साफ़ सुन्दर घर अब सपना नहीं, बनेगा सच, इन हैक्स से करें मैनेज
ये हैक्स आपके वाशरूम किचन हॉल अलमारी सबके काम आएंगे
Home Management Hacks: अक्सर घर के छोटे छोटे काम हमारी मेहनत को बढ़ा देते हैं और समय भी काफी लेते हैं। कई बार तो हम छोटे छोटे कामों को सही करने में घंटों बर्बाद कर देते हैं। इसके लिए हमें अपनी आदतों में थोड़ा सुधार लाना चाहिए और कुछ स्मार्ट हैक्स इस्तेमाल करने चाहिए जिससे हमारा काम काम समय और आधी से भी काम मेहनत में हो जाए। ये हैक्स आपके वाशरूम किचन हॉल अलमारी सबके काम आएंगे और एक बार आपने इन पर ध्यान देना शुरू कर दिया तो आपका घर एक बिलकुल साफ़ और चमकता हुआ नज़र आएगा और आपके पास बहुत सारा समय भी होगा जिसमें आप अपनी हॉबी पर ध्यान दे सकती हैं, ऑफिस का काम बिना स्ट्रेस के कर सकती हैं, पावर नैप ले सकती हैं, योगा कर सकती हैं, या अपने पार्टनर के साथ कुछ समय बहुत आराम से बिता सकती हैं।
ये स्मार्ट हैक्स आपके जीवन को आसान बना देंगे और आपको आसानी से ऑर्गनाइज़्ड रहना भी सीखा देंगे।
डिजिटल कैलेंडर

किसी जरुरी दिन के लिए दीवार पर लटके कैलेंडर पर निशान लगाने या लम्बा सा नोट लिखने से अच्छा है अपने घर के कामों, अपॉइंटमेंट्स, और बिल्स के लिए डिजिटल कैलेंडर का इस्तेमाल करें ताकि समय पर सब कुछ याद रहे। इस तरह आपको बार बार कैलेंडर पलट कर नहीं देखना पड़ेगा और काफी समय भी बच जाएगा।
मल्टी-टास्किंग
वाशिंग मशीन चलाते समय, फोन कॉल्स या ईमेल का काम करें, सब्जियां पकाते समय आटा गूंथ कर रख दें, जिससे काम समय में काफी काम एक साथ हो सकें।
स्मार्ट क्लीनिंग टिप्स
रोज़ बर्तन धोने के बाद स्पंज गरम पानी से धो कर धूप में रख दें। नहाने के तुरंत बाद बाथरूम में वाइपर करें और पोछे से अतिरिक्त जमा पानी साफ़ कर दें। बिस्तर से उठते वक़्त ही चादर रजाई सही जगह पर रख दें।
सुबह की तैयारी करें रात में
स्कूल ऑफिस जाने वाले कपडे पहले से सेट कर के रखें, जूतों में पॉलिश, रुमाल मोज़े आदि कपड़ों के साथ ही रख दें। लंच बॉक्स धो कर सूखा कर रखें। आलू उबाल कर बिना छीले फ्रिज में रखें, अगले दिन सब्जी और पराठे बनाने में समय काम लगेगा।
बर्तन
हर बार सिंक में बर्तन रखते समय पानी से जूठा निकाल कर रखें, दूध,चावल सब्जी के खाली बर्तन में पानी डाल कर पहले से भिगो दें। बर्तन धोते वक़्त गन्दगी आराम से निकल जाएगी।
वाशरूम

हफ्ते में काम से काम तीन बार में डिटर्जेंट विनेगर और बेकिंग सोडा मिला कर बाथरूम के फर्श पर २० मिनट के लिए डाल दें और नहाते वक़्त आराम से साफ़ कर दें। बाथरूम में गनदगी जमा नहीं हो पाएगी और डीप क्लीनिंग में भी ज्यादा समय नहीं लगेगा।
बास्केट
अगर आपके पास धुले हुए कपड़ों को तय करने का समय नहीं है तो उन्हें इकठ्ठा कर के बीएड टेबल चेयर या सोफे पर ढेर लगाने से अच्छा है एक बड़ी सी बास्केट में इन्हें रख दें और समय मिलते ही तय कर लें। घर साफ़ दिखेगा और काम भी जल्दी हो जाएगा।
अलमीरा ऑर्गनाइज़र्स

अलमारी में मोज़े, ब्रा, पैंटी रुमाल और छोटे कपड़े मिक्स हो जाते हैं,और इन्हें ढूंढने में घंटों हम मेहनत कर के फिर से अलमारी साफ़ करते हैं। इस परेशानी से बचने के लिए अलमीरा ऑर्गनाइज़र्स ले आए और इसमें अपने छोटे छोटे कपड़े या सामन स्टोर कर लें
