मैजिक रीटच रुट कंसीलर स्प्रे बालों को आसनी से सेट करने का एक नया प्रोडक्ट है। इसमें आपको केवल स्प्रे को लगाना है और 3 सेकंड में आपको इसका असर दिखने लगेगा। बाहर निकलने से पहले कुछ मिनट इस कलर को अपने बालों में सेट होने दें। इसका पिनपॉइंट माइक्रो डिफ्यूजर सीधा आपके ग्रे बालों पर काम करते हैं और आपके बालों में अच्छी तरह ब्लेंड भी हो जाते हैं। इस उत्पाद का आप 25 बार इस्तेमाल कर सकते हैं और यह शैम्पू से धोने पर एक ही बार में हट जाता है। आपको इसे बालों की जड़ों से ऊपर तक लगाना है जहाँ तक आपको ज़रूरत हो।
ये भी पढ़ें-
लोट्स मेक-अप ने पेश किया इकोस्टेज्ड स्पॉट-कवर ऑल इन वन मेकअप स्टिक
आप हमें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।
