महाराष्ट्र के अहमदनगर में मौजूद पवित्र धार्मिक स्थान शिरडी काफी दूर-दूर तक फेमस है। कहते हैं कि 50 से अधिक साल यही बिताऐ थे। इसी के चलते इस जगह को अब एक बड़े तीर्थस्थल में परिवर्तित कर दिया गया, जहाँ जगह-जगह से साईं भक्त आकर उनके दर्शन करते है। ऐसे साल के बारो महीने यहां भक्तों का तातां लगा रहता है, लेकिन कुछ महीने ऐसे भी हैं जिनमें आपको साईं दर्शन आसानी से मिल सकेंगे। आइए जानते है शिरडी जाने का सही समय-
इन दिनों होती है भीड़ कम
सितंबर-दिसंबर के महीने शिरडी में सबसे ज्यादा भीड़ रहती हैं। वहीं दशहरा और दिवाली के दौरान भी यहां काफी भीड़ देखने को मिलती है। सप्ताह के सबसे कम भीड़ वाले दिनों में सोमवार, मंगलवार और बुधवार आते हैं। आमतौर पर बुधवार की रात को भीड़ मंदिर पहुंचने लगती है क्योकि गुरुवार का दिन साईं बाबा के लिए शुभ माना जाता है और अगर आप शांति से शिरडी के साईं बाबा के दर्शन करना चाहते हैं, तो वीकडेज़ दोपहर 12 बजे से शाम के बीच का समय चुनें। मौसम के अनुसार, दिसंबर से मार्च का समय शिरडी घूमने का सबसे अच्छा माना गया है।
आरती का बनें हिस्सा
दिन में पांच बार साईं आरती होती है सुबह 4.15 बजे सबसे पहले भूपाली आरती इसके बाद 4.30 बजे काकड़ आरती, दोपहर 12 बजे आरती, सूर्यास्त के समय धूप आरती और रात 10.30 बजे सेज आरती होती है।
