Cleaning artificial plants to maintain shine and natural appearance
Easy tips to keep your artificial plants fresh and beautiful

Summary : आर्टिफिशियल प्लांट्स की ख़ास बात

न केवल हरियाली का एहसास देते हैं बल्कि उन लोगों के लिए भी उपयोगी हैं जिन्हें असली पौधों की देखभाल का समय नहीं मिलता। इसलिए इनकी देखभाल और भी जरुरी हो जाती है।

Artificial Plant Care: घर की। सजावट में आर्टिफिशियल प्लांट्स अब बहुत आम हो चुके हैं। ये न केवल हरियाली का एहसास देते हैं बल्कि उन लोगों के लिए भी उपयोगी हैं जिन्हें असली पौधों की देखभाल का समय नहीं मिलता। लेकिन अक्सर लोग भूल जाते हैं कि इन आर्टिफिशियल प्लांट्स को भी नियमित सफाई की जरूरत होती है। अगर इन्हें साफ न किया जाए, तो धूल जमने से इनकी चमक और रंग फीके पड़ जाते हैं। इसलिए आर्टिफिशियल प्लांट्स की सफाई करते वक्त कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए ताकि यह पौधे हमेशा आपके घर की सुंदरता को बढ़ाते रहें।

Artificial Plant Care
Lightly dust with a dry cloth: Gently wipe leaves to keep plants looking fresh

आर्टिफिशियल प्लांट्स पर धूल बहुत जल्दी जम जाती है, खासकर अगर वे खिड़की या दरवाज़े के पास रखे हों। इसलिए सबसे पहले एक मुलायम सूखे कपड़े या माइक्रोफ़ाइबर डस्टर से हल्के हाथों से पत्तियों को पोंछें। कोशिश करें कि सफाई करते वक्त ज़्यादा दबाव न डालें क्योंकि इससे प्लास्टिक या सिल्क की पत्तियाँ मुड़ सकती हैं या टूट सकती हैं। हफ़्ते में एक बार हल्की धूल झाड़ना ही इन्हें चमकदार बनाए रखता है।

अगर पत्तियों पर जमी धूल पुरानी या चिपकी हुई है तो गुनगुने पानी में थोड़ा सा माइल्ड लिक्विड सोप मिलाकर कपड़े से साफ करें। कपड़े को ज़्यादा गीला न करें, बस थोड़ा नम रखें और धीरे-धीरे पत्तियों पर फिराएँ। बहुत गंदी हालत में आप पूरे पौधे को हल्के साबुन वाले पानी में डुबोकर दो-तीन मिनट तक रख सकते हैं, फिर साफ कपड़े से पोंछ लें। इससे पुरानी गंदगी आसानी से निकल जाती है और पत्तियाँ फिर से नई जैसी दिखने लगती हैं।

Use cool air to remove dust from tight spaces
Blow out dust with a hair dryer: Use cool air to remove dust from tight spaces

अगर पौधे बड़े हैं और पत्तियाँ घनी हैं तो सूखे कपड़े से सफाई मुश्किल हो सकती है। ऐसे में हेयर ड्रायर या छोटा ब्लोअर इस्तेमाल करें। इसे कम तापमान या कूल एयर मोड पर रखें ताकि गर्म हवा से पत्तियाँ खराब न हों। इससे कोनों और छोटी दरारों में जमी धूल भी निकल जाती है। यह तरीका उन पौधों के लिए बहुत अच्छा है जिन्हें बार-बार छूना या पोंछना मुश्किल होता है।

आर्टिफिशियल प्लांट्स पर जमी हल्की धूल और चिकनाई हटाने के लिए सिरका बहुत उपयोगी है। एक स्प्रे बोतल में एक भाग सिरका और दो भाग पानी मिलाकर घोल तैयार करें। इसे पौधे की पत्तियों पर हल्का छिड़कें और फिर सूखे कपड़े से पोंछ दें। सिरका न केवल धूल हटाता है बल्कि पत्तियों की चमक भी बढ़ा देता है। ध्यान रखें कि बहुत ज़्यादा सिरका इस्तेमाल न करें वरना प्लास्टिक पर दाग़ पड़ सकते हैं।

cleaning keeps artificial plants
Perform regular maintenance: Routine cleaning keeps artificial plants vibrant and lifelike

सफाई के बाद यह भी ज़रूरी है कि आप आर्टिफिशियल पौधों को ऐसी जगह रखें जहाँ उन पर धूल कम जमे। एसी या पंखे की सीधी हवा से दूर रखना बेहतर है, क्योंकि इससे धूल ज़्यादा उड़ती है। हर हफ़्ते हल्की सफाई और महीने में एक बार गहरी सफाई से ये पौधे सालों तक नए जैसे दिखते रहेंगे। अगर पत्तियाँ समय के साथ फीकी पड़ जाएँ तो बाजार में मिलने वाले सिलिकॉन शाइनर या स्प्रे का इस्तेमाल किया जा सकता है।

थोड़ी सी देखभाल और सही सफाई से आर्टिफिशियल प्लांट्स भी असली पौधों की तरह घर में हरियाली और ताज़गी का अहसास दे सकते हैं। आखिर सुंदरता सिर्फ प्राकृतिक होने में नहीं बल्कि उसे सहेजने की समझ में भी छिपी होती है। इसलिए, आपको इन तमाम बातों का ख़्याल रखना चाहिए।

संजय शेफर्ड एक लेखक और घुमक्कड़ हैं, जिनका जन्म उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में हुआ। पढ़ाई-लिखाई दिल्ली और मुंबई में हुई। 2016 से परस्पर घूम और लिख रहे हैं। वर्तमान में स्वतंत्र रूप से लेखन एवं टोयटा, महेन्द्रा एडवेंचर और पर्यटन मंत्रालय...