें पुलिसकर्मी भी शामिल थे। तान्या ने गर्व के साथ कहा, “मेरे बॉडीगार्ड्स अच्छी तरह प्रशिक्षित हैं। मुझे अभी तक कोई धमकी नहीं मिली है, लेकिन मैं जल्द ही किसी सुरक्षाकर्मी के आने का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं।” उन्होंने यह भी बताया कि उनके परिवार में बॉडीगार्ड्स रखने की परंपरा लंबे समय से चली आ रही है और उन्हें निजी सुरक्षा अधिकारियों (पीएसओ) के साथ चलने की आदत है। 

फरहाना भट्ट को मिला सीक्रेट रूम

शो के प्रीमियर में सलमान ने जिन 16 कंटेस्टेंट्स का परिचय कराया, उनमें से हर एक अपने-आप में खास है। इस बार घर में अश्नूर कौर, जीशान कादरी, नगमा मिराजकर, कुनिका सुदानंद, अमाल मलिक, अवेज दरबार, बसीर अली, गौरव खन्ना, नतालिया जानोसजेक, प्रणित मोरे, फरहाना भट्ट, नेहल चुडासमा, अभिषेक बजाज, नीलम गिरी, और मृदुल तिवारी जैसे जाने-माने चेहरे शामिल हैं। हालांकि, पहले ही एपिसोड में फरहाना भट्ट को घर से बाहर कर दिया गया, जिससे शो के पहले ही दिन एक बड़ा झटका लगा।

बिग बॉस में घरवालों की सरकार

इस साल बिग बॉस की थीम भी बिल्कुल अनोखी है, जिसका शीर्षक है “घरवालों की सरकार”। यह थीम कंटेस्टेंट्स को घर के अंदर महत्वपूर्ण निर्णय लेने की शक्ति देती है, जिससे खेल और भी दिलचस्प होने की उम्मीद है। यह देखना दिलचस्प होगा कि ये कंटेस्टेंट्स कैसे मिलकर सरकार चलाते हैं और एक-दूसरे के फैसलों पर कैसे प्रतिक्रिया देते हैं।

मेरा नाम निक्की कुमारी है। मैं पिछले 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मैंने अब तक कई बड़े मीडिया हाउस के साथ फ्रीलांसर के तौर पर काम किया है। मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मुझे...