शिल्पा को कई मौकों पर डिफरेंट अंदाज में साड़ी पहने हुए स्पॉट किया गया है। कई बार तो उनकी साड़ी की खूबसूरती से ज्यादा उसे वियर करने के तरीके की तारीफ होती है। शिल्पा की खासियत है कि वे साड़ी के साथ डिजाइनर ब्लॉउज कैरी करतीं हैं। तो चलिए जानते हैं शिल्पा की साड़ी पहनने के वो अंदाज जो सबसे ज्याद पसंद किए जाते हैं।

अन रेग्युलर साड़ी लुक
शिल्पा टीवी शो सुपरडांसर के सेट पर अक्सर साड़ी पहनकर पहुंचती हैं। हर ऐपीसोड में उनके साड़ी पहनने के तरीके को नोटिस किया जाता है। हाल के कुछ शोज में उन्होंने शिबोरी साड़ी पहनी। जिसे संजना बत्रा ने डिजाइन किया था। शिल्पा ने साड़ी के साथ लेदर ब्रालेट ब्लाउज कैरी किया था। इस साड़़ी को रेग्युलर लुक से डिफरेंट बनाने के लिए उन्होंने इसमें ब्राउन बेल्ड जोड़ दिया था। लुक को परफेक्ट बनाने के लिए शिल्पा ने Louboutins का सिल्वर कॉईन चोकर सेट पहना था।

कॉलर ब्लाउज साड़ी
शिल्पा जब भी खुले बालों में दिखाई देती हैं। वे साड़ी के साथ शर्ट स्टाइल ब्लाउज पहनती है। सोनम लूथरिया की डिजाइन की गई साड़ियों में उन्हें अक्सर शर्ट स्टाइल ब्लाउज के साथ देखा गया है। वे साड़ी के पल्ले की बॉर्डर को हाईलाइट करते हुए कैरी करती हैं। इसके साथ सिल्वर-गोल्डन ज्वैलरी और मैचिंग जूतियां जरूर होती हैं। जिससे उनका लुक काफी कुछ राजस्थानी लगता है। आप भी इस रॉयल लुक को कैरी कर सकती हैं।
मेटेलिक ब्लाउज साड़ी लुक
हाल ही में दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड में शिल्पा मेटेलिक ब्लाउज के साथ डिफरेंट तरीके से साड़ी को ड्रेप की हुई नजर आई थी। शिल्पा साड़ी के पल्ले को अक्सर बेल्ट की रूप में भी इस्तेमाल करती हैं। इसके साथ वे हॉफ शोल्डर ब्लाउज पहनती हैं। इस तरह की स्टाइल होने के कारण शिल्पा की कमर दिखाई नही देती लेकिन उनके शोल्डर का उभार उन्हें सेक्सी लुक देता है।

वन शोल्डर लुक साड़ी
शिल्पा के लिए यह सबसे कॉमन लुक है। जब वे साड़ी के पल्ले को अपने एक शोल्डर पर पूरी तरह से कैरी करती हैं और उनके ब्लॉउज का फर उसके उपर दिखाई देता है। इससे वन शोल्डर हाईलाइट होता है। शिल्पा साड़ी के पल्ले को अपने उल्टे हाथ पर रखती हैं। नोटिस करने वाली बात यह है कि वे कभी भी साड़ी से खुद को छिपाने की कोशिश नही करती बल्कि साड़ी पहनने का अंदाज कुछ ऐसा है कि वह ज्यादा सेक्सी और फिट नजर आती हैं।

ये भी पढ़ें-
फैशन दिवा सोनम कपूर का नया अल्टीमेट डैनिम पेंट साड़ी लुक
