घर में इन जगहों पर जम जाती है ढेर सारी गन्दगी, क्या आपने चेक किया, इन 5 टिप्स का इस्तेमाल कर के रखें इनका ख्याल: Home Corner Cleaning
Home Corner Cleaning

कोने कोने में छुपी गन्दगी पर भी डालें एक पैनी नज़र

घर को साफ़ बनाये रखना एक काफी मुश्किल टास्क है। इसके लिए आपको काफी चौकन्ना होना पड़ता है। साथ ही समय का भी ख्याल रखना पड़ता है।

Home Corner Cleaning: घर तो चमका लिया, पर क्या हर कोना ऐसे ही चमक रहा है, या पूरी तरह से हो गया है साफ़। घर को साफ़ बनाये रखना एक काफी मुश्किल टास्क है। इसके लिए आपको काफी चौकन्ना होना पड़ता है। साथ ही समय का भी ख्याल रखना पड़ता है। कई बार हम बहुत अच्छे से सफाई करने के बाद भी कुछ कोनों पर ध्यान नहीं दे पाते हैं। जिसकी वजह से कभी कभी घर में अजीब तरह के कीड़े या कॉकरोच आने लगते हैं  या फिर ऐसी जगहों पर काफी लम्बे समय तक सफाई ना होने पर गहरी और मोटी धूल की परत जम जाती है।

आइये जानते हैं कौन कौन से कोनों का रखें ख़ास ध्यान।

Kitchen Equipment Tips
Kitchen Equipment Tips

चिमनी की अंदर से तो सफाई करवा ली, लेकिन चिमनी के बाहर के कोने थोड़े डिज़ाइनर होने की वजह से उस तक हाथ नहीं पहुंच पाया। ऐसा कई बार आपके साठ भी जरूर होता होगा। चिमनी के घुमावदार कोने और उसके बटन के आस पास ध्यान से देखा जाए तो मेल की एक काली छोटी परत आपको दिखाती दे जाएगी। इसके लिए आपको बस एक कपडे को विनेगर में डुबोना है और पुरानी किसी स्वेटर सिलने वाली मोती सुई में हल्का सा लपेट कर इस महीन जगह को साफ़ कर लेना है। स्वेटर सिलने वाली सुई काफी मोती होती है उसके इतने आसानी से चुभने का खतरा भी नहीं होता है।

Deep cleaning
Deep cleaning

अक्सर हमें आदत होती है दरवाजे के ऊपर तौलिया या कोई कपडा डाल देने की, लेकिन कई बार आपने  देखा होगा, आपका वो साफ़ कपडा जब आप निकालते हैं तो एक जगह से काल दिखाई देता है। इसकी वजह है दरवाजे के ऊपरी हिस्से की सफाई ना होना। ये एक ऐसी चीज है जिस पर बहुत से लोग ध्यान नहीं दे पाते हैं। कोशिश करें जब आप दरवाजा साफ़ करें तो थोड़ा सा ऊपरी हिस्से का भी ख्याल रखें।

Kitchen Care
Kitchen Care

आजकल मार्किट में अलग अलग तरह के गैस के चूल्हे आ गए हैं। कई स्टोव में आटोमेटिक बटन होता है जिसमे सेल का इस्तेमाल होता है। सेल वाली जगह को हम सिर्फ तभी देखते हैं जब सेल बदलना होता है। कई बार ऐसी छोटी छोटी जगहों पर कॉकरोच और छोटे छोटे कीड़े जमा हो जाते हैं। आस पास गानंदगी फैला कर ये ना जाने कितनी ही बीमारियों को बढ़ावा देते हैं। ऐसे गैस स्टोव का अच्छे से ध्यान रखें। समय समय पर इसकी डीप क्लीनिंग करते रहें।

positive vibes
positive vibes

आजकल घर को काफी अलग अलग तरह के सामान से सजाया जाता है। कई सामान पर जमी धुल तो आसानी से दिख जाती है। लेकिन कुछ ऐसी चीजें हैं जिन पर हमारा ध्यान नहीं जाता है। दीवार पर लगे फोटो फ्रेम्स अक्सर धूल से सने होते हैं। लेकिन हम उन पर ध्यान नहीं दे पाते हैं। ड्रीम कैचर की नेट पर लगी धूल और जले नज़र मुश्किल से ही आते हैं। समय समय पर इनकी सफाई विनेगर में भीगे हुए कपडे से करें। इस तरह इन पर गंदगी जल्दी नहीं जमा हो पाएगी।

उत्तराखंड से ताल्लुक रखने वाली तरूणा ने 2020 में यूट्यूब चैनल के ज़रिए अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद इंडिया टीवी के लिए आर्टिकल्स लिखे और नीलेश मिश्रा की वेबसाइट पर कहानियाँ प्रकाशित हुईं। वर्तमान में देश की अग्रणी महिला पत्रिका...