चॉकलेट के शौकीनों के लिए अलग-अलग तरह के सेन्टर फिल्ड बिस्किट्स बाजार में उपलब्ध हैं। इन बिस्किट में ऐसी क्या खास बात है कि बच्चे तो बच्चे, बड़े भी इनके दीवाने हो गए हैं। यही जानने के लिए गृहलक्ष्मी 100% रीडर्स चॉइस सील में हमने अपने मानकों पर गोल्डन आर्क, ब्रिटानिया प्योर मैजिक और सनफीस्ट डार्क फैंटेसी बिस्किट्स के रिव्यू करवाए जिसमें हमें मिले ऐसे परिणाम
 
 
गोल्डन आर्क :

 

 
इस बिस्किट का चॉकलेट क्रंची स्वाद बेहद टेस्टी है। गोल्डेन आर्क बिस्किट चॉकलेट के अलावा स्ट्रॉबेरी, एप्पल, ब्लूबेरी स्वाद में भी उपलब्ध है।
 
 
ब्रिटानिया प्योर मैजिक चॉकोलश :

 

 
प्योर मैजिक चॉकोलश बिस्किट में चॉकलेट के गुण के साथ-साथ क्रिस्पी और फटाफट मुंह में घुल जाने की खासियत है। 
 
 सनफीस्ट डार्क फैंटेसी चॉको फिल्स :

 

इस बिस्किट में मौजूद चॉकलेट की जबरदस्त फैंटेसी आपकी जुबान पर छा जाएगी। इसमें वनीला क्रीम, चॉकलेट क्रीम का फ्लेवर बाजार में मौजूद है।