YouTube video

Gaming Scam: एक लड़का जो रातों रात वायरल हो गया। लेकिन अफसोस वायरल की वजह बहुत डराने वाली है। 96 लाख के कर्जे में डूबे ये हिमांशु की कहानी है जिसे ऐसा लगा ऑनलाइन गेमिंग का चस्का की सब कुछ खत्म हो गया। ये लड़का रो रहा है। मां-बाप ने बंद कर दी बात,। आज ऑनलाइन गेमिंग की लत को सबसे बुरी है। ऐसा इसलिए भी है, क्योंकि ये एक ऐसी लत है जिसमें लोग अपने मुनाफे के चक्कर में लोग लाखों-करोड़ों रुपये गंवा दे रहे हैं। और ऐसा ही हुआ एक यंग लडके के साथ ।और ये बात उसने खुद बताई और बहुत रोया। उसके पछतावे के आंसू निकल रहेहैँ। आज हर कोई इसकी कहानी सुना रहा है। इस युवा ने बताया कि कैसे इस लत की वजह से उसके ऊपर 96 लाख का कर्ज हो गया है। एक न्यूज चैनल के शो में हिमांशु नाम के लड़के ने अपनी गेमिंग की लत के बारे में जो बताया उसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे। JEE पास करने वाले हिमांशु ने रोते हुए बताया कि वो ऑनलाइन गेमिंग की ऐसी लत लगी कि उसने अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई के पैसे को ऑनलाइन जुए में गंवा दिया। इस लत की वजह से उसका परिवार उससे दूर हो गया। अब उसे पूछने वाला कोई नहीं हैं। हिमांशु ने बताया कि उसकी मां एक टीचर हैं और जब उन्हे ये पता चला तो बात करनी बंद करती। भाई भी बात नही करता ये उसने बोला मेरी हालत ऐसी हो गई है कि अगर मुझे आज सड़क पर कुछ हो जाए तो कोई मुझे देखने तक नहीं आएगा। हिमांशु अपनी ये कहानी को बताते हुए रो पड़ा था। हिमांशु ने बताया कि उसने इस ऑनलाइन गेमिंग के चक्कर में काफी फ्रॉड भी किए हैं और लोगों से पैसे भी लिए हैं। अब वो लोग पैसे मांग रहे हैं लेकिन मेरे पास उन्हें देने के लिए कुछ भी नहीं है। अपने इस हालात से परेशान होकर मैंने सुसाइड की कोशिश भी लेकिन उसमें भी सफल नहीं हो पाया। ये वीडियो काफी वायरल हो रही है। और अब तो लोग भी अवेयर हो चुके है। और यूजर्स लोगों को इस लत से दूर रहने की सलाह दे रहने हैं। देखिए वीडियो

ये भी देखें