Overview: ये 8 संकेत बताते हैं आपके साथ वाले व्यक्ति के कम्युनिकेशन स्किल्स बहुत ही खराब हैं
Poor Communication Skill Signs: आपने अक्सर लोगों को ये कहते सुना होगा, इसे तो ठीक से बात करना ही नहीं आता…..ऐसा अक्सर खराब कम्युनिकेशन स्किल्स की वजह से होता है। अक्सर हम अपनी ही कम्युनिकेशन स्किल्स की शक करने लगते हैं। कई बार वर्क प्लेस पर कुछ ऐसे लोगों से मुलाकात हो जाती है, जिनकी बात करने का अंदाज ही समझ नहीं आता या उनका बोला कोई शब्द समझ नहीं आता। इसे खराब कम्युनिकेशन स्किल्स का ही हिस्सा माना जाता है। आइए आज आपको बताते हैं, कुछ ऐसे क्लासिक संकेतों के बारे में जिनसे ये पता चलता है कि सामने वाले व्यक्ति का कम्युनिकेशन बेकार है। आइए जानें…
Poor Communication Skill Signs: आपने अक्सर लोगों को ये कहते सुना होगा, इसे तो ठीक से बात करना ही नहीं आता…..ऐसा अक्सर खराब कम्युनिकेशन स्किल्स की वजह से होता है। अक्सर हम अपनी ही कम्युनिकेशन स्किल्स की शक करने लगते हैं। कई बार वर्क प्लेस पर कुछ ऐसे लोगों से मुलाकात हो जाती है, जिनकी बात करने का अंदाज ही समझ नहीं आता या उनका बोला कोई शब्द समझ नहीं आता। इसे खराब कम्युनिकेशन स्किल्स का ही हिस्सा माना जाता है। आइए आज आपको बताते हैं, कुछ ऐसे क्लासिक संकेतों के बारे में जिनसे ये पता चलता है कि सामने वाले व्यक्ति का कम्युनिकेशन बेकार है। आइए जानें…
स्पष्टता की कमी

किसी भी बातचीत में स्पष्टता सबसे महत्वपूर्ण है। जब आपकी बात क्लीयर होती है, तो सामने वाला भी उसे सही तरीके से समझ पाता है, लेकिन अगर बातों में क्लीयरिटी ही नहीं है, तो इससे बातचीत सही से नहीं हो पाएगी। अगर आप किसी से बात कर रहे हैं और वो शख्स बुदबुदाते हुए बात करता है, उनकी बातें आपसे में मेल नहीं खातीं या उनकी बातें समझने में आपको बहुत परेशानी होती है, तो ये उनके खराब कम्युनिकेशन के कारण है।
सही से सुनाई नहीं देती बात
कम्युनिकेशन में एक-दूसरे को सही से सुनना बहुत जरूरी है। इससे सामने वाला भी आपकी बातों को अहमियत देता है। अगर आपका साथी आपकी बात को पूरा होने से पहले ही बीच में बोल पड़ता है या आपकी बात काट देता है, तो इसे भी खराब कम्युनिकेशन का ही संकेत माना जाता है। ऐसे में उसे समझाएं कि सामने वाले की बात सुनना भी बहुत जरूरी होता है।
नकारात्मक भाषा का इस्तेमाल

नकारात्मक भाषा का इस्तेमाल भी खराब कम्युनिकेशन का ही हिस्सा है। इससे बात करते हुए माहौल खराब होता है और सामने वाले के आगे आपकी इमेज भी खराब होती है। शोध के अनुसार, जब नकारात्मक शब्दों का प्रयोग किया जाता है, तो वे रियेलिटी को देखने के हमारे तरीके बदल जाते हैं। इससे एक नेगेटिव प्वाइंट ऑफ व्यू पैदा होता है। इसमें सुधार बहुत ही जरूरी है।
एक्सप्रेशन और शब्दों में अंतर
अगर कोई व्यक्ति बोलता कुछ है और उनके चेहरे के एक्सप्रेशन अलग होते हैं, तो ये भी खराब कम्युनिकेशन का ही हिस्सा माना जाता है। इस तरह के कम्युनिकेशन की वजह से सामने वाले को आपकी बातें समझने में दिक्कत आ सकती है।
नजरें ना मिलाना

एक अच्छे कम्युनिकेशन में आई कॉन्टैक्ट बहुत ही जरूरी है। ऐसे में अगर कोई आपसे बात करते हुए नजरें चुराता है और इधर-उधर देखता है, तो ये खराब कम्युनिकेशन का हिस्सा है। इससे ऐसा लगता है जैसे सामने वाला व्यक्ति झूठ बोल रहा है। ऐसे में आपको बात करते हुए कभी भी ये गलती नहीं करनी चाहिए।
