राशिफल के प्रति सभी की जिज्ञासा होती है। माना जाता है कि राशिफल द्वारा आप जीवन की कुछ ऐसी घटनाओं का पूर्वानुमान लगा सकते हैं जो भविष्य में होने वाली हैं। साथ ही इसके द्वारा आप अपने प्यार, व्यापार, कारोबार और स्वास्थ्य आदि के बारे में भी जान सकते हैं। साल 2018 का यह पहला महीना किसी राशि के लिए अच्छा तो किसी को परेशान भी कर सकता है। ज्योतिषानुसार भविष्य जानने का सबसे सटीक तरीका राशिफल होता है। तो जानिए राशियों पर आधारित मार्च महीने का अपना राशिफल –

मेष – ये पूरा मास रुपयों-पैसों की आवक वाला रहेगा। आप काम के साथ परिवार वालों पर भी पूरा-पूरा ध्यान देंगे। मन में अच्छे विचार उत्पन्न होंगे। अपने पैसों का निवेश बीमा या किसी अन्य पॉलिसी में कर सकते हैं। युवा वर्ग उच्च शिक्षा प्राप्त करने या कैरियर को लेकर कुछ कदम उठा सकते हैं। पढ़ाई कर रहे जातक अपना बेहतर देने की कोशिश करेंगे। स्वास्थ्य का ध्यान रखें।

वृषभ – इस मास सरकारी नौकरी से जुड़े फायदा मिलेगा। बोनस या वेतन लोगों को वद्धि की संभावना है। यह समय मिलकर काम करने तथा बातचीत और लेन-देन के लिए बेहतर साबित होगा। कुछ लोग आपको चुनौती दे सकते हैं और आप अपनी प्रतिभा, ऊर्जा व संसाधन से उनकी चुनौती स्वीकार कर लेंगे। आपको अपने हितो पर भी ध्यान दना चाहिए। परिवार में तनाव रह सकता है।

मिथुन – इस मास आप नजरदोष के शिकार हो सकते हैं। आपके व परिवार वालों के स्वास्थ्य का पाया कमजोर रह सकता है। घर में कोई नया मेहमान आएगा। अपने जीवनसाथी से आप अधिक सहयोग की आशा न करें। कहीं विवाहोत्सव में शिरकत करेंगे। पुराने परिचितों से भेंट-मुलाकात होगी। विद्यार्थी अपनी पढ़ाई या होमवर्क पूरा करन म व्यस्त रहेंगे। परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करेंगे।

कर्क – इस मास आप आराम ज्यादा, काम कम करेंगे। अपने पैतृक गांव जा सकते हैं। कुछ नई गतिविधियां होंगी। आप स्वयं को परेशानियों और अड़चनों से घिरा पाएंगे। इससे मन उदास हो सकता है। कुछ निश्चित मामलों का निपटारा शीघ्रता से कर लें, अन्यथा चिन्ता की स्थिति आ सकती है। आप शान्ति और धय स अपना काम करन की कोशिश करेंगे।

सिंह – इस मास पुरानी चिंताएं पुन: उभरकर सामने आएंगी। समस्याओं से निपटने के लिए ठोस व कठोर निर्णय लेना होगा। धन प्राप्ति की दिशा में कदम उठाएंगे। पड़ोसियों, रिश्तेदारों और परिवार के लोगों से मधुर संबंध बनेंगे। आप लोगों को खुश रखने में विश्वास करते हैं और प्रकृति तथा मानवता दोनों आपके लिए महत्वपूर्ण रहेंगे। आप एक ईमानदार व्यक्ति साबित होंगे।
अन्य 5 राशियों का राशिफल जानने के लिए यहां क्लिक करें या फिर अगले पेज जाएं ..

