शादी की तैयारियों में नहीं होगी कोई झंझट, बस बना लें इन 5 कामों की लिस्ट
कुछ सामन जो ख़राब होने का डर रहता है वो उसी दिन सुबह जा कर खरीद लें और साथ में पंडित जी को जरूर ले कर जाएं।
Wedding Mistakes: भारतीय शादियां ना केवल एक उत्सव होती हैं, बल्कि शादी की हर झलक उम्र भर के लिए यादों में बसी रह जाती हैं। इन शादियों में एक से बढ़कर एक परंपराए, रस्में और रीति-रिवाज होते हैं, इसलिए ही तो शादियां आनंद और उल्लास का कारण होती हैं, लेकिन कभी-कभी कुछ ऐसी गलतियां हो जाती हैं, जो शादी के दिन काफी परेशानियां खड़ी कर देती हैं। इसके लिए अगर पहले से थोड़ी प्लानिंग की जाए तो समय रहते हमें समझ आ जाएगा की किस तरह हमें आने वाली दिक्कतों का पहले से इंतजाम कर लेना चाहिए। इस काम को आसान बनाने के लिए पहले से अलग अलग तरह की लिस्ट बना लें।
इस तरह हमें परेशानी महसूस नहीं होगी और हम अपने घर की शादी का जम कर लुत्फ़ उठा पाएंगे।
प्लेट सिस्टम

आजकल ज्यादातर बैंक्वेट हॉल में प्लेट सिस्टम होता है। हम हॉल बुक करते समय अपने मेहमानों की संख्या थोड़ी कम बताएं तो बेहतर होगा, (ज्यादा संख्या बताने पर हमसे ज्यादा परसेंट में पैसा लिया जाता है) इस से हमारा बजट बना रहेगा, और अगर शादी वाले दिन थोड़े बहुत मेहमान ज्यादा आ भी जाते हैं तो पर प्लेट के हिसाब से हमसे पैसा ले लिया जाएगा। इस तरह हम एक मोटे खर्चे से बच जाएंगे, और कम खर्चे में खाने का खर्च भी निपट जाएगा।
हॉल और फ़ूड टेबल की सजावट

हॉल में पहले से ही काफी अच्छी डेकोरेशन मौजूद होती है। साथ ही फ़ूड टेबल और एंट्री पे भी आर्टिफीसियल फ्लावर डेकोरेशन काफी अच्छा होता है, जिसकी वजह से ही काफी हॉल बुक किए जाते हैं। जब शादी की डेट नज़दीक आती है तब बैंक्वेट की तरफ से आपके पास डेकोरेशन का कॉल आता है, जिसमे वो काफी आकर्षक चीजें दिखा कर कम से कम 2 लाख तक का खर्चा बढ़ा देते हैं। इसलिए इन फ़ालतू के खर्चों में ना पड़ें।
कमरों की बुकिंग

अगर रिश्तेदारों और मेहमानों के रुकने के लिए आप कोई होटल बुक कर रहे हैं तो रूम बुक होते ही एक लिस्ट बनाएं और सबके रूम नंबर्स के आगे उनके नाम लिख दें और शादी से एक दो दिन पहले ही अपने मेहमानो के साथ ये लिस्ट शेयर कर दें। ऐसे में उन्हें कोई परेशानी नहीं होगी और जल्दी से जल्दी सब अपने कमरों में सेटल हो जाएंगे।
पूजा का सामान
अक्सर शादी की रस्मों के दौरान होने वाली पूजा का सामान पहले से खरीद कर नहीं रखा जाता, और समय पर ये सब खरीदने में कहीं न कहीं कोई गड़बड़ हो ही जाती है। इसके लिए आप अपने पंडित जी से पहले ही संपर्क कर लें हो सके तो शादी से कुछ दिन पहले एक बार उनसे मिलें और मिल कर सारा ऐसा सामान उन्हें दिखा दें जो पहले आपने लिया हुआ है। कुछ सामन जो ख़राब होने का डर रहता है वो उसी दिन सुबह जा कर खरीद लें और साथ में पंडित जी को जरूर ले कर जाएं।
बड़े नोट और सिक्के

शादी की रस्मों के दौरान कई बार सिक्कों की जरुरत आ जाती है। इसके लिए पहले से ही एक, दो, पांच, दस,और बीस की छोटी छोटी पोटली बना कर रखें। बड़े नोट की भी अलग अलग गड्डी बनाएं और सम्हाल कर रख लें। जब आपको रस्मों के दौरान इनकी जरुरत पड़े तो आपको परेशान नहीं होना पड़ेगा, आपका काम आराम से हो जाएगा और पैसों का हिसाब भी बना रहेगा ।
