फैशन स्प्रिंग समर ट्रेंड 17 में इन रहने वाला है। एमेजॉन इंडिया फैशन वीक में कई डिजाइनर्स ने समर फैशन फॉरकास्ट करते हुए अपने कलेक्शन रैंप पर उतारें।समय के साथ फैशन भी बदलता रहता है। ऐसा ही कुछ बदलाव दिखा एमेजॉन इंडिया फैशन वीक विद् मैबलिन न्यूयॉर्क स्प्रिंग समर 2016 में, जहां रैंप पर मॉडल फैशन का जलवा बिखेरते नजर आईं।

इस फैशन वीक में जे जे वलाया, रीना ढाका, आशिमा-लीना, अनीता डोंगरा, प्रिया कटारिया पुरी, समंत चौहान, गौरव जय गुप्ता, दिव्या मेहता, करिश्मा शाहनी, सुलक्षना मोंगा, कविता भारती, अनीता अरोड़ा, योगेश चौधरी,, अनुपमा दयाल और गौरी नैनिका जैसे कई डिजाइनर्स ने हिस्सा लेने के साथ अपने डिफरेंट कलेक्शन पेश किये।

फ्यूजन फैशन

वर्ष 2017 के स्प्रिंग समर फैशन को देखते हुए डिजाइनर्स ने फ्यूजन और इंडो वैस्टर्न फैशन में काफी कुछ इनोवेटिव किया हैं।इंडियन और वेस्टर्न के अनोखे तालमेल में स्कर्ट के साथ बैलवेट जैकेट, स्कर्ट-क्रॉप टॉप, जंप सूट के साथ लॉग फ्रंट ओपन कुर्ता, अपर टॉप और स्कर्ट स्टाइल कंबाइन पार्टी गाउन और अनारकली स्टाइल फ्रॉक आदि डिफरेंट स्टाइल में देखने को मिले। 
 

इसके अलावा कुछ जैकेट और पैंट जैसी वेस्टर्न ड्रेसेज में इंडियन प्रिंट इन्हें फ्यूजन लुक देते दिखे। 

 
 
 

 ये भी पढ़ें

विंटर फैशन ट्रेंड 16-17

स्टाइलिश जैकेट एंड लॉन्ग कोट

डिफरेंट लुक्स फॉर ब्राइड्स

आप हमें फेसबुकट्विटरगूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकती हैं।