कन्या – आपका यह मास अति व्यस्तता भरा रहेगा। व्यस्तता के चलते अस्त-व्यस्त हो जाएंगे, फिर भी जरूरी काम को पूरा करने का टारगेट आप पूरा कर लेंगे। आपकी तीव्र बुद्धि से आपके बॉस आपसे प्रसन्न रहेंगे। आप किराएदारों से पैसा वसूलेंगे। काम में उन्नति होगी और इसके भरपूर अवसर आपको प्राप्त होंगे। जीवनसाथी के स्वास्थ्य को लेकर चिंता रहेगी। मन में शंकाएं व्याप्त रहेगी।

तुला- इस मास आप शादी-समारोह, उत्सव में शामिल हो सकते हैं। जहां पर आप परेशानी का अनुभव करेंगे। किसी भी दस्तावेज पर हस्ताक्षर करने से पहले किसी अनुभवी से सलाह ले लें। संतोष, शान्ति, सद्भाव ये सब आपके पास रहेंगे, जिससे कार्य करने में कोई बाधा नहीं आएगी। आपके काम में आपकी बुद्धिमत्ता की झलक दिखाई देगी। आर्थिक मजबूती आएगी।

वृश्चिक- इस मास आप पहले से अधिक अधिकार सम्पन्न होंगे। लोगों के साथ संवाद भी कायम करेंगे। अगर आप कहीं यात्रा पर जा रहे हैं तो आपको कष्ट होगा। आप अपने बच्चों व परिवार की देखभाल पर ध्यान दें, इसे हंसीमजाक में ना उड़ाएं, क्योंकि यही आपकी असली पूंजी, ताकत है। विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई पूरी करने, ज्ञान प्राप्त करने का पूरा समय मिलेगा।

धनु- यह मास मिश्रित फलों को देने वाला रहेगा। मास के आरंभ में आप अपना काम बड़े ही आराम से करेंगे। मनोरंजन व हंसी-मजाक में समय व्यतीत होगा। तमाम सुनहरे मौके आपको मिलेंगे। भाग्य का सितारा चमकेगा। आप कहीं रेस्तरां, होटल, विवाह उत्सव में जा सकते है। मासांत में आप परिवार वालों की मांग पूरी करते-करते थक जाएंगे। अपने पैसों का दुरूपयोग होने से रोके।

मकर- इस मास कैरियर के मामले में आप पहले से ज्यादा संजीदा हो जाएंगे। आप अपने वाहन का संजीदगी से ध्यान रखेंगे। यह समय अपनों की मदद का रहेगा। आपके जीवन में भौतिक और भावनात्मक रूप से भारी बदलाव आ सकता है घरेलू और पारिवारिक जीवन में आया बदलाव नई उम्मीदें तथा लम्बे समय तक के लिए स्थायित्व लेकर आएगा।

कुम्भ- इस मास आप कुछ विशेष कार्य करेंगे। अपने बच्चों से संबंधित कार्यों को सम्पन्न करेंगे। चाहे वह सगाई, विवाह या पढ़ाई से संबंधित कार्य ही क्यों न हो। आप आस-पास की यात्रा पर जा सकते हैं। आपको भावनात्मक रूप से कोई ठेस पहुंचाएगा, जिससे उबर पाना मुश्किल होगा। व्यापार में सामान्य तरक्की होगी। कुछ नया प्रयोग भी कर सकते हैं।

मीन- इस मास आपका समय व्यर्थ के कामों में व्यतीत होगा। ये समय आप करना कुछ और चाहेंगे, किंतु आप कर कुछ पाएंगे नहीं, क्योंकि आपके आस-पास कुछ ऐसे लोग इकट्ठे होंगे, जो कि आपको काम करने नहीं देंगे। फिर भी वाद-विवाद में जीत आपकी ही होगी। संतान की तरफ से आपको खुशी मिलेगी। जीवनसाथी से कुछ शिकायत रह सकती है।
ये भी पढ़ें –
जानिए तुलसी से वास्तु दोष दूर करने के उपाय
आपकी हथेली में कहीं विदेश यात्रा का योग तो नहीं
कैसे लायें जीवन में आनंद और सौभाग्य
