सर्व- 2,तैयारी में समय- 10 मिनट,बनने में समय20 मिनट

सामग्री-

  • 20 ग्राम बादाम के दाने,
  • 1 कप फूलगोभी,
  • 1 चम्मच मक्खन,
  • 3 कप पानी,
  • 1/2 कप दूध,
  • बारीक बादाम 3-4,
  • स्वादानुसार नमक,
  • काली मिर्च,

विधि-

1- सबसे पहले बादाम को भिगो कर रात भर रखें और फिर पीस लें

2- अब 1/2 कप दूध डालकर,फूलगोभी को 3 कप पानी डालकर बाॅयल करेंगे और मिक्सी में पीस लें। अब बादाम वाला घोल इसी में मिला दें,

3- अब इसमें नमक, काली मिर्च डाल देंगे। इसके बाद महीन बादाम काटकर उपर से गार्निश करें।

 
और भी सूप की रेसिपीज़ पढ़ें-