ऑफिस और बिज़नेस में लगातार प्रयास करने के बाद भी अगर सफलता नहीं मिल रही हो तो मन में नकारात्मक विचार हावी होने लगते हैं। ये विचार इतने ज्यादा हावी हो जाते हैं कि आत्मविश्वास भी कम होने लगता है। सेल्फ-कॉन्फिडेंस की कमी के चलते प्रदर्शन प्रभावित होने लगता है। आत्म-विश्वास को बढ़ाने के लिए वास्तुशास्त्र में कुछ नियम बताए गए हैं जो जीवन में सकारात्मक प्रभाव लाते हैं। जानते हैं इनके बारे में।
- किसी व्यक्ति के अंदर कॉन्फिडेंस की कमी है जिसके कारण उसे असफलता मिलती है तो इसके लिए व्यक्ति को घर में पीतल का शेर रखना चाहिए।
- घर में शेर को उत्तर पूर्व दिशा में रखना लाभदायक होता है। इस दिशा मे शेर रखने से फैमिली के हर सदस्य पर इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। पीतल का शेर रखने से पर्सनालिटी में पॉजिटिव बदलाव आने लगता है।
- शेर रखते वक्त ध्यान रखें कि शेर का मुंह भवन के केंद्र में होना चाहिए तभी लाभ होगा।
- पीतल का शेर घर में होने से कॉन्फिडेंस धीरे-धीरे बढ़ने लगता हैं। इसके साथ ही आपके अंदर कई सारे सकारात्मक बदलाव भी आएँगे।
- घर के जिस कमरे में ज्यादा समय बिताते हो वहां पर धातु का कछुआ रखें।
अन्य उपाय
- सुबह उठते ही भगवान सूर्य को नमन करें। उन्हें जल अर्पित करें। ऐसा करने से आत्मविश्वास बढ़ता है।
- जब भी भोजन करें तो हमेशा ध्यान रखें कि आपका मुख पूर्व दिशा में हो।
- घर में खिड़कियों को सुबह और शाम के समय अवश्य खुला रखें। ऐसा करने से घर से नकारात्मक ऊर्जा बाहर चली जाती है। बच्चे जिस स्थान में बैठकर पढ़ाई करते हैं उस स्थान पर पीछे की ओर दीवार पर पर्वत का फोटो लगाएं।
ये भी पढ़ें-
तीन स्टिक वाला बैम्बू ट्री घर में लाएगा खुशियां, तो क्या होगा 5, 8 या 9 स्टिक वाले बैम्बू ट्री से???
क्यों और कहां रखें लाफिंग बुद्धा?
आप हमें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।
