ला अमेरिकाना कुकीज़ के सामान बेहतरीन गुणवत्‍ता युक्‍त होते हैं और ये पूरी तरह से शाकाहारी हैं, इसलिए इसे सभी समुदाय के लोग बेझिझक खा सकते हैं। इन उपहारों को भारतीय परिवारों और शादियों के मौसम में होने वाली मांग को ध्‍यान में रखकर बनाया गया है।

एक वक्त था जब शादी के मौसम में उपहार देने के कुछ गिने चुने ही विकल्प हुआ करते थे।  लोग उपहार के रूप में मिठाई, लड्डू और सूखे मेवे ही देते थे। ला अमेरिकाना गोरमेट अपने उपभोक्‍ताओं को उपहार देने के लिए हमेशा नये विकल्‍प प्रदान करता है। और इस बार आपको इस गिफ्ट हैंपर में मिलेंगे कुरकरी कुकीज़ जो बहुत ही स्वादिष्ट,क्रिस्पी और अच्‍छी गुणवत्‍ता वाली सामग्री से बनी है।इस बात की जानकारी दी बॉन न्यूट्रीएंट्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक श्री अमरिंदर सिंह ने।

परंपरागत मिठाई और खाने की दूसरी जीजों की तुलना में यह बेहतरीन विकल्‍प है, क्‍योंकि इसे आसानी से कहीं भी ले जाया जा सकता है और लंबे समय तक इसे रखा भी जा सकता है। इसमें प्रयोग की जाने वाली सामग्री पर विशेष जोर दिया गया है साथ ही इसमें अच्‍छी गुणवत्‍ता वाले सूखे मेवे, आटे और दूसरी सामग्रियों का प्रयोग ला अमेरिकाना द्वारा किया गया है।

आपको बता दें कि ला अमेरिकाना गोरमेट एफएमसीजी फूड के बॉन ग्रुप ऑफ इंडस्‍ट्रीज द्वारा निर्मित खाद्य उत्पादों की प्रीमियम रेंज है, जिसमें ब्रेड, कुकीज, बिस्किट,  केक और रस्क जैसे उत्पादों की विस्तृत श्रृंखला है। इन उत्पादों को तीन प्रमुख महाद्वीपों के लगभग 55 देशों में निर्यात किया जा रहा है।

 ये भी पढ़ें-

चिंग्स के इस गिफ्ट हैंपर को देखकर आप भी कहेंगे आई लव देसी चाइनीज़

बाज़ार में आए इन प्रोडक्ट्स पर एक नज़र

कौन सा छाछ है कितना कूल…देखें ये रिव्यूज़