अमूल:-
फेश और नेचुरल फ्लेवर के साथ अमूल छाछ फ्लेवर, टेस्ट और फ्रेशनेस के हर मानक पर खरा उतरता है। इससे आप फिट रहकर खाने का टेस्ट बढ़ा सकते हैं।
मदर डेयरी:-
बेहतरीन खुशबू, ब्लेंड किया हुआ, गाढ़ा, नेचुरल कलर और नेचुरल फ्लेवर के साथ मदर डेयरी छाछ आपको तरोताज़ा रखती है।
परम :-
फ्रेशनेस और टेस्ट के लिहाज से परम छाछ बढ़िया है। इसके अलावा इसका उपयोग खमीर बनाने के लिए, उत्पादों को मुलायम बनाए रखने के लिए भी किया जाता है, जैसे कि ब्रेड, पैन केक आदि।
आनंदा:-
आनंदा छाछ बहुत कम फैट वाला बहुत टेस्टी पेय है। पोटेशियम, विटामिन बी12, कैल्शियम, राइबोफ्लेविन से भरपूर यह फॉस्फोरस का अच्छा स्रोत है।
नमस्ते इंडिया:-

गाय और भैंस के दूध से बना नमस्ते इंडिया छाछ में आपको मिलेगा घर जैसा फ्लेवर। हल्का, ताज़ा और प्राकृतिक टेस्ट है। फ्रेशनेस में भी नमस्ते इडिया अच्छा है।
रिलायंस:-
सभी पोषक तत्वों से भरपूर रिलायंस छाछ भी बाकी छाछ की तरह ही है। लेकिन अगर फ्रेशनेस और टेस्ट की बात करें तो ये दूसरों के मुकाबले फीका है।
क्या है गृहलक्ष्मी 100 पर्सेंट रीडर्स चॉइस सील
किसी प्रोडक्ट की रिव्यू और रेटिंग जो हमारे रीडर्स ने हमारे रीडर्स के लिए ही की है। रिसर्च पर आधारित एक खास तरीके से प्रोडक्ट को प्रयोग कर की गई रेटिंग में विशेष मानकों पर हमारे पाठकों की राय।
पाठकों की पसंद:-
मुझे प्रोडक्ट नंबर 3 (अमूल) वाली छाछ ज्यादा अच्छी लगी क्योंकि ये गाढ़ी, फ्रेश और कीमत के लिहाज से भी सही थी।
ये भी पढ़ें:-
