Paper Gold Investment  
Paper Gold Investment  

अच्छे रिटर्न के लिए पेपर गोल्ड में करें निवेश

डिजिटल युग में अब लोग फिजिकल गोल्ड की जगह पेपर गोल्ड की तरफ़ बढ़ रहे हैं। आजकल यह निवेश करने का एक स्मार्ट तरीका है।

Paper Gold Investment: आज भी अधिकांश लोगों के लिए निवेश की पहली पसंद सोना ही है। यह आपकी समृद्धि का प्रतीक तो है ही इमरजेंसी में भी बहुत काम की चीज़ है। इसलिए लोग सामान्य तौर पर सोने के गहने, बिस्किट, बार आदि ख़रीदते रहते हैं। लेकिन आजकल लोगों की पसंद में थोड़ा बदलाव आ रहा है। डिजिटल युग में अब लोग फिजिकल गोल्ड की जगह पेपर गोल्ड की तरफ़ बढ़ रहे हैं। आजकल यह निवेश करने का एक स्मार्ट तरीका है, इसमें सुरक्षा और तरलता दोनों का लाभ मिलता है। चलिए तो आज हम आपको पेपर गोल्ड के बारे में सारी जानकारी देते हैं।

Also read: मारवाड़ी व्यवसायियों की सफलता के 7 मंत्र, सीखें मनी मैनेजमेंट के गुर: Marwadi Money Secrets

पेपर गोल्ड सोने का एक नॉन-फिजिकल रूप है, जिससे निवेशकों को सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव का लाभ उठाने के साथ-साथ तरलता का लाभ मिल जाता है। इसमें फिजिकल गोल्ड की तरह से सुरक्षा का झंझट भी नहीं रहता है। इसके साथ ही इसमें रिटर्न काफ़ी अच्छा मिलता है। इसमें गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स यानी गोल्ड ईटीएफ, सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड्स और गोल्ड म्यूचुअल फंड्स शामिल होते हैं।

पेपर गोल्ड में निवेश के तरीक़े: पेपर गोल्ड में आप निम्न तरीक़ों से निवेश कर सकते हैं।  

गोल्ड ईटीएफ

गोल्ड ईटीएफ के द्वारा आप पेपर गोल्ड में निवेश कर सकते हैं। इसके लिए निवेश बीएसई और एनएसई पर किया जाता है। फिजिकल गोल्ड की तुलना में यह सस्ता और अधिक रिटर्न देने वाला है। एक तरफ़ जहां फिजिकल गोल्ड में मेकिंग चार्ज के साथ में सेलिंग चार्ज भी देना होता है, गोल्ड ईटीएफ में ऐसा नहीं है। इसकी खरीदी-बिक्री में पूरी पारदर्शिता बरती जाती है।   इसको खरीदने के लिए आपको रजिस्टर्ड स्टॉकब्रोकर के साथ डीमैट और ट्रेडिंग खाता चाहिये होता है।

Invest in Gold ETF
Gold ETF is best for investment this time

सॉवरन गोल्ड बॉन्ड

पेपर गोल्ड में निवेश करने के लिए सॉवरन गोल्ड बॉन्ड में निवेश कर सकते हैं। इस तरह के बॉन्ड सरकार द्वारा जारी किए जाते हैं। हालांकि हमेशा सरकार ये बॉन्ड जारी नहीं करती है। खास अंतराल पर सरकार ये बॉन्ड जारी करती है जब इसमें निवेश किया जा सकता है। यह निवेश पूरी तरह से सुरक्षित होता है और ग्राहक को अच्छा खासा रिटर्न देते हैं। इसमें निवेश पर गारंटीड रिटर्न मिलता है। ब्याज की बात करें तो इसमें निवेश पर सालाना 2.5 फीसदी ब्याज मिलता है। यह पैसा हर 6 महीने पर निवेशकों के बैंक अकाउंट में जमा कर दिया जाता है।

SGB can be good option for investment

गोल्ड म्यूचुअल फंड

गोल्ड म्यूचुअल फंड भी निवेश का अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। इस म्यूचुअल फंड की मदद से आप सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान या एसआईपी भी शुरू कर सकते हैं। इससे आप रेगुलर बेसिस पर गोल्ड में निवेश कर सकते हैं। इसके लिए निवेशक को पैसा लगाने के लिए डीमैट अकाउंट खोलने की जरूरत नहीं पड़ती। एचडीएफसी गोल्ड फंड या एसबीआई गोल्ड फंड जैसे फंड में आप निवेश कर सकते हैं।

डिजिटल गोल्ड

Digital Gold
Digital Gold

आप चाहें तो अब ऑनलाइन सोने के कॉइन, बार या ज्वैलरी खरीद सकते हैं। डिजिटल गोल्ड 24 कैरेट का होता है और खरीदार जब चाहे ऑनलाइन ही कभी भी ले-दे सकता है।

तो, आप भी इस बार बेहतर रिटर्न के लिए पेपर गोल्ड में निवेश करके देखें।

अभिलाषा सक्सेना चक्रवर्ती पिछले 15 वर्षों से प्रिंट और डिजिटल मीडिया में सक्रिय हैं। हिंदी और अंग्रेज़ी दोनों भाषाओं में दक्षता रखने वाली अभिलाषा ने करियर की शुरुआत हिंदुस्तान टाइम्स, भोपाल से की थी। डीएनए, नईदुनिया, फर्स्ट इंडिया,...