Mistakes in Wedding
Common Mistakes in Wedding

शादी में परिवारों के बीच बंधी रहेगी रिश्तों की मजबूत डोर, काम आएंगे ये टिप्स

प्यार से लाये हुए तोहफे और कपड़ों को स्वीकार करें। इस तरह रिश्तों में मिठास हमेशा बनी रहेगी।

Mistakes in Wedding: शादी का दिन जीवन का सबसे महत्वपूर्ण दिन होता है। यह दिन न केवल दूल्हा-दुल्हन के लिए बल्कि उनके परिवारों के लिए भी खास होता है। यह एक ऐसा अवसर होता है जब दो परिवार एक-दूसरे से जुड़ते हैं और नए रिश्तों की शुरुआत होती है। हालांकि, कभी-कभी कुछ छोटी-मोटी गलतियाँ इस दिन की खुशियों में कड़वाहट ला सकती हैं। इस वजह से दोनों परिवारों के रिश्तों में खटास आ सकती हैं। शादी का दिन खुशी और प्रेम का दिन होता है, लेकिन कभी-कभी छोटी-छोटी गलतियाँ दो परिवारों के रिश्तों को खराब कर सकती हैं।

इसलिए, इस दिन हर सदस्य को अपने शब्दों और अपनी प्रतिक्रियाओं पर विशेष ध्यान देना चाहिए। सभी को एक-दूसरे की भावनाओं का सम्मान करना चाहिए।

शादी की योजना में कभी-कभी आखिरी समय पर बदलाव किए जाते हैं, जो परिवारों के बीच असहमति पैदा कर सकते हैं। जैसे कि जगह बदलना , कार्यक्रम के समय में फेरबदल, या किसी विशेष व्यक्ति को आमंत्रित करना या न करना, ये सभी छोटे-बड़े मुद्दे दो परिवारों के रिश्तों को प्रभावित कर सकते हैं।

शादी के दिन, अक्सर दोनों परिवारों के मन में बहुत सी अनकही अपेक्षाएँ जुड़ी होती हैं। वे चाहते हैं कि सब कुछ परफेक्ट हो। लेकिन कभी-कभी इन अपेक्षाओं का दबाव परिवारों पर इतना बढ़ जाता है कि वे एक-दूसरे के साथ अच्छे से इस बारे में खुल कर बात नहीं कर पाते। दबाव के कारण दोनों परिवारों  के बीच तनाव हो सकता है। दोनों परिवारों को एक दुसरे से खुल कर बात करनी चाहिए।

शादी के दिन कई रस्मों और कार्यक्रमों के बीच बिना सोचे-समझे दोनों परिवार में से कोई व्यक्ति किसी बात को गलत तरीके से कह देता है और इस वजह से रिश्तों में कड़वाहट आने लगती है। किसी के कपड़े, उनके काम , या उनके तरीके को लेकर की गई नकारात्मक टिप्पणियाँ रिश्तों को खराब कर सकती हैं।

शादी की कई रस्मों के बीच बहुत से लोग एक दुसरे से भद्दे मजाक करने लगते हैं, जैसे शादी के गानों के बीच मजाक मजाक में अपशब्दों का इस्तेमाल करना, किसी व्यक्ति की कद काठी को ले कर कुछ कह देना। किसी के पहनावे का मजाक उड़ाना।

शादी सिर्फ दूल्हा दुल्हन ही नहीं बल्कि दो परिवारों का मेल होता है। एक खूबसूरत रिश्ते की शुरआत हमेशा सकारात्मक रूप से करें। अगर आपके मन में कुछ विशेष करने की इच्छा है तो दोनों परिवारों की रस्मों का ध्यान रखते हुए उसे करें और संभव हो तो दोनों परिवार आपस में बैठ कर इस बारे में पहले से ही बात कर लें।

हो सकता है आपकी और दूसरे परिवार की पसंद नापसंद में काफी अंतर हो, याआप दोनों को एक दुसरे की लायी हुई चीजें थोड़ी काम पसंद आएं, ऐसे में पैसों का बखान ना करें। प्यार से लाये हुए तोहफे और कपड़ों को स्वीकार करें। इस तरह रिश्तों में मिठास हमेशा बनी रहेगी।

उत्तराखंड से ताल्लुक रखने वाली तरूणा ने 2020 में यूट्यूब चैनल के ज़रिए अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद इंडिया टीवी के लिए आर्टिकल्स लिखे और नीलेश मिश्रा की वेबसाइट पर कहानियाँ प्रकाशित हुईं। वर्तमान में देश की अग्रणी महिला पत्रिका...