अगर आपका शॉपिंग बजट1500 रुपये रुपए है तो इसमें आप इस तरह के डिफरेंट स्टाइलिश लुक पा सकती हैं। इसके लिए विभिन्न ऑनलाइन शॉपिंग स्टाइल आदि से आप मिक्स एंड मैच कलेक्शन खरीद सकती हैं। जैसे आपने किसी साइट से पैंट ली तो कम बजट में दूसरी साइट में मैचिंग का टॉप ले लिया।

इस लुक के लिए आप डार्क ब्लू पैंट के साथ स्ट्रीप डिजाइन वाला टॉप और स्टोल ट्राई करें। टॉप- मैक्स फैशन 600 रुपये के करीब। स्टोल- बजरिया 500 रुपये के करीब

इस बजट में आप इस तरह की ब्लैक ड्रेस भी अपने वॉर्डरोब में शामिल कर सकते हैं। जैबॉन्ग.काम- कीमत 800 रुपये के करीबl

वर्किंग वुमन के लिए इस तरह की कुर्ती एक अच्छा ऑप्शन है, जिसे आप लेगिंग या पेंट के साथ पहन सकती हैं। बजरिया दुकान, कीमत- 1400 रुपये के करीबl

प्रिंट और प्लेटेड कुर्ती भी आप अपनी किसी पेंट के साथ ट्राई कर सकती हैं। फेब इंडिया- 900 रुपये के करीबl
ये भी पढ़ें
