बदलते दौर में फैशन का ट्रैंड कुछ इस कदर बदल रहा है कि इसे समझ पाना अब मुशकिल होता जा रहा है। साल 2019 में अजीब-गरीब ट्रेंड ने जगह ली है और इन दिनों एक बेहद अजीब जींस फैशन ट्रेंड में शामिल हो गई है।
सोशल मीडिया पर एक ऐसी जींस वायरल हो रही है, जिसे देख आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे। जी हां, अभी तक आपने देखी थी, रफ जींस, एंकल लेंथ जींस, वाइड जींस, स्किन फिट जींस व आदी। लेकिन इन बार बिल्कुल अलग फैशन की जींस मार्केट में आई है। जिसे पहनने का स्टाइल और लुक बेहद अलग है।
अभी तक देखा गया था कि लोग गलती से पैंट या टी शर्ट उलटी पहन लेते थे, लेकिन अब ये फैशन बन गया है। यकिन नहीं होता? तो यह फोटो देख लीजिए-

अब से अगर आप अपने आस-पास किसी को उलटी जींस में देखें, तो समझ जाएं ये साल 2019 का लेटेस्ट ट्रेंड है।

बता दें, Boohoo ब्रैंड की यह जींस 22 यूरो (1,782 रुपये) में बिक रही है, जो सेल में 16 यूरो (1,336 रुपये) में अवेलेबल है।

हालांकि यह पहली बार नहीं जब ऐसा अजीब फैशन देखने को मिला हो। इन दिनों आए दिन फैशन के नाम पर अजीबो गरीब चीजें देखने को मिल रही हैं। हालांकि लोगों को यूनिक बनने में ऐसा फैशन खूब मदद करता है।
कपड़ों के अलावा लोग अपने बालों पर भी कई तरह के एक्सपेरिमेंट करते देखे गए हैं। साथ ही वह देखते-देखते ट्रेंडी लुक में भी शुमार हुए हैं।
यह भी पढ़िए-
अगर हेयर कलर करवाने की सोच रही हैं, तो यह बेस्ट टिप्स अपनाएं
