
इतना नहीं, बिग बॉस के घर में कई बार घरवाले दोस्त बनें, कपल बनें, भाई बहन बनें, लेकिन शिल्पा शिंदे की वजह से मां और बच्चों का रिश्ता बना। शिल्पा को दूसरे घरवालों ने भी मां का दर्जा दिया था। हर रोज़ घंटों कर उन्होंने लोगों को खाना बना कर दिया।शिल्पा शिंदे ने दूसरे घरवालों की तरह ग्रुप बनाकर गेम नहीं खेला, उन्होंने अकेले अपने दम तक शो में फिनाले तक का सफर तय किया।

सीज़न के शुरूआत में जिस तरह से शिल्पा ने विकास को अपना गुस्सा दिखाया उसे देखकर दर्शकों ने भी ये समझा कि विकास गुप्ता की वजह से टीवी इंडस्ट्री से आउट हुई शिल्पा शिंदे दिल से कितनी परेशान थी। फिर शिल्पा ने खेल को बढ़ाते हुए विकास से दोस्ती भी कर ली।

शिल्पा ने खेल में हमेशा अपनी सीमा बनाकर रखी और मुश्किल परिस्थितियों में भी इस सीमा का उलंघन नहीं किया।
