Summary: लोकसभा में पास हुआ ऑनलाइन गेमिंग रेगुलेशन बिल 2025, ऑनलाइन सट्टेबाजी पर लगेगी रोक
लोकसभा ने बुधवार को ऑनलाइन गेमिंग विधेयक पास कर दिया है। इस नए कानून के तहत अब पैसों वाले ऑनलाइन गेम्स पर पूरी तरह रोक लगाई जाएगी।
Online Gaming Bill: पिछले कुछ समय से भारत में ऑनलाइन गेमिंग का क्रेज लगातार बढ़ रहा है, जिससे यूजर्स इसके आदी हो गए हैं और कई लोग इसमें पैसे भी खर्च कर रहे हैं। बढ़ते ऑनलाइन गेमिंग के मामलों को देखते हुए सरकार ने एक जरूरी कदम उठाया है। दरअसल, लोकसभा ने बुधवार को ऑनलाइन गेमिंग (प्रमोशन और रेगुलेशन) विधेयक पास कर दिया है। इस नए कानून के तहत अब पैसों वाले ऑनलाइन गेम्स पर पूरी तरह रोक लगाई जाएगी। नियम तोड़ने पर दोषियों को तीन साल तक जेल और 1 करोड़ रुपये तक जुर्माना हो सकता है। तो चलिए जानते हैं इस नए बिल के बारे में।
ऑनलाइन गेमिंग रेगुलेशन बिल के नियम तोड़ने पर जुर्माना
नए कानून के मुताबिक, अगर कोई व्यक्ति या कंपनी ऑनलाइन मनी गेमिंग सेवा देता है, तो यह गैरकानूनी होगा। इस स्थिति में उस पर तीन साल तक की जेल, 1 करोड़ रुपये तक का जुर्माना या दोनों हो सकते हैं। वहीं, अगर कोई इंसान इन गेम्स का एड करता है, तो उसे दो साल की सजा और/या 50 लाख रुपये तक का जुर्माना भुगतना पड़ सकता है। आपको बता दें, पिछले कुछ समय से कई सेलिब्रिटी ऑनलाइन गेमिंग प्रमोशन की वजह से चर्चा में हैं।
ऑनलाइन गेमिंग सेक्टर का बंटवारा

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि गेमिंग इंडस्ट्री को तीन मुख्य हिस्सों में बांटा जा सकता है। पहला है ई-स्पोर्ट्स, जिसमें खिलाड़ी कंप्यूटर या मोबाइल गेम्स में कंपटीशन करते हैं और यह समाज पर सकारात्मक असर डालता है। दूसरा है सोशल गेमिंग, जो मज़े और मनोरंजन के लिए खेला जाता है, जैसे दोस्तों या परिवार के साथ ऑनलाइन खेलना; इसका भी समाज पर कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ता। तीसरा और सबसे विवादित है मनी गेमिंग, जिसमें असली पैसे लगाकर गेम खेले जाते हैं और इसकी लत से लोग आर्थिक रूप से कमजोर होते हैं, परिवारों को नुकसान पहुंचता है और सोसाइटी पर नेगेटिव असर पड़ता है। इसी वजह से सरकार ने मनी गेमिंग पर रोक लगाने का निर्णय लिया है।
ऑनलाइन गेमिंग पर क्यों लगाया गया बैन?
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस कानून की वजह बताते हुए कहा कि सरकार ने यह कदम आम लोगों के हित को ध्यान में रखकर उठाया है। पैसों वाले गेम्स ने कई परिवारों को आर्थिक रूप से बर्बाद किया है। इसलिए सरकार ने बढ़ते मामलों को देखते हुए यह बड़ा फैसला लिया है ताकि इन पर नियंत्रण लगाया जा सके और किसी को आर्थिक नुकसान न हो।
ऑनलाइन मनी गेमिंग के नुकसान

ऑनलाइन मनी गेमिंग की लत से लोग धीरे-धीरे कर्ज़ में फंसते गए। कई घरों में पैसे की तंगी बढ़ गई और परिवारों में झगड़े होने लगे। कुछ घर तो बिखर गए। इसकी वजह से आत्महत्या के मामले भी बढ़े और समाज पर बहुत बुरा असर पड़ा। खासकर युवाओं पर इसका नेगेटिव असर ज्यादा देखा गया, क्योंकि वे अपना पैसा आसानी से गंवा बैठे। इन सभी समस्याओं को देखते हुए सरकार को ऑनलाइन मनी गेमिंग पर रोक लगानी पड़ी, ताकि लोगों की आर्थिक और मानसिक सुरक्षा बनी रहे।
